रविवार, 25 अक्टूबर 2009

समाचार अपडेशन- बिजली कटोती के कारण नहीं

खेद सूचना
हमें खेद है कि मुरैना म.प्र. में चल रही पिछले चार दिन से बिजली कटोती विगत दो दिनों से पूरे दिन और रात की बिजली कटोती में बदल जाने के कारण समाचार अद्यतन नहीं हो पा रहा है । फेलुअर विद्युत व्यवस्था सही होने पर पूर्ववत अद्यतन किया जा सकेगा । अभी शहर मुरैना में हर दिन सुबह 6 बजे से देर रात 11 बजे तक बिजली कटौती चल रही है । तथा रात को 2 बजे से सुबह 6 बजे तक चल रही बिजली कटोती के कारणवश घण्टे दो घण्टे के लिये भी नियमित बिजली नहीं मिल पा रही है हर दस पंद्रह मिनिट बाद बिजली गुल हो जाने पर जिसमें समाचार अद्यतन संभव नहीं है । समाचारों का प्रकाशन भी बिजली बहाल होने पर किया जा सकेगा ।
--------------------------------------------------------------
Ovi Mail: Simple and user-friendly interface
http://mail.ovi.com

कोई टिप्पणी नहीं :