वाणिज्य विभाग में पदोन्नतियां
राज्य शासन ने पांच वाणिज्य कर निरीक्षकों को सहायक वाणिज्य कर अधिकारी के पद पर पदोन्नत किया है। इन पदोन्नत अधिकारियों की नवीन पदस्थापना भी की गई है।
शासन द्वारा जारी पदोन्नति आदेश के अनुसार वाणिज्य कर निरीक्षक श्री बहादुर सिंह ठाकुर को नौगाँव वृत्त से सहायक वाणिज्य कर अधिकारी जबलपुर वृत्त-3, श्री प्रेमनारायण कछावा ग्वालियर वृत्त-3 को सहायक वाणिज्य कर अधिकारी मुरैना वृत्त-1, श्री कैलाश चन्द्र माहेश्वरी इंदौर वृत्त-9 को सहायक वाणिज्य कर अधिकारी इंदौर वृत्त-8, श्री श्यामलाल पुरोहित इंदौर वृत्त-8 को सहायक वाणिज्य कर अधिकारी धार वृत्त-2 तथा वाणिज्य कर निरीक्षक श्री रमेश चन्द्र जैन इंदौर वृत्त-11 को पदोन्नति के पश्चात सहायक वाणिज्य कर अधिकारी इंदौर वृत्त-4 पदस्थ किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें