रविवार, 27 सितंबर 2009

ए.जी.पी. कुलश्रेष्‍ठ के पिता को अज्ञात लोगों ने गोली मारी

ए.जी.पी. कुलश्रेष्‍ठ के पिता को अज्ञात लोगों ने गोली मारी

मुरैना 27 सितम्‍बर 09, बीती रात करीब 9:30 बजे मुरैना के ए.जी.पी. कमलेश कुलश्रेष्‍ठ के पिता श्री सियाराम कुलश्रेष्‍ठ को उनके निवास दीक्षित गली, मवासीपुरा पर अज्ञात लोगों ने गोली मार दी ।

श्री कुलश्रेष्‍ठ द्वारा प्रदत्‍त जानकारी के मुताबिक उनके पिता श्री सियाराम कुलश्रेष्‍ठ उम्र 82 साल रात करीब 9:30 बजे छत पर बैठे थे तभी करीब 100- 150 फीट की दूरी से किसी अज्ञात जगह से 315 बोर की एक गोली उनके पिता को लगी जो कि हाथ के पंजे को भेदती हुयी उनकी जॉंघ में जा घुसी ।

पुलिस प्रशासन रात को ही मौके पर पहुँच गया था । सबेरे कोतवाली टी.आई के.डी. सोनकिया दो पुलिस वालों के साथ मौके पर पहुँचे और आसवास के घरों की तफ्तीश की । घायल सियाराम कुलश्रेष्‍ठ मुरैना जिला अस्‍पताल के रेडक्रास वार्ड में भर्ती है । उनकी हालत खतरे से बाहर है ।

उल्‍लेखनीय है कि इस समय शहर में अज्ञात लोगों द्वारा गोली मारने की घटनाओं में इजाफा हो रहा है, पिछले महीने बिल्‍कुल इसी तरह संजय कालोनी में एक महिला को आस पास के किसी घर से अज्ञात लोगों ने गोली मारी थी ।  

 

कोई टिप्पणी नहीं :