विस्मिल जयन्ती पर आज स्थानीय अवकाश
मुरैना 18 दिसम्बर 2007 // कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने मुरैना जिले के लिए बुधवार 19 दिसम्बर को चम्बल के अमर शहीद क्रान्तिकारी राम प्रसाद विस्मल जयंती के उपलक्ष्य में स्थानीय अवकाश घोषित किया है । यह अवकाश बैंक एवं कोषालयों पर प्रभावशील नहीं होगा । उल्लेखनीय है इस अमर शहीद का जन्म मुरैना जिला की अम्बाह तहसील के ग्राम बरवाई में हुआ था । बरवाई के इस नौजवान क्रान्तिकारी ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम अग्रणी भूमिका निभाई ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें