मुरैना 09 अक्टूबर , ग्वालियर टाइम्स । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त दो व्यय प्रेक्षक श्री रवीन्द्र कुमार
और श्री अंकुर यादव आज मुरैना आये। श्री रवीन्द्र कुमार को जौरा, सुमावली
और मुरैना विधानसभा का व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया है। श्री अंकुर यादव को
दिमनी और अंबाह विधानसभा का व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया है। दोंनो व्यय
प्रेक्षक वनविभाग के विश्राम गृह देवरी में रूके।
जौरा,
सुमावली और मुरैना विधानसभा क्षेत्र के व्यय प्रेक्षक श्री रवीन्द्र कुमार
का मोबाइल नम्बर 8770230926 है। इनके लाइजनिंग ऑफीसर जनसम्पर्क अधिकारी नगर
निगम श्री रहीम चौहान रहेंगे। इनका मोबाइल नम्बर 7987599423 है। इसी
प्रकार दिमनी और अंबाह विधानसभा क्षेत्र के व्यय प्रेक्षक श्री अंकुर यादव
का मोबाइल नम्बर 8770257205 है। इनकी मेल आईडी
expenditureraviobservar/gmail.com है। इनके लाइजनिंग ऑफीसर जल संसाधन
विभाग सबलगढ़ के कार्यपालन यंत्री श्री विनोद कुमार श्रीवास्तव रहेंगे।
इनका मोबाइल नम्बर 7000826450 है। दोनों प्रेक्षकों की ई-मेल आइडी यह
expenditureraviobservar/gmail.com है।
प्रेक्षक द्वय ने आमजन से
अपील की है कि व्यय संबंधी जानकारी जो भी व्यक्ति अथवा राजनैतिक दलों
द्वारा कहीं पर भी पैसा, शराब, कपड़े तथा अन्य अनैतिक सामग्री का वितरण
होता है तो ऐसी सूचना तत्काल प्रेक्षकों के मोबइल नम्बर एवं ई-मेल आईडी पर
दे सकते है। जो भी व्यक्ति प्रेक्षकों से मिलना चाहते है, वे सायं 5 से 6
बजे तक देवरी रेस्ट हाउस पर मिल सकते है
नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की आज अंतिम तारीख आज 17 उम्मीदावरों ने नाम
निर्देशन पत्र दाखिल किये
-
संजय गुप्ता मांडिल, ब्यूरो मुरैना/
नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के पांचवे दिन यानी 15 अक्टूबर को 17
उम्मीदवारों द्वारा अपनी नाम जद्दगी का पर्चा दाखिल क...
4 वर्ष पहले
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें