रविवार, 23 मार्च 2008

विद्युत बिल का बकाया जमा करने में भारी छूट

विद्युत बिल का बकाया जमा करने में भारी छूट

मुरैना 21 मार्च 08/ शासन द्वारा विद्युत बिल की बकाया राशि जमा करने वावत भारी छूट का ऐलान किया गया है । इस विशेष राहत योजना के तहत 10 अश्व शक्ति की पम्प क्षमता वाला कोई भी कृषक उपभोक्ता 31 मई तक अपने बिल का भुगतान करने पर बिल में लगी सम्पूर्ण सरचार्ज राशि की माफी पा सकेगा । इसके अतिरिक्त मूल राशि का 50 प्रतिशत शासन जमा करेगा और उपभोक्ता को मात्र 50 प्रतिशत का ही भुगतान करना होगा । कम्पनी द्वारा भी 31 मार्च तक बिल जमा करने पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त छूट का प्रावधान किया गया है । कार्यपालन यंत्री श्री जे.के.एस.राठौर के अनुसार बिलों के भुगतान हेतु सभी विद्युत वितरण केन्द्रों पर काउण्टर खोले गये हैं ।  कैश काउण्टर 22 मार्च को छोड़कर शेष सभी अवकाश के दिनों में भी खुले रहेंगे ।

       उल्लेखनीय है कि ग्राम मवे का पुरा के कृषक उपभोक्ता श्री नाथूराम ने 20 मार्च को पोरसा वितरण केन्द्र पर 3 लाख 3 हजार 8 रूपये के बकाया बिल में से 75 हजार 996 रूपये जमा कर योजना का लाभ उठाया । इनके बिल से 1 लाख 48 हजार 316 रूपये का सरचार्ज और शासन द्वारा देय 75 हजार 996 रूपये कुल 2 लाख 24 हजार 312 रूपये की राशि माफ की गई ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :