मुरैना में मतदान के दौरान बसपाईयों का उपद्रव, जम कर गोलीबारी और गुण्डागर्दी मचाई, तीन घायल
बसपाई गुण्डों का भाजपाईयों पर कहर, जम कर चलाईं गोलींयां
फर्जी अफवाह फैलाने पर न्यूज चैनल के खिलाफ मामला, आयोग का नोटिस
अतर सिंह डण्डोतिया (संवाददाता एवं फोटोग्राफर – ग्वालियर टाइम्स)
इस समाचार के फोटो एवं वीडियो वेबसाइट पर देखें तथा आई बी.एन. जोश 18 का वीडियो देखने हेतु यहॉं क्लिक करें
मुरैना 30 अप्रेल, छिटपुट घटनाओं को छोड़ मुरैना संसदीय क्षेत्र में आमतौर पर मतदान शान्तिपूर्ण व निर्विघ्न संपन्न हुआ ।
मुरैना संसदीय क्षेत्र के अम्बाह, सुमावली और दिमनी विधानसभा क्षेत्रों के कुछ मतदान केंद्रों पर राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प और बूथ पर कब्जा करने की कोशिशों के दौरान हुई फायरिंग में तीन लोग घायल हो गए।
सुमावली विधानसभा क्षेत्र के कासपुरा मतदान केंद्र पर भारतीय जनता पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प में बीएसपी समर्थकों की ओर से चली गोली से बीजेपी के मतदान एजेंट सरनाम सिंह सिकरवार घायल हो गए। सिकरवार को मुरैना के जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
इसी विधानसभा क्षेत्र के गुडाचंबल गांव में बीएसपी के समर्थकों ने सूबेदार सिंह नामक व्यक्ति को गोली मार दी। सूबेदार को उपचार के लिए ग्वालियर भेजा गया है। आरोपियों ने परिवार के दो अन्य सदस्यों पर भी धारदार हथियार और लाठी से हमला कर उन्हें घायल कर दिया।
इसी संसदीय क्षेत्र के अम्बाह विधानसभा क्षेत्र के सबसुखकापुरा मतदान केंद्र पर पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना है। गोली लगने से जख्मी विश्वनाथ सिंह तोमर को मुरैना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुरैना के ही दिमनी विधानसभा क्षेत्र के किशनपुर, कीरतपुर मतदान केंद्रों पर पुलिस और उपद्रवियों के बीच फायरिंग होने की खबर मिली है। पुलिस ने यहां मतदान केंद्र पर कब्जा करने की उपद्रवियों की मंशा को नाकाम कर दिया।
रैन बसेरा पर ई.वी.एम. हुयी खराब
शहर मुरैना सिंगल बस्ती स्थित रैन बसेरा मतदान केन्द्र पर करीब एक घण्टे मतदान रूका रहा, ई.वी.एम. मशीन खराब हो गयी थी 1 जिसे बाद में ठीक कर मतदान चालू हुआ ।
सबसुख का पुरा में पुलिस ने मारी गोलीयां
दिमनी विधानसभा क्षेत्र में सबसुख का पुरा मतदान केन्द्र पर भाजपा के मतदाताओं पर किसी दीक्षित नामक बसपा समर्थक पुलिस कर्मी ने अंधाधुन्ध फायरिंग कर दीं और तकरीबन 20- 25 फायर किये तथा विश्वनाथ सिंह तोमर पुत्र महाराज सिंह तोमर जो कि मतदान करने गया था, को पुलिस थानेदार दीक्षित ने मतदान से रोका जब वह वोट डालने के लिये वहीं खड़ा रहा तो दीक्षित ने उसके पैरों में गोलीयां मार दीं तथा 20 – 25 फायर किये, फरियादी की हालत नाजुक है । मुरैना जिला चिकित्सालय में भर्ती है ।
गलेथा मोतीपुरा में बसपाईयों ने भाजपा एजेण्ट को गोली मारी
सुमावली विधानसभा के मोतीपुरा गलेथा मतदान केन्द्र पर कांसपुरा के बसपाईयों हरिजन व ऋषीश्वर ब्राह्मणों ने सैकड़ा संख्या में धावा बोल कर मतदान कैप्चर हेतु जम कर गोलीयां चलाईं, पथराव किया और मतदान केन्द्र पर मतदान एजेण्टों को मारा पीटा तथा भाजपा के एजेण्ट सरनाम सिंह सिकरवार पुत्र गुलाब सिंह सिकरवार को गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गया और जिला चिकित्सालय मुरैना में नाजुक हालत में भर्ती है ।
सत्यप्रकाश को हाकीयों से फोड़ा
सत्यप्रकाश शर्मा निवासी मुरैना भाजपा का मतदाता था, उसे केशव कालोनी के ब्राह्मणों ने मतदान नहीं करने दिया और हाकीयों से फोड़ दिया वह जिला चिकित्सालय मुरैना में नाजुक हालत में भर्ती है ।
नरेन्द्र सिंह तोमर और शिवमंगल सिंह तोमर घायलों से मिले
मुरैना जिला चिकित्सालय में सभी घायलों से मिलने राष्ट्रीय जनता दल के नेता नरेन्द्र सिंह तोमर और दिमनी विधान सभा के विधायक शिवमंगल सिंह तोमर मिलने गये और घायलों से बातचीत कर घटनाओं का विस्तृत ब्यौरा लिया ।
बसपाईयों ने हर हथकण्डा अपनाया
चुनाव येन केन प्रकारेण जीतने के लिये बसपा नेताओं ने हर ओछा बड़ा हथकण्डा इस्तेमाल किया । जहॉं कई बसपा कार्यकर्ता केवल अफवाहें फैलाने के काम में लगे रहे और एक अफवाह यह भी फैला दी कि भाजपा पार्षद अनिल गोयल अल्ली को भाजपा प्रत्याशी नरेन्द्र सिंह तोमर ने चॉंटा मार दिया है । जबकि यह अफवाह सरासर गलत सिद्ध हुयी जब खुद अनिल गोयल अल्ली ने इसका खण्डन किया और बताया कि नरेन्द्र सिंह तोमर से उनकी भेंट सबेरे से नहीं हुयी है और ऐसा कभी हो ही नहीं सकता । कुछ लोग इसे कांग्रेसीयों की शरारत बता रहे हैं । दूसरी अफवाह एक न्यूज चैनल के मार्फत फैलवाई गयी और न्यूज चैनल ने सबेरे से ही फर्जी खबर प्रसारित करना शुरू कर दी कि मुरैना में रोरियापुरा में दलितों को वोट डालने से रोका गया है । यह खबर भी सरासर फर्जी थी और वीडियो फुटेज जाली थे । लिर्वाचन आयोग के आदेश पर दो न्यूज चैनलों को इस फर्जी खबर के प्रसारण से निर्वाचन प्रभावित करने और मिथ्या साक्ष्य गढ़ने, और उनका उपयोग करने के सम्बन्ध में आपराधिक प्रकरण दर्ज किये जाने हेतु नोटिस जारी कर दिये हैं । वहीं बसपाईयों ने हर उपद्रव में हरिजनों को साथ रखा जिससे मौका पड़ने पर हरिजन एक्ट का उपयोग किया जा सके ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें