मतदान केन्द्रो के पुनर्गठन संबंधी बैठक सम्पन्न
मुरैना 4 सितम्बर 08/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रामकिंकर गुप्ता की अध्यक्षता में आज मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्त करण एवं पुनर्गठन संबंधी बैठक सम्पन्न हुई । बैठक में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उपेन्द्र नाथ शर्मा, विधायक श्री गजराज सिंह सिकरवार, विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारी तथा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और तहसीलदार उपस्थित थे । बैठक में मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्त करण एवं पुनर्गठन के संबंध में प्राप्त सुझावों एवं प्रस्तावों पर चर्चा की गई तथा मतदाताओं की संख्या मतकेन्द्र की दूरी, शासकीय भवन की उपलब्धता आदि के आधार पर निर्णय लिये गये ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें