मंगलवार, 14 अगस्त 2007

पंचायत मंत्री श्री रूस्तम सिंह ध्वजारोहण करेंगे

स्वतंत्रता दिवस समारोह

 

पंचायत मंत्री श्री रूस्तम सिंह ध्वजारोहण करेंगे

मुरैना 13 अगस्त 2007

       मुरैना जिले में 61 वां स्वतंत्रता दिवस गरिमामय ढंग से गौरवशाली परम्परा के साथ समारोह पूर्वक मनाया जायेगा । मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउण्ड पर आयोजित होगा, जहां 15 अगस्त को प्रात: 9 बजे पंचायत, ग्रामीण विकास, अल्प संख्यक तथा पिछडा वर्ग कल्याण मंत्री श्री रूस्तम सिंह राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे और मुख्यमंत्री के संदेश का बाचन करेंगे । इस अवसर पर संयुक्त परेड द्वारा आकर्षक मार्च मास्ट तथा स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे । समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों को सम्मानित किया जायेगा ।

       कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने बताया कि समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण के पश्चात परेड का निरीक्षण किया जायेगा । इस अवसर पर एस.ए.एफ. पुलिस, होम गार्ड, एन.सी.सी., स्काउट गाइड, रेडक्रॉस और अभ्युदय आश्रम के बच्चों द्वारा आकर्षक परेड निकाली जायेगी । स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे । मुख्य समारोह से पहले शैक्षणिक संस्थाओं के बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली जायेगी, जो विभिन्न स्थानों से होती हुई, प्रात: 8.30 बजे समारोह स्थल पर पहुंचेगी । समारोह के अंत में परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को पुरस्कृत किया जायेगा ।

       स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त को शिक्षण संस्थाओं में प्रात: 7 बजे और शासकीय कार्यालयों में प्रात: 7.30 बजे कार्यालय प्रमुखों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा । कलेक्टर कार्यालय में ध्वजारोहण प्रात: 8 बजे किया जायेगा । पंचायत मुख्यालयों पर सरपंच द्वारा औपचारिक रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा । जनपद पंचायत मुख्यालय पर जनपद अध्यक्ष द्वारा और उन नगर पालिका एवं नगर पंचायतों, जिनका मुख्यालय ब्लॉक मुख्यालय नहीं है, उनमें सबंधित नगरीय निकाय के अध्यक्ष द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा ।

       15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की संघ्या पर सभी सर्वजनिक भवन और राष्ट्रीय महत्व की इमारतों पर रोशनी की जायेगी

कोई टिप्पणी नहीं :