बुधवार, 26 मार्च 2008

बीच शहर में दो को गोली मारी, बका मार कर भी किया व्‍यापारीयों को घायल

बीच शहर में दो को गोली मारी, बका मार कर भी किया व्‍यापारीयों को घायल

व्‍यापारीयों में भारी आक्रोश, शहर में फैला आतंक

Atar Singh Dandotiya, Tehsil Sanvadddata Morena  

मुरैना 26 मार्च 08, अभी समाचार लिखे जाने से दो घण्‍टे पहले शाम लगभग 6:15 बजे बीच मुरैना शहर में गांधी औषधालय के सामने स्थित एक मोबाइल आयल एजेन्‍सी की दूकान पर दो अज्ञात व्‍यक्तियों ने हमला कर दूकान के मालिक सुरेश चन्‍द्र गुप्‍ता पुत्र फतेहचन्‍द्र गुप्‍ता तथा अमित गुप्‍ता पुत्र सुरेश चन्‍द्र गुप्‍ता को गोली मार दी तथा बका से हमला कर घायल कर दिया ।

घटना में सुरेश चन्‍द्र गुप्‍ता को गोली के छर्रे लगने से तथा अमित गुप्‍ता को सिर में बका लगने से घायल होने पर गंभीर अवस्‍था में मुरैना जिला चिकित्‍सालय में भर्ती कराया गया । दोनों की हालत अब खतरे से बाहर है । घायलों के घर में ही उनकी दूकान है ।

घटना के कारण ज्ञात नहीं हो सके हैं, अमित गुप्‍ता ने इस संवाददाता को बताया कि उसे कतई नहीं मालुम कि हमलावर कौन थे और उन्‍होंने हमला क्‍यों किया ।  

घटना से व्‍यापारी भारी आक्रोश व गुस्‍से में हैं तथा ऐसी घटना से शहर में भारी आतंक फैल गया है ।

 

    

कोई टिप्पणी नहीं :