रविवार, 20 दिसंबर 2009

व्यापार मण्डल अध्यक्ष का चुनाव नव वर्ष में - दैनिक मध्‍यराज्‍य

व्यापार मण्डल अध्यक्ष का चुनाव नव वर्ष में

बानमोर. आगामी नए वर्ष में बानमोर व्यापार मण्डल अध्यक्ष का चुनाव कराया जाऐगा। उक्त निर्णय व्यापारमण्डल की सम्पन्न बैठक में व्यापारीओं ने लिया। बैठक में सुधीर गोले उमेश शिवहरे रीतेश शिवहरे शिवशंकर शिवहरे विश्वनाथ गागिल संदीप गुप्ता, विनोद जैन भजनलाल, सतीश जैन, राकेश शिवहरे, आदि व्यापारीगण शमिल थे।

 

कोई टिप्पणी नहीं :