प्रश्न:- आपकी वेबसाइट ग्वालियर टाइम्स पर इण्टरनेट टी.वी. का विज्ञापन चलता है, जिसमें काफी इण्टरेस्टिंग चीजें रहतीं हैं, लेकिन इन पर क्लिक करने पर एक लिंक दिखती है, मैं इसे देखना चाहती हूँ कैसे देख सकती हूँ , मेरे पास ब्राडबैण्ड इण्टरनेट कनेक्शन है । - प्रतिमा सिंह चौहान, शिन्दे की छावनी, लश्कर ग्वालियर म.प्र.
उत्तर- प्रतिमा जी आप को जो क्लिक करने के बाद लिंक दिखाई देती है उसे कापी कर लें और एक और ब्राउजर विण्डो खोल कर इस लिंक को एड्रेस बार में पेस्ट कर दें, आपका इच्छित चैनल और शो अपने आप चालू हो जायेगा । आप चाहें तो (ब्राडबैण्ड इण्टरनेट यूजर्स के लिये सर्वश्रेष्ठ है) इण्टरनेट टी.वी. का सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर लें यह फ्री डाउनलोड में उपलब्ध है । ग्वालियर टाइम्स नये साल पर इसका फ्री डाउनलोड लिंक उपलब्ध करवाने जा रही है, इस सॉफ्टवेयर के जरिये आप यहॉं विज्ञापन में दिखने वाले चैनलों के अलावा समूचे विश्व के लगभग 6700 चैनल देख सकेंगें और पूरी तरह निशुल्क इसका आनंद ले सकेंगें ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें