शुक्रवार, 17 अगस्त 2007

प्रभारी मंत्री श्री पारस जैन का भ्रमण कार्यक्रम स्‍थगित

प्रभारी मंत्री श्री पारस जैन का भ्रमण कार्यक्रम स्‍थगित  

मुरैना 15 अगस्त 2007

       मुरैना । जिले के प्रभारी मंत्री श्री पारस जैन का भ्रमण कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों के चलते स्‍थगित हो गया है   पहले उनका भ्रमण कार्यक्रम निम्‍नानुसार घोषित किया गया था । स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री पारस जैन 16 अगस्त को सांय 7 बजे हवीबगंज से प्रस्थान कर 17 अगस्त को रात्रि 1 बजे मुरैना आयेंगे । श्री जैन 17 अगस्त को प्रात: 8 बजे मुरैना सर्किट हाउस में जन सामान्य से भेंट करने के पश्चात 10.30 बजे सबलगढ़ पहुंचेगे तथा वहां स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे । प्रभारी मंत्री सांय 7 बजे सबलगढ़ से मुरैना वापस आयेंगे तथा यहां स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के पश्चात रात्रि 10 बजे जी.टी. एक्सप्रेस द्वारा मुरैना से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :