जिले की 5 विधानसभा सीटों पर हो रहे विधानसभा उप निर्वाचन में 18-19 आयु के 27 हजार 712 नवीन मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 7 हजार 690 जौरा, सुमावली में 5 हजार 221, मुरैना में 4 हजार 705, दिमनी में 5 हजार 93 और अंबाह विधानसभा क्षेत्र में 5 हजार 3 नवीन मतदाता है।
नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की आज अंतिम तारीख आज 17 उम्मीदावरों ने नाम
निर्देशन पत्र दाखिल किये
-
संजय गुप्ता मांडिल, ब्यूरो मुरैना/
नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के पांचवे दिन यानी 15 अक्टूबर को 17
उम्मीदवारों द्वारा अपनी नाम जद्दगी का पर्चा दाखिल क...
4 वर्ष पहले
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें