शनिवार, 16 जनवरी 2021

Gwalior Times Live Morena Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव मुरैना विस्तृत समाचार

Gwalior Times Live Morena Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव मुरैना विस्तृत समाचार

Link to Gwalior Times Live Morena  ग्वालियर टाइम्स लाइव

नवागत कलेक्टर को मृतक 24 व्यक्तियों के परिजनों को 21-21 हजार रूपये देने हेतु पूरी राशि का चैक पाथ फाउण्डेशन ने भेंट किया

Posted: 15 Jan 2021 10:04 AM PST

नवागत कलेक्टर श्री बक्की कार्तिकेयन को महू इन्दौर के स्व. श्री पुनीत अग्रवाल (पाथ फाउण्डेशन) के प्रतिनिधि श्री एनएस बरूआ ने मुरैना जिले के विगत दिवस जहरीली शराब हादसे में मृतक 24 व्यक्तियों के परिजनों को 21-21 हजार रूपये की राशि के चैक प्रदान किया। 

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का तीसरा संस्‍करण शुरू हुआ, अवैध व जहरीली शराब की तलाश में सर्चिंग की और दबिश दी गयी , खेतों से श्‍मशान तक उगल रहे हैं क्‍विंटलों शराब और ओ पी

Posted: 15 Jan 2021 09:59 AM PST



 

कलेक्टर ने पहावली, मानुपर और छैरा में पहुंचकर मृतक परिजनों को ढाढ़स बंधाया, मृतकों के परिजनों को शासन की योजनाओं का लाभ अवश्य दिया जायेगा - कलेक्टर

Posted: 15 Jan 2021 09:54 AM PST

विगत दिवस मुरैना जिले के जौरा विकासखण्ड के अन्तर्गत जहरीली शराब पीने से 24 लोंगो की मृत्यु हुई थी। नवागत कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन ने शुक्रवार को मृतक परिवारों के गांव पहुंचकर उन्हें ढाढ़स बंधाया और उनके परिजनों को आश्वासन दिया कि शासन की योजनाओं का लाभ मृतक के परिजनों अवश्य दिया जायेगा। इसके लिये 24 अधिकारियों को आदेश जारी कर दिये गये है, वे अधिकारी संबंधित व्यक्ति के घर पहुंचकर जानकारी प्राप्त करेंगे और विभाग से संबंधित जो भी योजनाओं से लाभान्वित करा सकते है, उन्हें शीघ्र लाभ दिलायेंगे। जिसमें बीपीएल कार्ड, परिवार पेंशन, राशन, कपड़े सहित अन्य योजनाओं का लाभ दिलायेंगे। कलेक्टर ने ग्राम पहावली, मानपुर, छैरा आदि गांवों में पहुंचकर मृतक परिवारों के बीच बैठकर उनकी दुख-दर्द को सुना और उनको शीघ्र योजनाओं से लाभ दिलाने की बात कही। 
    इस अवसर पर ग्रामीणों ने कलेक्टर से अनुरोध किया कि 7 आरोपी अभी भी फरार है, उन्हें गिरफ्तार करने की बात कही। इस पर कलेक्टर ने कहा कि पुलिस चौकी भी छैरा में बनेगी और बागचीनी थाने के सभी स्टाफ को हटा दिया गया है, 7 आरोपियों को भी गिरफ्तार करने की कार्रवाही जारी है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार पाण्डेय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री रोशन कुमार सिंह, अपर कलेक्टर श्री उमेशप्रकाश शुक्ला, एसडीएम जौरा, जनपद सीईओ उपस्थित थे। 

सी एम हेल्‍पलाइन ताजा अपडेट से लेकर जहरीली शराब पीड़ितों और हर गांव की हर घटना की जानकारी तत्‍काल चाहिये , पटवारियों को चेतावनी, टी एल बैठक और बैठक में गैर हाजरी पर अलर्ट रहें वरना निबटा दूंगा प्रदेश की रैकिंग में जिला अन्तिम बॉटम में नहीं आये, योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को दिलाना सुनिश्चित करें - कलेक्टर

Posted: 15 Jan 2021 09:49 AM PST

नवागत कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन ने समस्त जिला अधिकारियों को निर्देश दिये है कि मुरैना जिला प्रदेश सरकार की योजनाओं में अन्तिम बॉटम पर नहीं आना चाहिये, जिस विभाग के अधिकारी की कमी रहेगी, उस अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाही करूंगा। यह निर्देश उन्होंने नवीन कलेक्ट्रेट भवन में परिचयात्मक बैठक के दौरान शुक्रवार को जिला अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री रोशन कुमार सिंह, अपर कलेक्टर श्री उमेशप्रकाश शुक्ला, समस्त एसडीएम सहित समस्त जिला अधिकारी उपस्थित थे।
    कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन ने कहा है कि मुरैना में विगत दिवस शराब के कारण 24 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है, उन 24 व्यक्तियों के परिजनों के लिये एक-एक अधिकारी को नियुक्त किया है, उस अधिकारी का दायित्व है कि शनिवार को मृतकों के परिजनों से मिलें और उनकी आर्थिक स्थिति को देंखे। जिस योजनाओं से उसे लाभ दिलाना है, उस पीड़ित परिवार को रविवार तक लाभ दिलावें। जिसमें राशन, कपड़े, मकान, पेंशन आदि योजनाओं से लाभान्वित करायें। जिन अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी है, वे अधिकारी लाभ दिलाने के बाद मुझे भी अवगत कराते रहें।

    कलेक्टर श्री कार्तिकेयन ने कहा कि जिले में अवैध रेत उत्खनन, अवैध अतिक्रमण, एन.एस.ए के लोग घूम रहे होंगे, उन्हें चिन्हित कर, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाही करें। जहां अतिक्रमण किये हुये है, भवन बना लिये है, उसे शीघ्र तोड़ने की कार्रवाही करें।
    कलेक्टर ने कहा कि कोविड वैक्सीन 16 जनवरी से प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक सफाई स्वास्थ्य कर्मियों लगाई जाना है। इसके लिये जिले में 7 केन्द्र बनाये गये है। इन सातों केन्द्रों पर प्रातः प्रधानमंत्री जी का उद्बोधन होगा, जिसे लाइव दिखाया एवं सुनाया जाना है। इसके लिये समस्त एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र के केन्द्रों का अवलोकन करें। किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं मिलनी चाहिये। इसके लिये अभी से सूची केन्द्रवार कर्मचारियों की तैयार करें और व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखें। सभी केन्द्रों पर बिथ ड्रायवर के एम्बूलेंस उपस्थित रहें। एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र में कंट्रॉल रूम भी संचालित करें। जहां वैक्सीनेशन होना है, उस स्थान पर साफ-सफाई सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा है कि प्रत्येक केन्द्र पर 100-100 व्यक्तियों के हिसाब से वैक्सीन लगेगी। सभी व्यवस्थायें माकूल होनी चाहिये।
    कलेक्टर श्री कार्तिकेयन ने कहा कि समस्त एसडीएम एवं अन्य अधिकारी छोटी-मोटी घटनाओं को मेरे संज्ञान में लायें, जिले में कहीं भी किसी भी प्रकार का ला एंड आर्डर की अव्‍यवस्था  (कानून और व्‍यवस्‍था की स्‍थिति खराब नहीं हो ) की स्थिति नहीं बनें, अपना नेटवर्क मजबूत रखें। प्रत्येक गांव की घटना संबंधी जानकारी तत्काल अधिकारियों के संज्ञान में होनी चाहिये। उसे स्थिति से मुझे अवगत करायें। प्रत्येक गांव स्तर पर पटवारी पदस्थ है, पटवारियों को अपडेट करें, छोटी-मोटी किसी भी प्रकार की घटना को शीघ्र बताने के प्रयास करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी बिना मेरी अनुमति के बैठक से अनुपस्थित नहीं रहेंगे। टीएल बैठक में अधिकारी विभाग की योजनाओं से लेकर सीएम हेल्पलाइन की अपडेट जानकारी के साथ आयें। 


नवागत कलेक्टर वक्की कार्तिकेयन ने पदभार संभाला

Posted: 15 Jan 2021 09:32 AM PST

 नवागत कलेक्टर श्री बक्की कार्तिकेयन ने शुक्रवार को पूर्वान्ह में कलेक्टर का पदभार ग्रहण किया। श्री कार्तिकेयन भारतीय प्रशासनिक सेवा 2012 बैच के अधिकारी हैं। निवृत्तमान कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने नवागत कलेक्टर श्री कार्तिकेयन को चार्ज सौंपा। इसके बाद कलेक्टर श्री कार्तिकेयन ने कहा कि शासन ने ऐसी विषम परिस्थिति में मुझे भेजा है। यहां पर नियंत्रण करने के लिये मैंने कार्यभार संभाल लिया है। पिछले कुछ दिनों में यहां पर घटनायें हुईं है, उसके निष्कर्ष के लिये मैं शासन की प्राथमिकता से कार्य करूंगा। मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता वाली योजनाओं में बेहतर कार्य करूंगा। जिले में रेत उत्खनन, अवैध शराब विक्रय आदि पर हम खरें उतरेंगे।    

नवागत कलेक्टर श्री बक्की कार्तिकेयन ने शुक्रवार को पूर्वान्ह में कलेक्टर का पदभार ग्रहण किया। श्री कार्तिकेयन भारतीय प्रशासनिक सेवा 2012 बैच के अधिकारी हैं। निवृत्तमान कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने नवागत कलेक्टर श्री कार्तिकेयन को चार्ज सौंपा। इसके बाद कलेक्टर श्री कार्तिकेयन ने कहा कि शासन ने ऐसी विषम परिस्थिति में मुझे भेजा है। यहां पर नियंत्रण करने के लिये मैंने कार्यभार संभाल लिया है। पिछले कुछ दिनों में यहां पर घटनायें हुईं है, उसके निष्कर्ष के लिये मैं शासन की प्राथमिकता से कार्य करूंगा। मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता वाली योजनाओं में बेहतर कार्य करूंगा। जिले में रेत उत्खनन, अवैध शराब विक्रय आदि पर हम खरें उतरेंगे।    

आईटीआई में प्रवेश के लिए आवेदन केवल आज 16 जनवरी तक आमंत्रित

Posted: 15 Jan 2021 09:26 AM PST

 प्रदेश के सरकारी और निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में रिक्त 8363 सीटों पर आवेदन 16 जनवरी तक किए जा सकते हैं। तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग द्वारा आईटीआई में फिर से प्रवेश प्रक्रिया 6 जनवरी से प्रारंभ की गई है। इसी दिन अभ्यार्थियों की मेरिट सूची दोपहर 3.00 बजे जारी की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं :