एसजीएसवाई के तहत मध्य प्रदेश की 7 डीआरडीए को वित्तीय सहायता
ग्रामीण विकास मंत्रालय ने स्वर्ण जयंती ग्रामीण स्वरोजगार योजना (एसजीएसवाई) के तहत मध्य प्रदेश की 7 ग्रामीण जिला विकास एजेंसियों (डीआरडीए) को वर्ष 2006-07 के दौरान दूसरी किस्त के रूप में 1.56 लाख रुपए जारी किए हैं।
धनराशि एसजीएसवाई के दिशा-निर्देशों के अनुसार मंजूर कार्यक्रमों पर खर्च की जाएगी। केन्द्र और राज्य 75 तथा 25 के अनुपात में खर्च वहन करेंगे।
राज्य सरकार केन्द्र सरकार का हिस्सा जारी होने के एक माह के अंदर अपना हिस्सा जारी कर देगी।
राज्य सरकारें, तथा जिला ग्रामीण विकास एजेंसियां और जिला परिषदें यह भी सुनिश्चित करेंगी कि मौजूदा वर्ष के दौरान राज्य तथा जिला स्तर की निगरानी और सतर्कता समिति की बैठकों की रिपोर्ट केन्द्र को भेज दी गई है अन्यथा अगले वर्ष के दौरान जारी की जाने वाली पहली किस्त रोक दी जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें