मध्य प्रदेश दिवस के रूप में मनेगा स्थापना दिवस , 01 से 7 नवम्बर तक चलेगा मध्य प्रदेश सप्ताह
मुरैना 27 अक्टूबर 09/ मध्य प्रदेश राज्य के स्थापना दिवस 1 नवम्बर को मध्य प्रदेश दिवस' के रूप में समारोहपूर्वक मनाया जायेगा । इस अवसर पर 'आओ बनायें स्वर्णिम मध्य प्रदेश अभियान 'प्रारंभ किया जायेगा, जिसके अन्तर्गत जन सहभागिता के साथ चहुमुंखी विकास के लिए प्रदेश के नवनिर्माण में दृढ़ता के साथ जुड़ने एवं जुटने का नव संकल्प लिया जायेगा । अभियान के अन्तर्गत 1 से 7 नवम्बर तक ' मध्य प्रदेश सप्ताह ' का आयोजन किया जायेगा।
यह जानकारी गत दिवस कलेक्टर श्री एम.के. अग्रवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न समारोह की तैयारियों संबंधी बैठक में दी गई । इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री निसार अहमद, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग शर्मा तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे । कलेक्टर ने बताया कि जिला स्तर पर मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउण्ड पर आयोजित किया जायेगा जहां मुख्य अतिथि द्वारा प्रात: 10 बजे ध्वजारोहण और संदेश वाचन किया जायेगा । समारोह में जिले के जन प्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, उद्योगपतियों, व्यवसाइयों, समाजसेवियों, धर्म गुरूओं, स्वयं सेवी संस्थाओं, कक्षा 8 से उच्च स्तर पर अध्ययनरत छात्र-छात्राओं, शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों, स्वतंत्रता संग्राम सैनानी, मीसा बंदियों एवं शहीद सैनिकों के परिवारों की भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी ।
मध्य प्रदेश दिवस पर हरियाली महोत्सव, वृक्षारोपण तथा ऊर्जा संरक्षण एवं बिजली का अपव्यय रोकने संबंधी कार्य जन सहयोग से प्रारंभ कराये जायेंगे । प्रदेश एवं जिले के विकास कार्यों एवं उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जायेगी । यह प्रदर्शनी 1 नवम्बर को समारोह स्थल पर, 2 नवम्बर को टाउन हॉल में, 3 नवम्बर को मेला ग्राउण्ड तथा 4 से 7 नवम्बर तक टाउन हॉल में आयोजित की जायेगी ।
विकास खण्ड, तहसील मुख्यालय एवं नगर पालिका और नगर पंचायत पर भी इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे । ध्वजारोहण एवं संदेश का वाचन, विधायक एवं जनपद अध्यक्ष द्वारा किया जायेगा । जिन नगर पालिका, नगर पंचायतों में ब्लाक तहसील मुख्यालय नहीं हैं, वहां अध्यक्ष नगर पालिका, नगर पंचायत द्वारा ध्वजारोहण एवं संदेश वाचन किया जायेगा तथा प्रदेश के विकास एवं समृध्दि के लिए दृढ़ प्रतिज्ञ होने का संकल्प दिलाया जायेगा ।
मध्य प्रदेश दिवस पर प्रत्येक ग्राम में प्रात: काल प्रभात फेरी का आयोजन किया जायेगा । ग्राम स्तर पर आयोजन के समन्वय के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा अधिकारी नामांकित किये जांयेगें। प्रभात फेरी के समापन पश्चात सार्वजनिक स्थल पर सभा आयोजित की जायेगी, जिसमें सरपंच पंच एवं अन्य उपस्थित जन प्रतिनिधि द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा और राष्ट्रगान गाया जायेगा तथा मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया जायेगा । साथ ही स्वर्णिम मध्य प्रदेश के निर्माण हेतु ग्रामीणों द्वारा प्रदेश के विकास का संकल्प लिया जायेगा । इसके पश्चात ग्राम की आवश्यकता के अनुरूप जलसंरक्षण (पानी बचाओं) ग्राम में स्वच्छता एवं साफ- सफाई तथा नशा मुक्ति में से कोई एक कार्य प्रारंभ कराया जायेगा ।
मध्य प्रदेश स्थापना की वर्षगांठ के अवसर पर जन सहभागिता आधारित विकास को केन्द्र में रखते हुए 1 से 7 नवम्बर तक मध्य प्रदेश सप्ताह का आयोजन किया जायेगा । इस सप्ताह में जन संहयोग आधारित कार्यों को एक निश्चित कार्ययोजना तैयार कर पूर्ण कराया जायेगा ।
मध्य प्रदेश सप्ताह के अन्तर्गत जिला स्तर पर प्राथमिक या माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों की चित्रकला प्रतियोगिता तथा हाई स्कूल हायर सेकण्डरी एवं महाविद्यालय स्तर पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा । इन प्रतियोगिताओं के लिए स्वर्णिम मध्य प्रदेश में सबके लिए स्वास्थ्य सेवायें एवं संभावनायें विषय निर्धारित रहेगा । सप्ताह के दौरान विकास पर केन्द्रित सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे ।
'' मध्य प्रदेश दिवस्ा'' एवं ''मध्य प्रदेश सप्ताह'' के कार्यक्रमों के क्रियान्वयन हेतु जिला स्तर पर अपर कलेक्टर श्री निसार अहमद, विकास खण्ड, तहसील मुख्यालय, ग्राम पंचायत एवं ग्राम स्तर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा, नगर पालिका एवं नगर पंचायत स्तर पर परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण श्री रोहन सक्सैना को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है । इसके साथ ही मध्य प्रदेश दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की व्यवस्था हेतु अधिकारियों को उत्तरदायित्व सौप दिये गये है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें