गुर्जर उदय का प्रकाशन प्रारंभ, ऑनलाइन संस्करण भी आयेगा
मुरैना 21 दिसम्बर 08, नये साल पर गुर्जर समाज को तोहफा देते हुये अंतर्राष्ट्रीय गुर्जर समुदाय के सहयोग से मुरैना के युवा उत्साही समाजसेवी लायक सिंह गुर्जर द्वारा 'गुर्जर उदय' नामक मासिक समाचार पत्र का प्रकाशन आगामी जनवरी 2009 से किया जा रहा है ।
श्री गुर्जर ने ग्वालियर टाइम्स से चर्चा करते हुये बताया कि उनका समाचार पत्र स्थानीय वितरण के साथ देश और विदेश में भी वितरित होगा । इस सम्बन्ध में उन्हें भारी संख्या में गुर्जर समुदाय का सहयोग व अपेक्षायें प्राप्त हुयीं हैं ।
श्री गुर्जर ने बताया कि प्रसिद्ध वेबसाइट समूह ग्वालियर टाइम्स के सहयोग व सौजन्य से 'गुर्जर उदय' के ऑन लाइन संस्करण का इण्टरनेट पर भी प्रकाशित किया जायेगा और इसमें समाज के सदस्यों को ऑन लाइन सदस्यता प्राप्त करने तथा अपने विचार व्यक्त करने, रचनायें प्रकाशित कराने की सुविधा भी दी जायेगी । इसके साथ ही गुर्जर नौजवानों को रोजगार/ कैरियर परामर्श व सहायता सुविधायें तथा ऑनलाइन ई कामर्स/ शॉपिंग व कॉमन सर्विस सेण्टर सुविधा भी मिलेगी । इसके अलावा गुर्जर समुदाय के विवाह योग्य युवक युवतीयों को वैवाहिक ब्यूरो भी ऑन लाइन उपलब्ध होगा जिसमें वे अपना पंजीयन कर इच्छित विवाह कर सकेगें । और दहेज जैसी कुरीतियों से बच सकेगें ।
समाचार पत्र के प्रकाशन पर श्री लायक सिंह गुर्जर को अनेक गण्यमान्य लोगों द्वारा शुभकामनायें व बधाईयां दी गयीं हैं । जिसमें पूर्व मंत्री म.प्र. शासन श्री रूस्तम सिंह, सुमावली विधायक एवं पूर्व मंत्री म.प्र. शासन श्री ऐदल सिंह कंसाना, पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री श्री कीरत राम सिंह कंसाना, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव श्री सोवरन सिंह मावई, कांग्रेस के प्रदेश सचिव श्री दिनेश सिंह गुर्जर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रघुराज सिंह कंसाना, पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष श्री हमीर पटेल, जौरा जनपद अध्यक्ष श्री निरंजन सिंह गुर्जर , अम्बाह जनपद अध्यक्ष श्री विशाल सिंह गुर्जर, पहाड़गढ़ जनपद अध्यक्षा श्रीमती कुसुमा गुर्जर, मुरैना जनपद अध्यक्ष श्री भूरा सिंह कंसाना, मण्डी अध्यक्ष मुरैना श्रीमती मुन्नी देवी राजेन्द्र सिंह गुर्जर, चम्बल संभाग बाल न्यायालय अध्यक्ष श्री लक्ष्मीनारायण हर्षाना, पूर्व विधायक मुरार ग्वालियर रामबरण सिंह गुर्जर, नागदा खाचरोद विधायक श्री दिलीप सिंह गुर्जर आदि प्रमुख हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें