वनपाल भजई लाल के उपस्थित न होने पर होगी सेवा समाप्ति
मुरैना 1 मई 2009/ बीजापुर वन मंडल के वनपाल श्री भजई लाल शाक्य पुत्र वृंदावन शाक्य निवासी झुण्डपुरा, सबलगढ़ जिला मुरैना 9 नवम्बर 07 से स्वेच्छापूर्वक शासकीय कार्य से अनुपस्थित हैं । उप वन मंडलाधिकारी के अनुसार आगामी दस दिवस के भीतर कर्तव्य पर उपस्थित नहीं होने की स्थिति में संबंधित की सेवा समाप्ति की एक तरफ कार्रवाई की जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें