वृहद स्वास्थ्य शिविर में 13 फरवरी को कोई पंजीयन नही होगा
वृहद स्वास्थ्य शिविर में
7 वें दिन 1007 हुए पंजीयन, 252 हुए ऑपरेशन एवं 155 मरीज ऑपरेशन के लिए
चिन्हित
|
मुरैना | 12-फरवरी-2017 |
म.प्र.शासन एवं रोटरी के द्वारा मुरैना जिला मुख्यालय पर 6 से 13 फरवरी तक
वृहद मेगा स्वस्थ्य शिविर संचालित है शिविर में 7 वें दिन 10007 लोगो
द्वारा पंजीयन कर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया इनमें से 252 आज विभिन्न
हॉस्पीटलों मे ऑपरेशन किये गए तथा 155 मरीज अगले दिन के लिए ऑपरेशन हेतु
चिन्हित किये गए । इस अवसर पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्री रूस्तम सिंह
एवं सांसद श्री अनूप मिश्रा, राज्य सभा सदस्य श्री विवेक तन्खा, कलैक्टर
श्री विनोद शर्मा सहित ख्याति प्राप्त चिकित्सक तथा बडी संख्या में मुरैना
सहित अन्य शहरो के मरीज उपस्थित थे।
कार्यक्रम में कलेक्टर श्री विनोद शर्मा ने बताया कि 13 फरवरी को कोई पंजीयन नया नही होगा जो पंजीयन अभी तक किये गए है उन मरीजो का ही परीक्षण चिकित्सको द्वारा सुपर ओपीडी में बैठकर किया जायेगा। उन्होने बताया कि आज विभिन्न हास्पीटलो में 252 ऑपरेशन किये गए है जिनमें टेंटल के 80, आई के 51, पेन प्रोसिजर के 75, स्टाटोमी के 19, जनरल सर्जरी के 7, आर्थो के 1, प्लास्टिक सर्जरी के 8, लेवप्रोसी के साथ और पेशाव गाठ के 4 ऑपरेशन किये गए। इसके साथ ही उन्होने बताया कि आज के बाद अगली दिनाको में 155 मरीजों का ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया है। जिनमें प्लास्टिक सर्जरी के 40, हार्ड के 16, सर्जरी के 37, ऑख के 38, मूत्ररोग के 18, न्यूरो के 6 और आर्थो के 23 ऑपरेशन किये जायेंगे। |
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें