उपस्थित नहीं होने पर कार्रवाई होगी
मुरैना 19मार्च 08/ सहायक संचालक उद्यानिकी के अनुसार शासकीय नवीन रोपणी गैपरा - पहाडगढ़ पर कार्यरत श्री मांगी लाल माली गत 8 नवम्बर 07 से बिना किसी पूर्व सूचना और स्वीकृति के लगातार अनुपस्थित है । श्री मांगी लाल माली को पन्द्रह दिवस के भीतर अपने कार्य पर उपस्थित होने का नोटिस दिया गया है । उपस्थित नहीं होने की स्थिति में श्री माली के विरूध्द सिविल सेवा अधिनियम 1966 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जावेगी ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें