बुधवार, 28 अक्टूबर 2009

जनसुनवाई में विशन सिंह को मिला इलाज कराने का जरिया

जनसुनवाई में विशन सिंह को मिला इलाज कराने का जरिया

मुरैना 27 अक्टूबर 09/ राज्य शासन के निर्देशानुसार आज मुरैना जिले में जिला एवं खण्ड स्तर तक के अधिकारियों ने अपने कार्यालय में जनसुनवाई की और इस दौरान प्राप्त शिकायतों, समस्याओं का तत्परता से मौके पर निराकरण किया गया । कलेक्टर श्री एम.के. अग्रवाल के समक्ष जनसुनवाई में श्री विशन सिंह पुत्र श्री सावधान सिंह निवासी गोठ, अम्बाह द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया गया, जिसमें लम्बे समय से बीमारी संबंधी विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र संलग्न थे । कलेक्टर श्री अग्रवाल ने आवेदन पर तत्काल कार्रवाई करते हुए सचिव रेडक्रॉस को 5 हजार रूपये स्वीकृत करने के निर्देश आवेदन पत्र पर ही दिये ।  कुछ आवेदन ऐसे प्राप्त हुए जिन्हें कलेक्टर द्वारा मार्क कर संबंधित विभागों को भेजने के निर्देश दिए तथा आवेदन पर संबंधित विभाग प्रमुख को आवेदन पत्र का निराकरण कर सूचित करने के निर्देश दिए ।

      जन सुनवाई में सभी आवेदन कर्ताओं की समस्याओं को कलेक्टर ने सुना और सभी के आवेदनों पर तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :