Gwalior Times Live Morena Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव मुरैना विस्तृत समाचार |
- उच्च स्तरीय दल ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर पीडि़त मरीजों से स्वास्थ्य की जानकारी ली
- जिला स्तरीय रोजगार मेले में 17 कंपनियों ने किया 870 बेरोजगार युवकों का चयन
- केवल उचित मूल्य की दुकान से ही उपभोक्ताओं को ऑनलाइन पावती देना अनिवार्य
- जहरीली शराब प्रभावित गांवों के घर घर पहुंचा चिकित्सकों का अमला
- जिला आबकारी अधिकारी ने 236.7 बल्क लीटर मदिरा जप्त की
- सुनील कुमार पांडे ने पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण किया
- उच्चस्तरीय जांच दल ने छैरा मानपुर एवं बागचीनी थाना पर पहुंचकर शराब कांड की घटना के साक्ष्य जुटाये
उच्च स्तरीय दल ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर पीडि़त मरीजों से स्वास्थ्य की जानकारी ली Posted: 14 Jan 2021 10:24 PM PST विगत दिवस मुरैना जिले में जहरीली शराब के सेवन से लोंगो की मृत्यु की घटना को शासन ने गंभीरता से लिया है। जिसमें प्रदेश स्तर से 3 अधिकारियों का जांच हेतु उच्च स्तरीय दल गठित किया गया था। तीन सदस्यीय दल में ग्रह विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री राजेश राजौरा जो जांच दल के अध्यक्ष हैं। सदस्य के रूप में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अ.अ.वि. श्री ए.सांई मनोहर और उप पुलिस महानिरीक्षक ट्रेनिंग श्री मिथलेश शुक्ला है। इन उच्चस्तरीय दल ने गुरूवार को जिला चिकित्सालय पहुंचकर जहरीली शराब से पीडि़त 12 मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनकी शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की। इस अवसर पर ग्वालियर-चंबल कमिश्नर श्री आशीष सक्सेना, चंबल रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री मनोज शर्मा, नवागत पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पांडे, अपर कलेक्टर, एसडीएम सहित सीएमएचओ, सिविल सर्जन उपस्थित थे। विगत दिवस मुरैना जिले में जहरीली शराब के सेवन से लोंगो की मृत्यु की घटना को शासन ने गंभीरता से लिया है। जिसमें प्रदेश स्तर से 3 अधिकारियों का जांच हेतु उच्च स्तरीय दल गठित किया गया था। तीन सदस्यीय दल में ग्रह विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री राजेश राजौरा जो जांच दल के अध्यक्ष हैं। सदस्य के रूप में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अ.अ.वि. श्री ए.सांई मनोहर और उप पुलिस महानिरीक्षक ट्रेनिंग श्री मिथलेश शुक्ला है। इन उच्चस्तरीय दल ने गुरूवार को जिला चिकित्सालय पहुंचकर जहरीली शराब से पीडि़त 12 मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनकी शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की। इस अवसर पर ग्वालियर-चंबल कमिश्नर श्री आशीष सक्सेना, चंबल रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री मनोज शर्मा, नवागत पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पांडे, अपर कलेक्टर, एसडीएम सहित सीएमएचओ, सिविल सर्जन उपस्थित थे।विगत दिवस मुरैना जिले में जहरीली शराब के सेवन से लोंगो की मृत्यु की घटना को शासन ने गंभीरता से लिया है। जिसमें प्रदेश स्तर से 3 अधिकारियों का जांच हेतु उच्च स्तरीय दल गठित किया गया था। तीन सदस्यीय दल में ग्रह विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री राजेश राजौरा जो जांच दल के अध्यक्ष हैं। सदस्य के रूप में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अ.अ.वि. श्री ए.सांई मनोहर और उप पुलिस महानिरीक्षक ट्रेनिंग श्री मिथलेश शुक्ला है। इन उच्चस्तरीय दल ने गुरूवार को जिला चिकित्सालय पहुंचकर जहरीली शराब से पीडि़त 12 मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनकी शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की। इस अवसर पर ग्वालियर-चंबल कमिश्नर श्री आशीष सक्सेना, चंबल रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री मनोज शर्मा, नवागत पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पांडे, अपर कलेक्टर, एसडीएम सहित सीएमएचओ, सिविल सर्जन उपस्थित थे। | ||
जिला स्तरीय रोजगार मेले में 17 कंपनियों ने किया 870 बेरोजगार युवकों का चयन Posted: 14 Jan 2021 10:15 PM PST जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन जिला रोजगार कार्यालय मुरैना द्वारा गुरूवार को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज रोड़ मुरैना में आयोजित किया गया। मेले का आयोजन प्रभारी जिला सीईओ श्री आरके गोस्वामी के मुख्य आतिथ्य में किया गया। | ||
केवल उचित मूल्य की दुकान से ही उपभोक्ताओं को ऑनलाइन पावती देना अनिवार्य Posted: 14 Jan 2021 10:10 PM PST जिले में स्थित समस्त शासकीय उचित मूल्य की दुकानों के संचालकों को साफतौर पर ताकीद किया गया है कि सभी पात्र परिवारों को राशन देने के साथ-साथ उन्हें सामग्री की ऑनलाइन पावती भी अनिवार्यत दी जाए। अन्यथा संबंधित उचित मूल्य की दुकान के विक्रेता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। ज्ञात हो पीओएस मशीन से निकलने वाली पावती पर सामग्री की मात्रा एवं दर स्पष्ट रूप से प्रदर्शित होती है। जिला आपूर्ति नियंत्रक ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत चयनित परिवारों को राशन उपलब्ध कराने के लिये जिले में शासकीय उचित मूल्य की दुकानें संचालित हैं। इन दुकानों से पात्र परिवारों को खाद्यान्न का वितरण पीओएस मशीन के माध्यम से किया जाता है। इस मशीन से सामग्री प्रदान करने वाले उपभोक्ता के लिये पावती स्वतरू जनरेट होती है। ऐसी शिकायतें मिली थीं कि कुछ दुकानदारों द्वारा उपभोक्ताओं को पीओएस से निकलने वाली पावती नहीं दी जा रही है। जिसे गंभीरता से लिया गया है और सभी उचित मूल्य की दुकानों के लिये स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं। | ||
जहरीली शराब प्रभावित गांवों के घर घर पहुंचा चिकित्सकों का अमला Posted: 14 Jan 2021 10:08 PM PST जहरीली शराब प्रभावित गांवों के घर घर चिकित्सकों का अमला पहंुचाया गया है। यह अमला घर घर जाकर लोगों का सर्वे करेगा कि कोई और व्यक्ति तो जहरीली शराब पीने से पीडित तो नहीं है। अगर पीडित है तो उसका तत्काल उपचार कराया जा सके। | ||
जिला आबकारी अधिकारी ने 236.7 बल्क लीटर मदिरा जप्त की Posted: 14 Jan 2021 09:57 PM PST | ||
सुनील कुमार पांडे ने पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण किया Posted: 14 Jan 2021 09:52 PM PST | ||
उच्चस्तरीय जांच दल ने छैरा मानपुर एवं बागचीनी थाना पर पहुंचकर शराब कांड की घटना के साक्ष्य जुटाये Posted: 14 Jan 2021 09:49 PM PST विगत दिवस मुरैना जिले में जहरीली शराब के सेवन से लगातार लोगों की मृत्यु होने की घटना को शासन ने गंभीरता से लिया है। संपूर्ण घटना की जांच के लिये मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशन में तीन सदस्यीय उच्च स्तरीय जांच दल नियुक्त किया है। तीन सदस्यीय दल ने गुरूवार को मुरैना सर्किट हाउस पर पहुंचकर अधिकारियों से घटना संबंधी फीडबैक लिया। इसके बाद जौरा विकासखंड के ग्राम छैरा, मानपुर पहुंचकर घटना स्थल का मौका मुआयना किया। तीन सदस्यीय दल में ग्रह विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री राजेश राजौरा जो जांच दल के अध्यक्ष हैं, सदस्य के रूप में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अ.अ.वि. श्री ए सांई मनोहर और उप पुलिस महानिरीक्षक ट्रेनिंग श्री मिथलेश शुक्ला हैं। जांच दल ने ग्वालियर चंबल संभाग के कमिश्नर के साथ ग्राम छैरा, मानपुर में पहुचंकर पीडित परिवारों से चर्चा की और परिवारों की पारिवारिक स्थिति की जानकारी ली। श्री राजौरा ने ग्रामीणों से अवैध शराब के विक्रय के बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की और साक्ष्य जुटाये। इस अवसर पर चंबल रेंज के पुलिस महानिरीक्षक, श्री मनोज शर्मा, नवागत पुलिस अधीक्षक सुनील पांडे, अपर आयुक्त श्री आशीष कुमार चौहान, अपर कलेक्टर, एसडीएम सहित राजस्व एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित थे। |
You are subscribed to email updates from Gwalior Times Live Morena ग्वालियर टाइम्स लाइव. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें