सडक दुर्घटनाओं में दो महिलाओं की मौत, फांसी लगाकर युवती व सल्फास खाकर युवक ने प्राण त्यागे
मुरैना..सडक दुर्घटनाओं में दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि फांसी लगाकर युवती और सल्फास खाकर युवक ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली पुलिस ने मामला कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिमनी थाना में कुथियाना रोड पर मेंसी टेक्टर के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाकर पलट दिया जिससे उसमेेंं सवार राधा पत्नी दुर्ग प्रजापति उम्र 21 बर्ष निवासी पीपरी की मौत हो गई और टेक्टर में सवार अन्य लोग घायल हो गये। पुलिस थाना दिमनी ने शंकर पाराशर निवासी रामपुर के टैक्टर चालक के खिलाफ धारा 279,337,304ए का मामला कायम कर लिया है।
एक अन्य जानकारी के अनुसार एम एस रोड पर मैदा फैक्ट्री के सामने मेसी टेक्टर के चालक ने लापरवाही से चलाकर बैकुन्ठी पत्नी कप्तान धोवी उम्र 30 बर्ष को टक्कर मारदी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई मृतक मुरेना गांव की रहने वाली थी सिविल लाईन थाना पुलिस ने चालक के बिरूद्ध धारा 304 ए का प्रकरण कायम कर लिया है।
पोरसा थाना क्षेत्र के ग्राम धनेटा में गत दिवस अज्ञात कारणों के चलते सरोज पत्नी राधेलाल कडेरा उम्र 50 साल ने गले में फांसी का फंदा डाल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली पुलिस ने ग्राम कोटवार किशनलाल की सूचना पर धारा 174 सी आर पी सी का मामला कायम कर आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है। जिले के सवलगढ थाना क्षेत्र के ग्राम सुनहेरा में मुकेश पुत्र गजाधर श्रीवास उम्र 30 साल ने पिछले दिनों सल्फास का सेवन कर लिया उपचार हेतु मुकेश को जयारोग अस्पताल ग्वालियर में दाखिल कराया गया जहां पर उसकी मृत्यु हो गई पुलिस थाना सवलगढ ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें