शनिदेव मंदिर मेले की व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देश जारी
मुरैना 10 जुलाई 07- आगामी शनिचरी अमावस्या के अवसर पर आयोजित होने वाले शनि देव मंदिर मेले की व्यवस्थाओं के संबंध में शनि देव मंदिर ग्राम ऐती में बैठक लेकर कलेक्टर श्रीमती कैरेलिन खोंग्वार देशमुख ने तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने स्थल निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश भी जारी किये।
निर्देशों के मुताविक मेले में कांच की शीशी में तेल मंदिर के अंदर ले जाना प्रतिवंधित किया गया है। मेले में कांच की शीशी में भी तेल विक्रय पर प्रतिबंध लगाया गया है। श्रद्धालु पोलीथिन अथवा प्लास्टिक की शीशी में तेल ले जा सकेगें। मंदिर के अंदर एवं बाहर व्यवस्थाओं के लिये अलग-अलग कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित करने, सूची नियंत्रण कक्ष में रखे जाने व मेले में ड्यूटी पर कार्यपालिक मजिस्ट़्रेटों को बैज एवं नेम प्लेट के साथ निर्धारित स्थल पर उपस्थिति के निर्देश दिये गये है।
सामाजिक संस्था धरती,संस्कृति, भारत विकास परिषद एवं जन शिक्षण संस्थाओं को सामाजिक कार्य के लिये दायित्व सौंपे गये है। मेले में 13 जुलाई से नाईयों के लिये पंजीयन एवं परिचय पत्र धरती संस्था के माध्यम से जारी किये जाएगें। बानमौर से शनि देव मंदिर तक निर्माणाधीन सडक को शीघ्र सुधारे जाने के लिये भी निर्देशित किया गया है।
(3)
मेले में आगत श्रद्धालुओं की संभावित संख्या को देखते हुए स्थाई बैरीगेटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने, मंदिर प्रांगण में सफाई, मंदिर के कुंडों में स्वच्छ पानी भरने के निर्देश दिये गये है।
उक्त बैठक एवं स्थल निरीक्षण में पुलिस अधीक्षक डा. हरीसिंह यादव, डिप्टी कमिश्नर ग्वालियर, एस.डी.एम. मुरैना श्री विजय अग्रवाल, वन मण्डलाधिकारी मुरैना, एस.डी.ओ.पी. मुरैना, तहसीलदार एवं विभिन्न विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी तय
कलेक्टर श्रीमती कैरेलिन खोंग्वार देशमुख द्वारा प्रदत्त निर्देशों के अनुपालन में विभिन्न अधिकारी-कर्मचारियों की शनि देव मंदिर मेले में 13 व 14 जुलाई को निर्धारित कर दी गई ।
अनुविभागीय दण्डाधिकारी अनुभाग मुरेना श्री विजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि नियंत्रण कक्ष के प्रभारी श्री आर के तिवारी एकीक़त बाल विकास परियोजना ग्रामीण रहेंगे । उदघोषणा कार्य श्री देवेन्द्र तोमर एवं श्री नरेश शर्मा को सौंपा गया है । परिचय पत्र कार्य के प्रभारी श्री एस के मेवाड़ अधीक्षक भू प्रबंधन एवं सहयोगी कर्मचारी श्री राजेश शर्मा, राजस्व निरीक्षक, श्री नन्हे कुशवाह राजस्व निरीक्षक व डी के गौड अनुरेखक रहेंगे ।
मंदिरों पर चढ़ोतरी एवं दान की व्यवस्था के प्रभारी श्री लक्ष्मी कुमार मिश्रा नायब तहसीसलदार मुरैना रहेंगे । सहयोगी कर्मचारियों के रूप में शनि देव मंदिर पर श्री अनिल पचौरी, श्री नरेन्द्र शर्मा व श्री आशुतोष मिश्रा सहायक ग्रेड-3 की, मंदिर प्रांगण हनुमानजी मंदिर पर श्री रामऔतार सिकरवार, बी0एल0 करौरिया व विजय सुमन सहायक ग्रेड-3 की, तथा मंदिर प्रांगण कालीमाई मंदिर पर श्री रामनाथ श्रीवास्तव, रामजीलाल यादव की डयूटी लगाई गई है । मंदिर के मुख्य द्वार पर दानदाताओं को शनिदेव महाराज जन भागीदारी समिति की रसीद देने व राशि संकलन के लिये श्री मुरारीलाल डण्डोतिया व श्री विष्णु राजपूत सहायक ग्रेड-3 को दायित्व सौंपा गया है तथा मंदिर के अंदर मुख्य द्वार पर इसी कार्य के लिये श्री सुनील शर्मा व श्री राजकुमारमंगल पटवारी की डयूटी लगाई गई है ।
एसडीएम श्री कअग्रवाल ने बताया कि जन सामान्य से संबंधित विभिन्न बाहरी व्यवस्थाओं के सुचारू संचालन के लिये उयूटी निर्धारित कर दी गई है । ड्रोपगेट प्रभारी री के0क0 पाण्डेय राजस्व निरीक्षक तथा सहयोगी कर्मचारी श्री व्रन्दावन सिंह घुरैया, श्री महेश, श्री परिमाल सिंह गुर्जर एवं श्री देवेन्द्र सिंह सिकरवार पटवारी नियत किये गये है । मेला वाहन व्यवस्था एवं स्टेण्ड प्रभारी श्री सीपी सिंह तोमर राजसव निरीक्षक एवं सहयोगी श्री महेन्द्र सिंह यादव, महेश उच्चाडिया व श्री राकेश वर्मा नियत किये गये है । सफाई व्यवस्था कुण्डों में स्वच्द जल व अग्निसमक प्रबंधों के लिये गठित दल में श्री जमील अहमद कुर्रेशी राजस्व निरीक्षक एवं श्री छोटेलाल गोवरिया, श्री भगवती सिंह यादव, श्री महेन्द्र सिंह मावई, श्री सुरेश बंजारा व श्री मुकेश गौड पटवारी रखे गये है । कांच की शीशी में तेल ले जाने पर प्रतिबंध को सुनिश्चित करने, एवं इसके लिये श्रृद्धालुओं से अपील करने, निर्धारित स्थल पर जूते-चप्पल रखवाये जाने हेतु व्यवस्था दल में श्री श्रीनिवास शर्मा राजस्व निरीखक एवं श्री सेवक सिंह सिकरवार श्री रामगोपाल वर्मा, श्री आमीन खांन श्री उदयभान सिंह तोमर, श्री हरिओम गुर्जर, श्री अरूण सेंगर एवं श्री मुकेश तिवारी की डयूटी लगाई गई है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें