बुधवार, 15 अगस्त 2007

मुरैना में स्वतंत्रता की 60 वीं वर्षगांठ सोल्लास सम्पन्न

मुरैना में स्वतंत्रता की 60 वीं वर्षगांठ सोल्लास सम्पन्न

पंचायत मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने ध्वजारोहण किया

मुरैना 15 अगस्त 2007

       स्वतंत्रता की 60 वीं वर्ष गांठ मुरैना जिले में हर्षोल्लास के साथ मनायी गई । पुलिस परेड ग्राउण्ड पर आयोजित मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि पंचायत, ग्रामीण विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक कल्याण तथा जैव प्रौद्यौगिकी एवं जैव विविधिता मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और संयुक्त परेड की सलामी ली ।

       पंचायत मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने ध्वजारोहण के पश्चात खुली जिप्सी में कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी  और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आर.पी.सिंह के साथ परेड का निरीक्षण किया । उन्होंने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का बाचन करते हुए बताया कि भारतीय स्वाधीनता संग्राम में मध्य प्रदेश के समग्र योगदान को रेखांकित करने के लिए सरकार 50फैलोशिप स्थापित कर रही है । साथ ही पांच लाख रूपये की '' राष्ट्रीय स्वाधीनता फैलोशिप '' भी स्थापित की जा रही है । पिछले साढे तीन साल में 32 हजार किलोमीटर लम्बी सड़कें, 2400 मेगावाट अतिरिक्त विद्युत उत्पादन क्षमता और चार लाख हेक्टेयर अतिरिक्त सिंचाई क्षमता के निर्माण से मध्य प्रदेश की पहचान तेजी से बढ़ते हुए प्रदेश के रूप में बनी है । लाड़ली लक्ष्मी योजना और मुख्यमंत्री कन्यादान योजना को राष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिली है ।

       इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री रूस्तम सिंह ने शांति के प्रतीक श्वेत कबूतर और रंग विरंगे गुब्बारे को खुले आकाश में छोड़ा । श्री संजय पोध्दार के नेतृत्व में एस.ए.एफ., पुलिस वल, होमगार्ड, एन.सी.सी. सीनियर और जूनियर, सेंन्ट्रल स्कूल, अभ्युदय, स्काउट गाइड तथा रैेडक्रास वालक और बालिका की टुकडियों ने आकर्षक मार्च पास्ट किया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी । परेड प्रदर्शन में एस.ए.एफ. प्रथम, पुलिस बल द्वितीय और होम गार्ड तृतीय स्थान पर रहे । एन.सी.सी. सीनियर और सेन्ट्रल स्कूल को भी परेड में प्रथम स्थान मिला । पंचायत मंत्री ने परेड कमाडरों से परिचय प्राप्त किया । बैण्ड की सुमधुर राष्ट्रीय गान की धुन पर हर्ष फायर किये गये । मुख्य अतिथि ने शॉल और श्रीफल भेंट कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान किया ।

       समारोह में एस.डी.एम. पब्लिक स्कूल, शासकीय कन्या उ.मा. वि. क्रमांक 1 , तूलिका कान्वेन्ट उ.मा. विद्यालय, शासकीय कन्या उ.मा. वि. क्रमांक -2, जे.एस. पब्लिक स्कूल और शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं द्वारा मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये । सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति में जे.एस.पब्ल्कि स्कूल ने प्रथम, तूलिका कान्वेन्ट स्कूल ने द्वितीय और शा. कन्या उ.मा. विद्यालय क्रमांक-1 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । अंत में मुख्य अतिथि श्री रूस्तम सिंह ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को पुरस्कार वितरित किये । इस अवसर पर एम.पी.एग्रो के अध्यक्ष श्री मुंशीलाल, समाज सेवी श्री नागेन्द्र तिवारी, अपर आयुक्त चम्बल संभाग श्री जी.पी. श्रीवास्तव, स्वतंत्रता संग्राम सैनानी, अधिकारी, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन श्री देवेन्द्र तौमर और डा. रीता मदान ने किया ।

       मुख्य समारोह से पहले शैक्षणिक संस्थाओं के बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई, जो विभिन्न स्थानों से होते हुए समारोह स्थल पर पहुंची । शिक्षण संस्थाओं में प्रात: 7 बजे ध्वजारोहण किया गया । शासकीय कार्यालयों में प्रात: 7.30 बजे कार्यालय प्रमुखों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया । अपर आयुक्त चम्बल संभाग श्री जी.पी. श्रीवास्तव ने चम्बल भवन कमिश्नर कार्यालय, कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने कलेक्टर कार्यालय तथा जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रघुराज सिंह कंषाना ने जिला पंचायत कार्यालय में ध्वजारोहण किया । पंचायत कार्यालयों पर संरपच द्वारा औपचारिक रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया । स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर सभी सार्वजनिक भवनो और राष्ट्रीय महत्व की इमारतों पर रोशनी की गई ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :