बुधवार, 4 जुलाई 2007

आज 58 और कल 55 मतदान केन्द्रों पर होगी फोटोग्राफी

आज 58 और कल 55 मतदान केन्द्रों पर होगी फोटोग्राफी

मुरैना 3 सितम्बर 2007 // भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मुरैना जिले में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने के लिए मतदाताओं की फोटोग्राफी का कार्य जारी है । इसी तारतम्य में 4 सितम्बर को 58 और 5 सितम्बर को 55 मतदान केन्द्रों पर फोटो ग्राफी कराई जायेगी । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने मतदाताओं से मतदान केन्द्र पर जाकर फोटो खिंचवाने अथवा मतदान केन्द्र अधिकारी को दो पासपोर्ट साइज के फोटो उपलब्ध कराने की अपील की है ।

       उप जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार 4 सितम्बर को विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 3 सबलगढ़ के मतदान केन्द्र क्रमांक 57 रामपुरा गिर्द, 58 खेरला, 59 वालाकातोर, 38, 39 छिनवुरा, 40 गुरैमा, 75, 76 सबलगढ़, 171 चौकी, 130 कैलारस, 175 मामचोन, 133,135 कैलारस, 143 गैपरी,  विधान सभा क्षैत्र क्रमांक-4 जौरा के मतदान केन्द्र 108,109 सिकरोदा, 110 अगरोता, 111 गेपरा, 112 छडेह, 143 मजरा, 144 वुरावली, 145 नरहेला, 80 जौरा, विधान सभा क्षेत्र  क्रमांक 5 सुमावली के मतदान केन्द्र क्रमांक 11 खण्डोली, 101,102 इटावली, 103 घूघस, 9 वरवासिन, 10 तुस्सीपुरा में फोटोग्राफी होगी ।

       विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 6 मुरैना के मतदान केन्द्र क्रमांक 201 अरदोनी, 202 भैंसोंरा, 198, 199 पडाबली, 200 मितावली, 30 से 36 तक मुरैना शहर , विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 8 अम्बाह के मतदान केन्द्र क्रमांक 24 से 31 तक अम्बाह शहर, 166 रमन सिंह का पुरा, 167 चक्की का पुरा, 168 रामनगर, 169, 170, 171 नगरा , 172, 173 भदावली, 174 चापक में फोटोग्राफी की जायेगी ।

       इसी प्रकार 5 सितम्बर को विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 3 सबलगढ़ के मतदान केन्द्र 57 रामपुर गिर्द, 58 खेरला, 59 बाला का तोर, 38, 39 हीरापुर, 40गुरेमा, 75,76 सबलगढ़ , 122 पचेखा, 116 बडमन, 147 भिलसैया, 127 कैलारस, विधासभा क्षेत्र क्रमांक 4 जौरा के मतदान केन्द्र 131 डमेजरा, 137 किसरोली, 108, 109 सिकरोदा, 110 अगरोता, 111 गेपरा, 112 छडेह, 143 मजरा, 144 बुरावली, 145 नरहेला , 51 जौरा, विधासभा क्षेत्र क्रमांक 5 सुमावली के मतदान केन्द्र 12, 13 खाण्डोली, 17, 18 खनेता, 19 सहराना, 20 देवरी, 21, 22 चेना में फोटोग्राफी होगी ।

       विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 6 मुरैना के मतदान केन्द्र 149, 150 करूआ (जारोनी), 151 जरेरूआ, 152 लोहगढ़, 153 दोरावली, 147 बरेण्डा, 148 चुरहेला, 146 लभनपुरा, विधान सभाक्षेत्र क्रमांक 7 दिमनी के मतदान केन्द्र 20 वरेह और विधान सभा क्षेत्र क्रमांक -8 अम्बाह के मतदान केन्द्र 32, 33 लेनका पुरा, रूंधका पुरा, 35 गुलाव का पुरा, 36 पूठ, 37, 38 वडफरा, 44 जालोनी, 167 चक्की का पुरा , 168 रामनगर , 169, 170, 171 नगरा, 172, 173 भदावली एवं 174 चापक में फोटोग्राफी की जायेगी ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :