शिक्षा विभाग ने प्रायवेट स्कूलों को हड़काया - शासकीय मान्यता हेतु शुल्क 26 मार्च तक जमा कराएं
गैर मदीय फर्जी शुल्क जमा कराना जरूरी, वर्ष 2001 से अब तक करोड़ों वसूल चुका है शिक्षा विभाग बिना किसी मद के
करोड़ों की अंधेरगर्दी और घोटाले का पर्दाफाश पर विशेष आलेख ग्वालियर टाइम्स प्रकाशित करेगी (कृपया प्रतीक्षा करें)
मुरैना 25 मार्च 08/ जिला शिक्षा अधिकारी श्री सी.एम. उपाध्याय की जानकारी के अनुसार अशासकीय हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों की सत्र 2008-09 के लिए मान्यता हेतु निरीक्षण प्रतिवेदन माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल को भेजा जाना है । लेकिन कतिपय विद्यालयों द्वारा विभागीय शुल्क जेसे क्रीड़ा, पर्यावरण, रेडक्रॉस, स्काउट- गाइड आदि शुल्क जमा नहीं किया है अथवा 75 प्रतिशत से कम जमा किया गया है । कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी के निर्देशों के अनुसार उक्त शुल्कों की कम से कम 75 प्रतिशत राशि 26 मार्च, 2008 तक जमा कराना अनिवार्य है । इसके अभाव में निरीक्षण प्रतिवेदन विपरीत टीप अंकित कर माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल की ओर भेज दिए जाएंगे ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें