भारतीय जनता पार्टी ने अपने म . प्र. विधानसभा उपचुनावों के लिये सभी 28 उम्मीदवारों की इकजाई सूची जारी कर दी है । जारी सूची संलग्न है , चंबल ग्वालियर में सूबेदार सिंह सिकरवार रजौधा को जौरा से , रघुराज कंसाना को मुरैना से , ऐदल सिंह कंसाना को सुमावली से , गिर्राज डंडोतिया को दिमनी से, कमलेश जाटव को अम्बाह से ओ पी एस भदौरिया को मेहगांव से , प्रद्युम्न सिंह तोमर को ग्वालियर से मुन्नालाल गोयल को ग्वालियर पूर्व से, डबरा से इमरती देवी सुमन , भांडेर से श्रीमती रक्षा सिरौनिया आदि को प्रत्याशी घोषित किया गया है । बकाया सभी नाम सूची में देंखें ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें