Gwalior Times Live Morena Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव मुरैना विस्तृत समाचार |
- ईव्हीएम गोडाउन का मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की उपस्थिति में कलेक्टर ने किया निरीक्षण
- नगरीय निकाय निर्वाचन हेतु रजिस्ट्रीकरण एवं अपीलीय अधिकारी नियुक्त कलेक्टर वर्मा ने जारी किया आदेश
- शहद उत्पादन के लिये एक दिवसीय कार्यशाला आज
- रोगी कल्याण समिति की बैठक 11 जनवरी को
- जिला स्तरीय रोजगार मेला 14 जनवरी को पॉलीटेक्निक कॉलेज मुरैना में आयोजित होगा
- दूकान स्थापना हेतु रजिस्ट्रीकरण, नवीनीकरण के लिए आवेदन ऑनलाईन करें शुल्क भी निर्धारित
- सीएम हेल्पलाईन शिकायतों के शीघ्र निराकरण हेतु शिकायतों के प्रारूप में परिवर्तन की सुविधा अब एल 2 , एल 3 और एल 4 को भी मिली
- चंबल संभाग में 138 और नयी गौशालायें स्वीकृत
ईव्हीएम गोडाउन का मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की उपस्थिति में कलेक्टर ने किया निरीक्षण Posted: 07 Jan 2021 02:37 PM PST राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशन में प्रति दो माह में ईव्हीएम गोडाउन का निरीक्षण मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की उपस्थिति में करना है। निर्देशों के तहत कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने गुरूवार 7 जनवरी 2021 को नवीन ईव्हीएम गोडाउन में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की उपस्थिति में अपने समक्ष ताले खुलवाकर निरीक्षण किया। निरीक्षण में पिछले वर्ष की रखी ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपैट, बीयू, सीयू का अवलोकन किया। इसके बाद अपनी उपस्थिति में ही ईव्हीएम गोडाउन को सभी के हस्ताक्षर कराकर सील किया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एलके पाण्डे, ईव्हीएम गोडाउन के प्रभारी कार्यपालन यंत्री श्री एसके वर्मा सहित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशन में प्रति दो माह में ईव्हीएम गोडाउन का निरीक्षण मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की उपस्थिति में करना है। निर्देशों के तहत कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने गुरूवार 7 जनवरी 2021 को नवीन ईव्हीएम गोडाउन में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की उपस्थिति में अपने समक्ष ताले खुलवाकर निरीक्षण किया। निरीक्षण में पिछले वर्ष की रखी ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपैट, बीयू, सीयू का अवलोकन किया। इसके बाद अपनी उपस्थिति में ही ईव्हीएम गोडाउन को सभी के हस्ताक्षर कराकर सील किया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एलके पाण्डे, ईव्हीएम गोडाउन के प्रभारी कार्यपालन यंत्री श्री एसके वर्मा सहित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। |
नगरीय निकाय निर्वाचन हेतु रजिस्ट्रीकरण एवं अपीलीय अधिकारी नियुक्त कलेक्टर वर्मा ने जारी किया आदेश Posted: 07 Jan 2021 02:33 PM PST कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने मध्यप्रदेश नगर पालिका निर्वाचन नियम के अनुक्रम में नगरीय निकायों के निर्वाचन हेतु एक जनवरी 2021 की तिथि के आधार पर फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण के लिये रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा अपीलीय अधिकारी नियुक्त किया है। स्थानीय निर्वाचन शाखा से मिली जानकारी के अनुसार नगरीय निकायों में मतदाता सूची का वार्षिक पुनरीक्षण 2021 की प्रक्रिया प्रस्तावित है। जानकारी के अनुसार नगर पालिका परिषद सबलगढ़ के लिये रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सबलगढ़, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नायब तहसीलदार रहेंगे। नगर परिषद पोरसा के लिये रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी अम्बाह, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार पोरसा, नगर पालिका परिषद अम्बाह के लिये रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अनुविभागीय अम्बाह और सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार अम्बाह, नगर पालिका निगम मुरैना के लिये रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मुरैना, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार मुरैना नियुक्त किये गये है। इन निकायों में अपीलीय अधिकारी अपर कलेक्टर मुरैना होंगे। नगर परिषद बानमौर के लिये रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार बानमौर, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नायब तहसीलदार श्री सुनील शर्मा होंगे। अपीलीय अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी मुरैना रहेंगे। नगर परिषद जौरा के लिये रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहलसीदार जौरा, सहायक रजिस्टीकरण अधिकारी नायब तहसीलदार जौरा तथा अपीलीय अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जौरा होंगे। नगर परिषद कैलारस के लिये रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार कैलारस और सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नायब तहसीलदार कैलारस, नगर परिषद झुण्डपुरा के लिये रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार सबलगढ़, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नायब तहसीलदार सबलगढ़ होंगे। इन नगरीय निकायों के अपीलीय अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सबलगढ़ होंगे। |
शहद उत्पादन के लिये एक दिवसीय कार्यशाला आज Posted: 07 Jan 2021 02:30 PM PST शहद उत्पादन एवं शहद प्रसंस्करण के संबंध में एक दिवसीय कार्यशाला 8 जनवरी को क्षेत्रीय कृषि विज्ञान केन्द्र मुरैना में कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा की उपस्थिति में आयोजित की गई है। कार्यक्रम में जिला व्यापार उद्योग केन्द्र प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की रूपरेखा प्रातः 11.30 बजे पंजीयन, 12 बजे से विषय वस्तु का प्रस्तुतीकरण, 12.15 बजे डॉ. अशोक यादव, 12.30 बजे आशीष भार्गव क्षेत्रीय संचालक एमपी कोन का शहद इकाई के संबंध में प्रस्तुतीकरण, दोपहर 1.15 बजे शहद के संबंध में विस्तार से चर्चा, 1.35 बजे खादी संघ जौरा के सचिव श्री रनसिंह द्वारा उद्घोष, 1.45 बजे क्षेत्रीय विज्ञान केन्द्र के प्रभारी श्री एमपी सिंह द्वारा उद्बोधन, 1.50 बजे कलेक्टर के द्वारा विस्तार से प्रस्तुतीकरण तथा 2.30 बजे प्रश्नसार पर चर्चा होगी। |
रोगी कल्याण समिति की बैठक 11 जनवरी को Posted: 07 Jan 2021 02:28 PM PST कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक न्यू कलेक्ट्रेट सभागार एबी रोड़ मुरैना में 11 जनवरी को दोपहर 1 बजे आयोजित की गई है। बैठक में समिति के सदस्य उपस्थित रहना सुनिश्चित करें। |
जिला स्तरीय रोजगार मेला 14 जनवरी को पॉलीटेक्निक कॉलेज मुरैना में आयोजित होगा Posted: 07 Jan 2021 02:25 PM PST जिला स्तरीय रोजगार मेला जिला रोजगार कार्यालय के सहयोग से 14 जनवरी को शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज मुरैना में प्रातः 11 बजे प्रारंभ होगा। इस रोजगार मेले में 15 कंपनियां बेरोजगार युवकों का चयन करेंगी। जिसमें शिवशक्ति वायोटेक्नोलॉजी इंदौर, स्टार हेल्थ इश्योंस कंपनी मुरैना, गिन्नी फिलामेंट लिमि. मथुरा, काव्या इन्टरप्राइजेज ग्वालियर, यशस्वी अकेडमी फोर टेलेन्ट मैनेजमेन्ट, ईगल सिक्युरिटी सर्विस शिवपुरी, भारतीय जीवन बीमा निगम मुरैना, मोन्टेज इंडस्ट्रीज प्रा.लि. मालनपुर, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ग्वालियर, जमुना ऑटो इण्डस्ट्रीज मालनपुर, भिण्ड, मैसर्स वैक्टस इंडिया लिं. बानमौर, बीआर ऑयल्स बानमौर, अम्बा शक्ति उद्योग बानमौर, सिरियल एग्रोटेक इंडिया बानमौर और प्रकाश पैकेजिंग यूनिट बानमौर कंपनी बेरोजगार युवकों का चयन करेंगी। |
दूकान स्थापना हेतु रजिस्ट्रीकरण, नवीनीकरण के लिए आवेदन ऑनलाईन करें शुल्क भी निर्धारित Posted: 07 Jan 2021 02:23 PM PST मध्यप्रदेश दुकान एवं स्थापना अधिनियम 1958 के अंतर्गत प्रदत्त पंजीकरण एवं नवीनीकरण शुल्क म.प्र. राज्य शासन की अधिसूचना दिनांक 8 मार्च 2019 के माध्यम से जिन स्थापनाओं में एक से तीन कर्मचारी कार्यरत हैं, उनके लिए रजिस्ट्रीकरण, नवीनीकरण शुल्क दौ सौ रूपये एवं जिन स्थापनाओं में तीन से अधिक कर्मचारी हैं उन स्थापनाओं, रजिस्ट्रीकरण शुल्क 250 रूपये निर्धारित किया गया है। रजिस्ट्रीकरण, नवीनीकरण के लिए आवेदन श्रमायुक्त विभाग के पोर्टल www.labour.mp.gov.in पर ऑनलाईन किया जा सकता है। इस संबंध में स्पष्ट किया गया है कि जिन स्थापना संचालकों द्वारा 15 फरवरी 2014 के पश्चात स्थापना का रजिस्ट्रीकरण, नवीनीकरण प्राप्त किया गया है, उन स्थापनाओं का नवीनीकरण कराये जाने की आवश्यकता नहीं है। |
Posted: 07 Jan 2021 02:16 PM PST सीएम हेल्पलाईन पोर्टल के अंतर्गत दर्ज शिकायतों के शीघ्र निराकरण के लिए मप्र शासन द्वारा शिकायतों के प्रारूप में परिवर्तन किए जाने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। मप्र शासन के राजस्व विभाग के अवर सचिव द्वारा सभी संभागायुक्त और कलेक्टर्स को इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं। |
चंबल संभाग में 138 और नयी गौशालायें स्वीकृत Posted: 07 Jan 2021 02:06 PM PST प्रदेश के गौवंश को संरक्षण देने के लिये चालू माली साल के दौरान चंबल संभाग के मुरैना, भिण्ड और श्योपुर जिले में 290 गौशालाओं के निर्माण का लक्ष्य राज्य सरकार द्वारा दिया गया है, इसमें से 138 गौशालाओं के निर्माण कार्य की स्वीकृति दी गई है। चंबल संभाग के कमिश्नर श्री आशीष सक्सेना ने पशुपालन विभाग के हवाले से बताया है कि सर्वाधिक 130 गौशालाओं का निर्माण लक्ष्य भिण्ड जिले को दिया गया है। मुरैना को 120 गौशालाओं का और श्योपुर जिले में 40 गौशालाओं का निर्माण लक्ष्य दिया है। इन सभी 290 गौशालाओं में से 138 गौशाला निर्माण की स्वीकृति दी गई है। इनमें से मुरैना जिले में लक्ष्य 120 में से 69, भिण्ड जिले में 130 में से 34 और श्योपुर जिले में प्राप्त लक्ष्य 40 में से 35 गौशालाओं का निर्माण की स्वीकृति दी गई है। पशुपालन विभाग के संभागीय संयुक्त संचालक श्री अशोक सिंह तोमर ने बताया कि संभाग में 51 गौशालायें संचालित है, जिनमें मुरैना में 20, भिण्ड में 17 और श्योपुर जिले में 14 गौशालायें है। इन 51 संचालित गौशालाओं में 90 बोरवेल काम कर रहे है। 38 गौशालाओं में विद्युत व्यवस्था की गई है। संभाग में पंजीकृत 67 गौशालायें है, इनमें मुरैना में 20, भिण्ड में 31 और श्योपुर जिले में 16 गौशालायें है। इन 67 पंजीकृत गौशालाओं में 90 चेफकटर, 90 ऑव्हरहेड टेक, 57 सवमर्सिबल पम्प, 82 चारागाह विकास स्थल बनाये गये है। निर्माणाधीन गौशालाओं में 21 गौशालाओं में छत स्तर, 72 में प्लिन्थ स्तर, 39 में दीवार स्तर का कार्य किया जा चुका है। संचालित गौशालाओं में 3 हजार 255 गौवंश संरक्षित किये गये है। |
You are subscribed to email updates from Gwalior Times Live Morena ग्वालियर टाइम्स लाइव. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें