गुरुवार, 12 जुलाई 2007

मुख्‍यमंत्री स्‍वेच्‍छानुदान निधि से सहायता राशि स्‍वीकृत

मुख्‍यमंत्री स्‍वेच्‍छानुदान निधि से सहायता राशि स्‍वीकृत

मुरैना 10 जुलाई 07- मुख्‍यमंत्री स्‍वेच्‍छानुदान मद से 5 हजार रूपये की राशि मुरैना जिले की सबलगढ तहसील के ग्राम टोंगा निवासी श्रीमती कांती देवी पत्‍नी श्री पांच्‍या जाटव को उपचार हेतु स्‍वीकृत की गई है। कलेक्‍टर श्रीमती कैरेलिन खोंग्‍वार देशमुख ने भुगतान की कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु तहसीलदार को निर्देश दिये है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :