गुरुवार, 12 जुलाई 2007

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की अनंतिम सूची जारी

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की अनंतिम सूची जारी

 

मुरैना,10जुलाई07- जिला एवं महिला बाल विकास अधिकारी द्वारा नियुक्ति हेतु चयनित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की अनंतिम सूची जारी की गई है । इस सूची पर आपत्ति सात दिवस के भीतर लिखित रूप में कार्यालय में प्रस्‍तुत की जा  सकती है ।

            मुरैना ग्रामीण परियोजना में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर अम्‍बेडकर कॉलोनी जौरा खुर्द में श्रीमती मीरा शर्मा को प्रथम स्‍थान पर और श्रीमती मीना उप्रेती को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है । इसी प्रकार सहायिका के पद पर लोलकपुर में श्रीमती विमला देवी प्रथम स्‍थान पर और श्रीमती उषा प्रतीक्षा सूची में चयनित हुई है ।

            जौरा परियोजना में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर जवाहर कॉलोनी विलगांव में श्रीमती विजय पाराशर प्रथम स्‍थान पर और श्रीमती सुमन पाण्‍डेय प्रतीक्षा सूची में तथा कोकसिंह का पुरा खांडोली में श्रीमती साधना  को प्रथम स्‍थान पर एवं श्रीमती उर्मिला को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है । इसी प्रकार सहायिका के पद पर टिकटौली गूजर में श्रीमती संजू आर्य को प्रथम स्‍थान पर, जहांगीरपुर जरैना में श्रीमती सायराबानों को  प्रथम स्‍थान पर तथा श्रीमती समीनाबानों को प्रतीक्षा सूची में, बवनपुरा चैना में श्रीमती नीलम कुशवाह को प्रथम स्‍थान पर, गज सिंह का पुरा सहराना में श्रीमती सुधा माता को प्रथम स्‍थान पर, अलापुर श्रीमती रीना रजक को प्रथम स्‍थान पर तथा श्रीमती ईश सोनी को प्रतीक्षा सूची में, कोकसिंह का पुरा खांडोली में श्रीमती गीतादेवी को प्रथम स्‍थान तथा श्रीमती नैमा देवी को प्रतीक्षा सूची में, वार्ड क्र;11 जौरा में श्रीमती रजनी को प्रथम स्‍थान तथा श्रीमती रमा बाई को प्रतीक्षा सूची में, वार्ड क्र;12 में श्रीमती पुष्‍पा कुशवाह को प्रथम स्‍थान तथा श्रीमती अंजना जैन को प्रतीक्षा सूची में, वार्ड क्र; 13 में श्रीमती अकीला बानों को प्रथम स्‍थान पर तथा श्रीमती हेमलता शर्मा को प्रतीक्षा सूची में एवं वार्ड क्र;15 में श्रीमती माया देवी को प्रथम स्‍थान पर रखा गया है ।

            इसी प्रकार कैलारस परियोजना में हरिजन बस्‍ती बालहेरा में श्रीमती रजनी को प्रथम स्‍थान पर तथा श्रीमती सीमा को प्रतीक्षा सूची में, श्‍याबरा शेखपुर में श्रीमती रामवती को हरिजन बस्‍ती ढाडीपुरा में श्रीमती प्रवीणा को प्रथम स्‍थान, वार्ड क्र;2 कैलारस में श्रीमती संगीता को प्रथम स्‍थान पर तथा  श्रीमती पुष्‍पाशाक्‍य को प्रतीक्षा सूचीमें, वार्ड क्र;14 हरिजनबस्‍ती में श्रीमती कुण्‍डलनी को प्रथम स्‍थान तथा श्रीमती नीतू श्रीवास को प्रतीक्षा सूची  में, वार्ड क्र;6 में श्रीमती लीला शाक्‍य को, भुरावली का पुरा लहर्रा में श्रीमती नीरज तथा हरिजनबस्‍ती भुरावली का पुरा में श्रीमती सुनीता को प्रथम स्‍थान पर रखा गया है ।

            पोरसा परियोजना में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर ढकपुरा पाली में श्रीमती रामा को प्रथम स्‍थान पर श्रीमती अर्चना को प्रतीक्षा सूची में,  भान पुर बरवाई में श्रीमती सीमा को प्रथम स्‍थान पर तथा श्रीमती रामलता को प्रतीक्षा सूची में रखा गया हैा सहायिका पद पर ढकपुरा पाली में श्रीमती गीता का प्रथम स्‍थान पर चयन किया गया हैा

            इसी प्रकार अम्‍बाह परियोजना के अंतर्गत आंगनवाडी कार्यकर्ता के पद पर गांधी नगर भडौली में श्रीमती भारती को प्रथम स्‍थान पर तथा श्रीमती शिमला को प्रतिक्षा सूची में, झारन का पुरा बडफरा में श्रीमती सोनकली को प्रथम स्‍थान पर तथा श्रीमती मिथलेश को प्रतीक्षा सूची में, बघेल का पुरा चांद पुर में श्रीमती अनीता बघेल को, छिद्दे का पुरा रिठौरा का पुरा में श्रीमती दाखों बाई,लिटियानापुरा खडियाहार में श्रीमती राजकुमारी गुर्जर, कुम्‍हर पुरा लेपा में श्रीमती गिरजा देवी को प्रथम स्‍थान पर तथा देवगढ गोपी में श्रीमती गंगा देवी को प्रथम स्‍थान पर तथा श्रीमती सुनीता को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। इसी प्रकार सहायिका पद पर रूद का पुरा भडोली में श्रीमती मीना जाटव को प्रथम स्‍थान पर तथा श्रीमती बादामी जाटव को प्रतीक्षा सूची में एवं बघेल का पुरा चांदपुर में गुडिया उर्फ गीता को प्रथम स्‍थान पर च‍यनित किया गया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :