बीमा ऐजेन्ट की नियुक्त हेतु बुलाबा
मुरैना..पोस्ट आफिस मुरैना द्वारा बीमा ऐजेन्ट की नियुक्त हेतु इच्छुक ब्यक्तिों को दिनांक 24 ..12 ..09 को प्रात: 11 बजे अधीक्षक डाक घर चंवल संभाग मुरैना के कार्यालय में आमंत्रित किया है। जिन की उम्र 18 से 60 बर्ष के मध्य है , शैक्षणिक योग्यता 10 वी अथवा 12 वी पास है, जो कम्प्यूटर चलाने व स्थानीय क्षेत्र की जानकारी रखने एवं बीमा व्यवसाय करने का अनुभव रखते है वे बीमा ऐजेन्ट की नियुक्त हेतु साक्षात्कार में शामिल हो सकते है। साक्षात्कार के समयशैक्षणिक योग्यता , अनुभव आदि से संवन्धित प्रमाणपत्र साथ ले जाने होगें ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें