हाई वे पर चने से भरा ट्रक पलटा, हाईवे का डिवाइडर फिर टूटा
मुरैना 27 सितम्बर 09, चन्द रोज पहले अन्धाधुन्ध भगाये जा रहे ट्रेक्टर ने पुलिस द्वारा टायरों में गोली मारने के बाद ट्रेक्टर के हाई वे पर बने छिवायडर पर चढ़ जाने से डिवायडर टूट गया था ।
कल फिर दूसरी जगह हाई वे का डिवायडर एक ट्रक ने तोड़ दिया और अंतत: पलट गया ।
हमारे विशेष संवाददाता द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक कल शाम करीब साढ़े पॉंच बजे चने से भरा एक ट्रक आगरा बाम्बे हाईवे NH-3 पर बटालियन के सामने ट्रक का एक टायर फट जाने से अनियंत्रित हो गया ट्रक ड्रायवर ने आसन्न संकट व घटना को टालने के लिये ट्रक को डिवायडर के नजदीक लाकर ट्रक की गति कम कर रोकने और डिवायडर से टकराने का प्रयास किया जिससे डिवायडर पर ट्रक चढ़ गया और उसका दूसरा टायर भी फट गया । इसके साथ ही ट्रक पलट गया और ट्रक के भरे हुये चने हाईवे पर फैल गये जिससे यातायात अवरूद्ध हो गया और लोगों की भारी भीड़ वहॉं लग गयी ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें