सोमवार, 28 सितंबर 2009

विजय पर्व विजयादशमी की शुभकामनायें

विजय पर्व विजयादशमी की शुभकामनायें

आप सभी पाठकों, मित्रों, शुभचिन्‍तकों को ग्‍वालियर टाइम्‍स परिवार की ओर से, व्‍यक्तिगत मेरी ओर से विजय पर्व विजया दशमी की हार्दिक शुभकामनायें , आपको सर्वत्र सर्व प्रकार, सर्वविधि दसों दिशाओं में विजय प्राप्‍त हो, सुख एवं खुशहाली प्राप्‍त हो । समृद्धि सदैव आपके चरण चूमे , हमारा देश खुशहाल हो, मंहगाई घटे, सभी मुस्‍कराते रहें हमारा देश समृद्ध और सदैव विजयी रहे । पुन:श्‍च विजयादशमी की शुभ कामनायें नरेन्‍द्र सिंह तोमर ''आनन्‍द'' , प्रधान संपादक ग्‍वालियर टाइम्‍स समूह

 

कोई टिप्पणी नहीं :