मंगलवार, 14 अगस्त 2007

निर्माण कार्यों के लिए पौने पन्द्रह लाख रूपये मंजूर

निर्माण कार्यों के लिए पौने पन्द्रह लाख रूपये मंजूर

मुरैना 13 अगस्त 2007

       कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने विधायक जौरा श्री उम्मेद सिंह बना की अनुशंसा पर क्षेत्र में निर्माण कार्यों के लिए 14 लाख 72 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदाय की है ।

       ग्राम पिपरूआ में पत्थर खरंजा निर्माण के लिए 2 लाख रूपये, रीझोनी में सीमेंट कांक्रीट खरंजा निर्माण के लिए 2 लाख रूपये, नरहोली में पत्थर खरंजा निर्माण के लिए ढाई लाख रूपये तथा ग्राम गुर्जा में सीमेंट कांक्रीट खरंजा निर्माण के लिए तीन लाख रूपये की राशि मंजूर की गई है । स्वीकृत कार्य संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा पूरे कराये जायेंगे ।

       इसी प्रकार कार्यपालन ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को ग्राम गस्तोली में नाला निर्माण के लिए 2 लाख 30 हजार रूपये, ग्राम गैपरा में पुलिया निर्माण हेतु 2 लाख 40 हजार रूपये तथा खिडोरा में हैंड पम्प खनन हेतु 52 हजार रूपये स्वीकृत किये गये है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :