आवेदित भूखण्डों का होगा भौतिक सत्यापन
मुरैना 10 जुलाई 07- गैर वन पडत भूमि के उपयोग के सम्बंध में जिला स्तरीय समिति की बैठक कलेक्टर श्रीमती कैरेलिन खोंग्वार की अध्यक्षता में दिवस दिवस आयोजित की गई। बैठक में समिति ने एक5 बार पुन: आवेदित भू-खण्डों का शासन के निर्धारित निर्देशों के क्रम में भौतिक सत्यापन कराने का निर्णय लिया। इस संबंध में अधीक्षक भू-अभिलेख एवं जिला प्रबंधक एम.पी. एग्रो एण्ड डिवलपमेंट कापोरेशन का एक सप्ताह में कार्यपूर्ण करने के निर्देश दिये है। 50 हैक्टेयर से कम भूमि के प्रकरणों के संबंध में भी परिक्षण करने के निर्देश दिये गये है। समिति की बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि आवंटित भू-खण्ड नगरपालिका सीमा से 5 कि.मी. की परिधी नहीं हो, सुनिश्चित किया जाए।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें