गुरुवार, 14 जनवरी 2021

Gwalior Times Live Morena Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव मुरैना विस्तृत समाचार

Gwalior Times Live Morena Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव मुरैना विस्तृत समाचार

Link to Gwalior Times Live Morena  ग्वालियर टाइम्स लाइव

जहरीली शराब कांड में 7 मुलजिम नामजद किये गये, 3 जोड़ी बाप बेटे, सातों पर दस दस हजार रू इनाम घोषित, मुलजिम फरार, अभी पुलिस की पकड़ में नहीं

Posted: 13 Jan 2021 07:17 PM PST

मुरैना की जहरीली शराब कांड में सात मुलजिम नामजद किये गये हैं, सातों मुलजिमों पर दस दस हजार रू का इनाम घोषित किया गया है , जिनमें तीन जोड़ी बाप बेटे हैं और एक अन्य है ।
सभी मुलजिम अभी फरार हैं और पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं । 
 

जहरीली शराब के सेवन से 20 व्यक्तियों की मृत्यु की घटना के लिये 3 सदस्यीय जांच दल गठित

Posted: 13 Jan 2021 07:08 PM PST

मुरैना 13 जनवरी 2021/ मुरैना जिले में जहरीली शराब के सेवन से 20 व्यक्तियों की कथित रूप से मृत्यु की घटना के समग्र पहलुओं की जांच के लिये राज्य शासन ने विशेष जांच दल का गठन किया गया है। जांच दल में अपर मुख्य सचिव गृह विभाग मंत्रालय भोपाल डाॅ. राजेश राजौरा अध्यक्ष रहेंगे। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अ.अ.वि. पुलिस मुख्यालय श्री ए साई मनोहर और उप पुलिस महानिरीक्षक ट्रेनिंग पुलिस मुख्यालय भोपाल श्री मिथलेश शुक्ला को समिति में सदस्य बनाया है। 

 

ग्राम पंचायत भदावली का भ्रष्ट पंचायत सचिव तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया

Posted: 13 Jan 2021 06:53 PM PST

 मुरैना 13 जनवरी 2021/ जनपद पंचायत पोरसा के सीईओ द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत भदावली के पंचायत सचिव द्वारा पंच परमेश्वर योजना के तहत 11 लाख 61 हजार 901 रूपये की राशि का आहरण कर भक्षण किया गया है। जबकि मौके पर कोई निर्माण कार्य नहीं किया गया है। इस आरोप में प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री आर.के. गोस्वामी द्वारा पंचायत सचिव भदावली देवेन्द्र सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में ग्राम पंचायत भदावली का अतिरिक्त प्रभार ग्राम रोजगार सहायक को सौंपा गया है। 

ग्राम छैरा-इमलिया रोड़ पर डेढ़ लाख से अधिक की शराब जप्त , पुलिस ने 7 मुलजिम नामजद किये, 3 जोड़ी बाप बेटे और एक अन्य,

Posted: 13 Jan 2021 06:48 PM PST

मुरैना 13 जनवरी 2021/ ग्राम छैरा के आसपास जहरीली शराब से मृत्यु हुई को ध्यान में रखते हुये जिला आबकारी अधिकारी सुश्री निधि जैन द्वारा आबकारी टीम के साथ ग्राम छैरा-इमलिया रोड़ पर छापामार कार्रवाही की। जिसमें 1 लाख 43 हजार 490 रूपये की शराब जप्त की गई है। जप्ती के समय आबकारी विभाग के आबकारी उपनिरीक्षक श्री सुनील सेंमर, सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री एनके पारिक, श्री सुरेन्द्र पाराशर, आबकारी उपनिरीक्षक श्री दिनेश निगम और श्री राकेश मंडलोई साथ में थे।     

आबकारी अधिकारी ने बताया कि छापामार कार्रवाही में ग्राम छैरा में 997 पाव गोआ बिस्की, 318 पाव नकली देशी प्लेन, 605 पाव कांच के खाली बारदाना, 70 लेवल गोआ बिस्की के जप्त किये गये है।   

मुरैना 13 जनवरी 2021/ ग्राम छैरा के आसपास जहरीली शराब से मृत्यु हुई को ध्यान में रखते हुये जिला आबकारी अधिकारी सुश्री निधि जैन द्वारा आबकारी टीम के साथ ग्राम छैरा-इमलिया रोड़ पर छापामार कार्रवाही की। जिसमें 1 लाख 43 हजार 490 रूपये की शराब जप्त की गई है। जप्ती के समय आबकारी विभाग के आबकारी उपनिरीक्षक श्री सुनील सेंमर, सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री एनके पारिक, श्री सुरेन्द्र पाराशर, आबकारी उपनिरीक्षक श्री दिनेश निगम और श्री राकेश मंडलोई साथ में थे।     

आबकारी अधिकारी ने बताया कि छापामार कार्रवाही में ग्राम छैरा में 997 पाव गोआ बिस्की, 318 पाव नकली देशी प्लेन, 605 पाव कांच के खाली बारदाना, 70 लेवल गोआ बिस्की के जप्त किये गये है।   

 

जहरीली शराब पीकर बीमार हुये लोंगो से कमिश्नर और आईजी मिले

Posted: 13 Jan 2021 06:42 PM PST

मुरैना 13 जनवरी 2021/ मुरैना जिले के जौरा विकासखण्ड के बागचीनी थाना क्षेत्र के मानपुर, छैरा और सुमावली के पहावली के लोंगो द्वारा जहरीली शराब पीने से हुई मृत्यु की घटना को लेकर चंबल-ग्वालियर संभाग के कमिश्नर श्री आशीष सक्सेना और चंबल रेन्ज के पुलिस महानिरीक्षक श्री मनोज शर्मा जिला चिकित्सालय मुरैना पहुंचे। अधिकारी द्वय ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आरसी बांदिल और सिविल सर्जन डाॅ. एके गुप्ता सेे पूछताछ कर जहरीली शराब पीने से मृत हुये व्यक्तियों की जानकारी प्राप्त की। मौके पर चंबल-ग्वालियर कमिश्नर श्री सक्सेना और पुलिस महानिरीक्षक श्री शर्मा ने जिला अस्पताल में भर्ती मानपुर के संजय सिंह, कोकसिंह, कल्लू जाटव से गहन पूछताछ की।
 

मुरैना 13 जनवरी 2021/ मुरैना जिले के जौरा विकासखण्ड के बागचीनी थाना क्षेत्र के मानपुर, छैरा और सुमावली के पहावली के लोंगो द्वारा जहरीली शराब पीने से हुई मृत्यु की घटना को लेकर चंबल-ग्वालियर संभाग के कमिश्नर श्री आशीष सक्सेना और चंबल रेन्ज के पुलिस महानिरीक्षक श्री मनोज शर्मा जिला चिकित्सालय मुरैना पहुंचे। अधिकारी द्वय ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आरसी बांदिल और सिविल सर्जन डाॅ. एके गुप्ता सेे पूछताछ कर जहरीली शराब पीने से मृत हुये व्यक्तियों की जानकारी प्राप्त की। मौके पर चंबल-ग्वालियर कमिश्नर श्री सक्सेना और पुलिस महानिरीक्षक श्री शर्मा ने जिला अस्पताल में भर्ती मानपुर के संजय सिंह, कोकसिंह, कल्लू जाटव से गहन पूछताछ की।
मुरैना 13 जनवरी 2021/ मुरैना जिले के जौरा विकासखण्ड के बागचीनी थाना क्षेत्र के मानपुर, छैरा और सुमावली के पहावली के लोंगो द्वारा जहरीली शराब पीने से हुई मृत्यु की घटना को लेकर चंबल-ग्वालियर संभाग के कमिश्नर श्री आशीष सक्सेना और चंबल रेन्ज के पुलिस महानिरीक्षक श्री मनोज शर्मा जिला चिकित्सालय मुरैना पहुंचे। अधिकारी द्वय ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आरसी बांदिल और सिविल सर्जन डाॅ. एके गुप्ता सेे पूछताछ कर जहरीली शराब पीने से मृत हुये व्यक्तियों की जानकारी प्राप्त की। मौके पर चंबल-ग्वालियर कमिश्नर श्री सक्सेना और पुलिस महानिरीक्षक श्री शर्मा ने जिला अस्पताल में भर्ती मानपुर के संजय सिंह, कोकसिंह, कल्लू जाटव से गहन पूछताछ की।

वक्की कार्तिकेयन होंगें मुरेना के नये कलेक्टर और सुनील पांडेय होंगें मुरैना के नये पुलिस अधीक्षक

Posted: 13 Jan 2021 06:21 PM PST


मुरैना 14 जनवरी, मुरेना जिला का नया कलेक्टर वी कार्तिकेयन को बनाया गया है , वे 2012 के बैच के आई ए एस अफसर हैं और अभी तक कलेक्टर डिंडोरी के रूप में पदस्थ थे ।
सुनील पांडेय को मुरैना का नया एस पी बनाया गया है । 

सुनील पांडेय, मुरैना के नये एस पी

वी कार्तिकेयन मुरैना के नये कलेक्टर

कोई टिप्पणी नहीं :