श्रीमती मनोरमा देवी को दस लाख रूपये का चैक प्रदाय
मुरैना 18 दिसम्बर 2007 // उग्रवादियों से लड़ते हुए ग्राम गुरजा, तहसील सबलगढ़ निवासी कांस्टेबिल श्री द्वारिका सिंह गत 17 अप्रैल 2001 को मणिपुर में शहीद हो गये थे। शहीद की पत्नी श्रीमती मनोहरमा देवी को अपर कलेक्टर श्री उपेन्द्र नाथ शर्मा द्वारा राज्य शासन की स्वीकृति के अनुसार दस लाख रूपये का चैक गत दिवस प्रदान किया गया । इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी उपस्थित थे ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें