रविवार, 20 दिसंबर 2009

दवंगों ने दलित दम्पति को पीटा- दैनिक मध्‍यराज्‍य

दवंगों ने दलित दम्पति को पीटा

मुरैना..दिमनी थाना क्षेत्र के ग्राम वीरमपुर जखोना के हार में गत दिवस दवंगों ने एक दलित दम्पति के साथ मारपीट कर जातीयअपमान किया पुलिस ने पीडित की शिकायत पर हमलावरों केबिरूद्ध मामला कायम कर लिया है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम जखोना गढी निावसी रामभरोषी कोरी अपनी पत्नी के साथ वीरमपुर के हार से गुजर रहा था उसी दौरान वीरमपुर निवासी ववू कल्लू व लाला ठाकुर ने दोनों पति पत्नी के साथ मारपीट की और जाति सूचक गालिंया देकर जातीय अपमान किया तथा  जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने रामभरोषी की शिकायत पर उक्त हमलावरों के खिलाफ मारपीट व हरिजन एक्ट का मामला कायम कर लिया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :