शनिवार, 11 फ़रवरी 2017

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत जिला मुरैना हेतु ग्राम वार अतिरिक्त लक्ष्य

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत जिला मुरैना हेतु ग्राम वार अतिरिक्त लक्ष्य

-
मुरैना | 11-फरवरी-2017

 
 
    विकास आयुक्त एवं अपर मुख्य सचिव म.प्र. शासन श्री आर.एस. जुलानिया, गर्क्तिं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग विभाग के 6.02.2017 द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत जिला मुरैना हेतु ग्राम वार अतिरिक्त लक्ष्य 13269 पंचायत दर्पण वेबसाइट पर जारी किये गये हैं। लक्ष्य प्राप्ति के लिए निम्न तालिका अनुसार समयसीमा में कार्यवाही समस्त जनपद पंचायतों द्वारा किया जाना सुनिश्चित किया जावे।
क्र. गतिविधियाँ समय-सीमा
1 स्थल निरीक्षण कर हितग्राहियों की पात्रता का भौतिक सत्यापन करना। 17 फरवरी, 2017 के पूर्व
2 ग्राम सभा आयोजित कर पात्र चयनित हितग्राहियों के नाम पढ़े जाना और उन पर आपत्ति आमंत्रित करना। आपत्ति आने की दशा में निराकरण ग्राम सभा के दिन ही पुनः स्थल निरीक्षण कर करना। 18-20 फरवरी, 2017 के मध्य
3 ग्रामसभा में प्राप्त आपत्तियों के निराकरण के उपरांत चयनित पात्र हितग्राहियों की सूची ग्राम पंचायत पर प्रदर्शित करना। 21 फरवरी 2017
4 मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत द्वारा रेडम चेक कर हितग्राही चयन का पुनः सत्यापन कराना। 25 फरवरी 2017
5 प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चयनित पात्र हितग्राहियों के नाम (पूर्व में जारी/स्वीकृत सहित) ग्राम पंचायत भवन की सहज दृश्य दीवार पर आइल पेंट से लिखे जावे। जिन ग्राम पंचायतों में भवन नहीं है, उनमें ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित किसी शासकीय भवन की सहज दृश्य दीवार पर हितग्राहियों के नाम आइल पेंट से लिखे जावें। दिनांक 28 फरवरी, 2017 के पूर्व
6 चयनित पात्र हितग्राहियों के आधार कार्ड, महात्मा गांधी नरेगा जॉब कार्ड एवं बैंक अकाउण्ट क्रमांक प्राप्त करना तथा हितग्राही के वर्तमान आवास एवं नवीन आवास निर्माण हेतु चयनित स्थल के पृथक-पृथक फोटो लेना। 22 फरवरी से 10 मार्च, 2017 तक
7 हितग्राहियों के पंजीयन से लेकर स्वीकृति की कार्रवाई को पूर्ण करना। स्पष्ट किया जाता है कि पंजीयन एवं स्वीकृति के लिए जानकारी जैसे-जैसे संकलित होती जाए आगामी कार्रवाई प्रारंभ की जावे। 22 फरवरी से 15 मार्च, 2017 तक

कोई टिप्पणी नहीं :