शुक्रवार, 15 जनवरी 2021

Gwalior Times Live Morena Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव मुरैना विस्तृत समाचार

Gwalior Times Live Morena Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव मुरैना विस्तृत समाचार

Link to Gwalior Times Live Morena  ग्वालियर टाइम्स लाइव

उच्च स्तरीय दल ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर पीडि़त मरीजों से स्वास्थ्य की जानकारी ली

Posted: 14 Jan 2021 10:24 PM PST

विगत दिवस मुरैना जिले में जहरीली शराब के सेवन से लोंगो की मृत्यु की घटना को शासन ने गंभीरता से लिया है। जिसमें प्रदेश स्तर से 3 अधिकारियों का जांच हेतु उच्च स्तरीय दल गठित किया गया था। तीन सदस्यीय दल में ग्रह विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री राजेश राजौरा जो जांच दल के अध्यक्ष हैं। सदस्य के रूप में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अ.अ.वि. श्री ए.सांई मनोहर और उप पुलिस महानिरीक्षक ट्रेनिंग श्री मिथलेश शुक्ला है। इन उच्चस्तरीय दल ने गुरूवार को जिला चिकित्सालय पहुंचकर जहरीली शराब से पीडि़त 12 मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनकी शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की। इस अवसर पर ग्वालियर-चंबल कमिश्नर श्री आशीष सक्सेना, चंबल रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री मनोज शर्मा, नवागत पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पांडे, अपर कलेक्टर, एसडीएम सहित  सीएमएचओ, सिविल सर्जन उपस्थित थे। 

विगत दिवस मुरैना जिले में जहरीली शराब के सेवन से लोंगो की मृत्यु की घटना को शासन ने गंभीरता से लिया है। जिसमें प्रदेश स्तर से 3 अधिकारियों का जांच हेतु उच्च स्तरीय दल गठित किया गया था। तीन सदस्यीय दल में ग्रह विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री राजेश राजौरा जो जांच दल के अध्यक्ष हैं। सदस्य के रूप में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अ.अ.वि. श्री ए.सांई मनोहर और उप पुलिस महानिरीक्षक ट्रेनिंग श्री मिथलेश शुक्ला है। इन उच्चस्तरीय दल ने गुरूवार को जिला चिकित्सालय पहुंचकर जहरीली शराब से पीडि़त 12 मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनकी शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की। इस अवसर पर ग्वालियर-चंबल कमिश्नर श्री आशीष सक्सेना, चंबल रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री मनोज शर्मा, नवागत पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पांडे, अपर कलेक्टर, एसडीएम सहित  सीएमएचओ, सिविल सर्जन उपस्थित थे। 
विगत दिवस मुरैना जिले में जहरीली शराब के सेवन से लोंगो की मृत्यु की घटना को शासन ने गंभीरता से लिया है। जिसमें प्रदेश स्तर से 3 अधिकारियों का जांच हेतु उच्च स्तरीय दल गठित किया गया था। तीन सदस्यीय दल में ग्रह विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री राजेश राजौरा जो जांच दल के अध्यक्ष हैं। सदस्य के रूप में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अ.अ.वि. श्री ए.सांई मनोहर और उप पुलिस महानिरीक्षक ट्रेनिंग श्री मिथलेश शुक्ला है। इन उच्चस्तरीय दल ने गुरूवार को जिला चिकित्सालय पहुंचकर जहरीली शराब से पीडि़त 12 मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनकी शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की। इस अवसर पर ग्वालियर-चंबल कमिश्नर श्री आशीष सक्सेना, चंबल रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री मनोज शर्मा, नवागत पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पांडे, अपर कलेक्टर, एसडीएम सहित  सीएमएचओ, सिविल सर्जन उपस्थित थे। 
 

जिला स्तरीय रोजगार मेले में 17 कंपनियों ने किया 870 बेरोजगार युवकों का चयन

Posted: 14 Jan 2021 10:15 PM PST

जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन जिला रोजगार कार्यालय मुरैना द्वारा गुरूवार को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज रोड़ मुरैना में आयोजित किया गया। मेले का आयोजन प्रभारी जिला सीईओ श्री आरके गोस्वामी के मुख्य आतिथ्य में किया गया।   
    रोजगार मेले में जिले के ऐसे बेरोजगार युवक जिन्होंने कक्षा 10वीं, 12वीं, स्नातक, आईटीआई उत्तीर्ण की है तथा जिनकी आयु 18 से 30 बर्ष की उम्र के बेरोजगार युवकों ने भाग लिया। रोजगार मेले में कुल 1921 आवेदकों ने उपस्थित होकर ऑनलाइन पंजीयन कराया। जिसमें 17 कंपनियों ने 870 बेरोजगार युवकों का  चयन किया। 
     जिला स्तरीय रोजगार मेले में मध्यप्रदेश शासन के अधिकारीगण, जिला रोजगार अधिकारी श्रीमती प्रियंका कुलश्रेष्ठ, शासकीय आईटीआई मुरैना के प्रधानाचार्य श्री सोलंकी, एमपीआईआईडीसी बानमोर श्री आनंद यादव, रोजगार विभाग के समस्त कर्मचारियों द्वारा इस मेले में पूर्ण सहयोग प्रदान कर जिला स्तरीय मेले को सफल बनाया। 

केवल उचित मूल्य की दुकान से ही उपभोक्ताओं को ऑनलाइन पावती देना अनिवार्य

Posted: 14 Jan 2021 10:10 PM PST

 जिले में स्थित समस्त शासकीय उचित मूल्य की दुकानों के संचालकों को साफतौर पर ताकीद किया गया है कि सभी पात्र परिवारों को राशन देने के साथ-साथ उन्हें सामग्री की ऑनलाइन पावती भी अनिवार्यत दी जाए। अन्यथा संबंधित उचित मूल्य की दुकान के विक्रेता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। ज्ञात हो पीओएस मशीन से निकलने वाली पावती पर सामग्री की मात्रा एवं दर स्पष्ट रूप से प्रदर्शित होती है।

    जिला आपूर्ति नियंत्रक ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत चयनित परिवारों को राशन उपलब्ध कराने के लिये जिले में शासकीय उचित मूल्य की दुकानें संचालित हैं। इन दुकानों से पात्र परिवारों को खाद्यान्न का वितरण पीओएस मशीन के माध्यम से किया जाता है। इस मशीन से सामग्री प्रदान करने वाले उपभोक्ता के लिये पावती स्वतरू जनरेट होती है। ऐसी शिकायतें मिली थीं कि कुछ दुकानदारों द्वारा उपभोक्ताओं को पीओएस से निकलने वाली पावती नहीं दी जा रही है। जिसे गंभीरता से लिया गया है और सभी उचित मूल्य की दुकानों के लिये स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं।

जहरीली शराब प्रभावित गांवों के घर घर पहुंचा चिकित्सकों का अमला

Posted: 14 Jan 2021 10:08 PM PST

जहरीली शराब प्रभावित गांवों के घर घर चिकित्सकों का अमला पहंुचाया गया है। यह अमला घर घर जाकर लोगों का सर्वे करेगा कि कोई और व्यक्ति तो जहरीली शराब पीने से पीडित तो नहीं है। अगर पीडित है तो उसका तत्काल उपचार कराया जा सके।
    चंबल एवं ग्वालियर संभाग के कमिश्नर श्री आशीष सक्सेना के निर्देश पर भेजे गये चिकित्सकों के दल ने सर्वे का कार्य शुरू कर दिया है। क्षेत्र के लोगों से भी अपील की गई है कि अगर कोई भी व्यक्ति शराब पीने से पीडित उसकी सूचना तत्काल संबंधित थाने, एसडीएम, तहसीलदार ब्लॉक स्तर पर तैनात कर्मचारियों को दे सकता है।
    

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर सी बांदिल ने बताया कि जहरीली शराब प्रभावित गांवों में मानपुर, छैरा, भैसाई, बिलैयापुरा, पहावली, चैना, हडवांसी और महाराजपुर है। इन गांवों में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जौरा के ब्लॉक मेडिकल ऑफीसर सहित अन्य 7 चिकित्सकों को सर्वे के लिये लगाया है। जिला चिकित्सालय से दो एंबुलेंस टीम के साथ लगाई गई है। 


जिला आबकारी अधिकारी ने 236.7 बल्क लीटर मदिरा जप्त की

Posted: 14 Jan 2021 09:57 PM PST

 

पुराना फाइल फोटो 
जिले में अवैध मदिरा से हुई असामयिक  मृत्यु की घटना के विरोध में जिला प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। बुधवार को जिला आबकारी विभाग के दल नेे ग्रामीणों से मिली सटीक सूचना के आधार पर जिला आबकारी अधिकारी सुश्री निधी जैन, बल एवं पुलिस बल के साथ ग्राम छैरा इमलिया ककरदा रोड स्थित बिजली घर के पास श्मशान घाट की भूमि पर दविश दी गयी।
    दविश के दौरान श्मशान भूमि पर सूचना के आधार पर सर्चिंग की गयी जहां से करब की पूरियों के ढेरों में से 180 एमएल के कुल 318 पाव लेबिल देशी मदिरा प्लेन एवं 180 एम एल धारिता के कुल 997 कांच के पाव जिन पर गोवा व्हिस्की का लेबल चस्पा था, जप्त की गयी। जप्त मदिरा के पावों पर कोई होलोग्राम चस्पा नहीं मिला। उक्त जप्त मदिरा के अतिरिक्त मौके से 605 खाली पाव जिन पर गोवा व्हिस्की का लेबल चस्पा था तथा 66 लेबिल गोवा व्हिस्की के भी जप्त किये गये हैं। जो आगामी बॉटलिंग की प्लानिंग के लिये रखे गये थे। जप्त मदिरा प्रथम दृष्टया शासन अनुज्ञप्त आसवनी द्वारा निर्मित न होकर अवैध रूप से निर्मित है। जप्तशुदा मदिरा के नमूनों को रासायनिक जांच हेतु विधि विज्ञान प्रयोगशाला ग्वालियर प्रेषित किया गया। इस  प्रकार कुल 236.7 बल्क लीटर मदिरा जप्त की गयी जिसकी बाजार कीमत लगभग 1 लाख 54 हजार है।

सुनील कुमार पांडे ने पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण किया

Posted: 14 Jan 2021 09:52 PM PST

(I.A.S Awarded Batch 2012) सुनील कुमार पांडे ने गुरूवार को पूर्वान्ह में जिला पुलिस अधीक्षक मुरैना का पदभार संभाल लिया है। श्री पांडे 25वीं वाहिनी भोपाल में कमान्डेन्ट के पद पर पदस्थ थे। हाल ही में राज्य शासन ने उनका स्थानांतरण मुरैना पुलिस अधीक्षक के पद पर किया था।
 

उच्चस्तरीय जांच दल ने छैरा मानपुर एवं बागचीनी थाना पर पहुंचकर शराब कांड की घटना के साक्ष्य जुटाये

Posted: 14 Jan 2021 09:49 PM PST

विगत दिवस मुरैना जिले में जहरीली शराब के सेवन से लगातार लोगों की मृत्यु होने की घटना को शासन ने गंभीरता से लिया है। संपूर्ण घटना की जांच के लिये मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशन में तीन सदस्यीय उच्च स्तरीय जांच दल नियुक्त किया है। तीन सदस्यीय दल ने गुरूवार को मुरैना सर्किट हाउस पर पहुंचकर अधिकारियों से घटना संबंधी फीडबैक लिया। इसके बाद जौरा विकासखंड के ग्राम छैरा, मानपुर पहुंचकर घटना स्थल का मौका मुआयना किया। तीन सदस्यीय दल में ग्रह विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री राजेश राजौरा जो जांच दल के अध्यक्ष हैं, सदस्य के रूप में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अ.अ.वि. श्री ए सांई मनोहर और उप पुलिस महानिरीक्षक ट्रेनिंग श्री मिथलेश शुक्ला हैं। जांच दल ने  ग्वालियर चंबल संभाग के कमिश्नर के साथ ग्राम छैरा, मानपुर में पहुचंकर पीडित परिवारों से चर्चा की और परिवारों की पारिवारिक स्थिति की जानकारी ली। श्री राजौरा ने ग्रामीणों से अवैध शराब के विक्रय के बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की और साक्ष्य जुटाये। इस अवसर पर चंबल रेंज के पुलिस महानिरीक्षक, श्री मनोज शर्मा, नवागत पुलिस अधीक्षक सुनील पांडे, अपर आयुक्त श्री आशीष कुमार चौहान, अपर कलेक्टर, एसडीएम सहित राजस्व एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।
    अपर मुख्य सचिव श्री राजेश राजौरा ने बताया कि मुरैना जिले मे जहरीली शराब पीने से लगभग 24 लोगों की मृत्यु हो गई है। हमारी टीम ने मानपुर का भ्रमण किया और इसके बाद छैरा भी जायेंगे। हम सभी दस्तावेजों का अध्ययन कर रहे हैं। अभी कुछ भी निष्कर्ष निकालना संभव नहीं है। इस पर विस्तृत रिपोर्ट बनेगी और कौन दोषी थे, घटना किन परिस्थितियों में हुई, सुधार के लिये सिस्टम में और क्या परिवर्तन की आवश्यकता हैं जिससे घटना की पुनरावृत्ति न हो। सभी तथ्यों की बारीकी से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि घटना के संबंध में विक्रय की जाने वाली अवैध शराब के संबंध में ग्रामीणजन अपना अभिमत देना चाहते हैं वे हमें गोपनीय तरीके से सर्किट हाउस पर दे सकते हैं। उनका नाम एवं बताये गये शब्द आदि को गोपनीय रखा जायेगा। राज्य शासन को यह रिपोर्ट तीन दिवस में भेजी जायेगी।
    इसके पूर्व जांच दल ने ग्राम मानपुर में मृतक सरनाम पुत्र अमर सिंह, दीपेश पुत्र प्रकाश सहित अन्य परिजनों से रूबरू होकर चर्चा की। ग्रामीणों ने बताया कि अभी तक ग्राम मानपुर में 14 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। इस पर जांच दल ने गांव के आसपास खेतों में अवैध रूप से पाई गई अवैध शराब के साक्ष्य अधिकारियों के माध्यम से एकत्रित किये एवं ग्राम छैरा के समीप सरसों के खेत में अवैध रूप से करीबन डेढ लाख रूपये की अवैध शराब की जानकारी आईजी श्री मनोज शर्मा से संकलित की। इसके बाद जांच दल ने थाना बागचीनी, सुमावली पर पहुंचकर विधानसभा उपनिर्वाचन में शराब जप्ती के लोगों की जानकारी का अवलोकन किया एवं साक्ष्य एकत्रित किये। जांच दल के अध्यक्ष श्री राजेश राजौरा ने ग्रामीणों से कहा कि जो भी पीडित व्यक्ति अवैध शराब से घर में है और वह छुपाने की कोशिश कर रहा है वो अपनी बात चिकित्सक दल को अवश्य बताये चिकित्सक दल आठ गांवों में बैठकर लोगों का चेकअप कर रहे हैं जो व्यक्ति ऐसे हों जिन्होंने शराब का सेवन किया वे अपनी जांच अवश्य करा लें। 

कोई टिप्पणी नहीं :