8 अपराधियों की गिरफ्तारी पर 10-10 हजार रूपये का इनाम घोषित
ग्वालियर 18 मार्च 08 । चंबल रेंज के पुलिस उपमहानिरीखक श्री डी सी सागर ने 8 अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये 10-10 हजार रूपये का इनाम घोषित किया है।
जिन आठ अपराधियों की गिरफ्तारी पर इनाम घोषित किया है उनमें अपराधी ल्होरे पुत्र गोपी गूजर, बंगाली पुत्र गोपी गूजर, राजेन्द्र पुत्र गोपी गूजर तीनों अपराधी मलूखेड़ा थाना दिमनी जिला मुरैना निवासी है । इसी प्रकार अपराधी रामपाल सिंह पुत्र रामसिंह गूजर, निर्भर पुत्र चंदन सिंह गुजर निवासी बद्दूपुरा थाना डांगबसई जिला धौलपुर राजस्थान , आशा सिंह पुत्र गणेशा गुजर, रामदीन सिंह पुत्र गणेशा गूजर निवासी डेहरा थाना डांगबसई जिला धौलपुर राजस्थान तथा बीरू उर्फ बीरबल पुत्र नत्थी लाल जाटव निवासी दीपेका थाना जौरा जिला मुरैना के विरूध्द विभिन्न थानों में प्रकरण पंजीबध्द हैं ।
पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री सागर ने जारी आदेश में कहा है कि जो भी व्यक्ति इन अपराधियों को बंदी बनाने या बंदी बनाने का विरोध किये जाने पर विधि संगत आवश्यक शक्तियों का प्रयोग करके बंदी बनायेगा या बंदी बनवाने के लिये सही सूचना देगा उस व्यक्ति को पुस्कार प्रदान किया जायेगा । श्री सागर ने बताया कि अपराधियों पर इससे पूर्व घोषित इनाम निरस्त किये गये हैं । पुरस्कार वितरण के संबंध में पुलिस उपमहानिरीक्षक चंबल रेंज का निर्णय अंतिम रहेगा ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें