नवीन राशनकार्डो पर ही होगा खाद्यान्न और कैरोसिन का वितरण
मुरैना 13 अप्रेल07- इस माह से नवीन राशनकार्डो पर ही खाद्यान्न एवं कैरोसिन का वितरण किया जायेगा । जिला आपूर्ति अधिकारी श्री आशकृत तिवारी के अनुसार खाद्य शाखा से खाद्यान्न एवं कैरोसिन का नवीन आवंटन जारी कर दिया गया है । जिले के ए.पी.एल. वी.पी.एल एंव अन्त्योदय राशनकार्डो के कुल लक्ष्य के विरूद्व नवीन तैयार राशनकार्डो की नगर पालिका और जनपद पंचायत कार्यालयों से प्राप्त जानकारी के आधार पर जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अस्थाई रूप से आवंटन जारी किया गया है । अन्य नवीन राशनकार्डो की जानकारी प्राप्त होने पर खाद्यान्न और कैरोसिन का पृथक से आवंटन जारी किया जायेगा । कैरोसिन आवंटन जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लिए नवीन राशनकार्डो पर 4 लीटर प्रति राशनकार्ड के मान से जारी किया गया है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें