शनिवार, 11 फ़रवरी 2017

रोटरी के मेगा मेडिकल शिविर के लिए दिया 2 लाख रूपये का चैक

मुरैना रोटरी क्‍लब के मेगा मेडिकल हेल्‍थ शिविर के लिए दिया 2 लाख रूपये का चैक

-
मुरैना | 11-फरवरी-2017
 
    मुरैना मेडीकल मैगा शिविर में आज एक्स स्टूडेन्ट जी पी जी कॉलेज ग्रुप मुरैना की ओर से शिविर में सहायतार्थ राशि के रूपमें दो लाख रूपये का चैक प्रदान किया। चैक प्रदान करने में एक्स स्टूण्डेट के संरचक व कलेक्टर श्री विनोद शर्मा, अध्यक्ष श्री सुल्तान सिंह सिकरवार, सचिव श्री महेश शर्मा, कोषाध्यक्ष श्री सुरेश शर्मा,, श्री महेश तोमर, श्री प्रकाश शर्मा, श्री ओमी वर्मा, श्री डी के शुक्ला, एवं नरेश सिंह सिकवार, राजेन्द्र सिंह बैस उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं :