मध्यान्ह भोजन के लिए आश्रम शालाओं को खाद्यान्न और राशि आवंटित
मुरैना 4 सितम्बर 08/ आदिम जाति कल्याण विभाग की आश्रम शालाओं में माह सितम्बर और अक्टूबर में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु जिला संयोजक को 31 हजार 679 रूपये और 20 क्विंटल 05 किलो खाद्यान्न आवंटित किया गया है ।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा के अनुसार पोरसा में अनुसूचित जाति कन्या आश्रम को 2133 रूपये और एक क्विंटल 35 किलो खाद्यान्न तथा वेडिया कन्या आश्रम को 2133 रूपये और एक क्विंटल 35 किलो खाद्यान्न, अम्बाह के कन्या आश्रम को 3555 रूपये और सबा दो क्विंटल खाद्यान्न, बेडिया कन्या आश्रम को 1817 रूपये और 1 क्विंटल 15 किलो खाद्यान्न , दिमनी के कन्या आश्रम को 2133 रूपये और 1 क्विटल 35 किलो खाद्यान्न, मुरैना में नावली के आश्रम को 3555 रूपये और सबा दो क्विंटल खाद्यान्न , बानमोर के आश्रम को 2133 रूपये और 1 क्विंटल 35 किलो खाद्यान्न, बिचौला, जौरा , कैलारस और सबलगढ़ के आश्रम को प्रत्येक को 3555 रूपये और सबा दो क्विंटल खाद्यान्न का कोटा जारी किया गया है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें