बुधवार, 6 जनवरी 2021

Gwalior Times Live Morena Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव मुरैना विस्तृत समाचार

Gwalior Times Live Morena Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव मुरैना विस्तृत समाचार

Link to Gwalior Times Live Morena  ग्वालियर टाइम्स लाइव

जनसुनवाई में कलेक्टर ने सुनी लोगों की समस्यायें अधिकारियों को दिये निराकरण के निर्देश, जनसुनवाई में आये 71 आवेदन

Posted: 05 Jan 2021 10:18 AM PST

मंगलवार 5 जनवरी को नवीन कलेक्ट्रेट में हुई जनसुनवाई में पहुंचे लोगों की समस्याओं को कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने ध्यानपूर्वक सुना और निराकरण के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनसुनवाई के प्रकरणों का निराकरण शीघ्रता से किया जावे। प्रकरणों के निराकरण में विलम्ब नहीं हो। जनसुनवाई में जिले के विभिन्न स्थानों से आये आवेदकों ने 71 आवेदन दिये। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर, प्रभारी सीईओ जिला पंचायत, संयुक्त कलेक्टर और एसडीएम सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।         
    कसमड़ा निवासी अभ्यर्थी मातादीन पुत्र चित्र सिंह ने आदिम जाति कल्याण विभाग से कुंआ के लिये डीपी पोल एवं तार लगवाने के लिये राशि जमा कर दी है, वर्क ऑडर हो चुका है, किन्तु आज तक लाइन नहीं खींची गई है। कलेक्टर ने एमपीईबी को सख्त निर्देश दिये है कि कार्य को प्राथमिकता दें। उम्मेदगढ़ बांसी आवेदिका बादामी ने पीओएस मशीन में स्टॉक कम दिखाने से खाद्यान्न प्रदान नहीं किया है। इस संबंध में खाद्य विभाग को नियमानुसार खाद्यान्न देने के निर्देश दिये।


    ग्राम सांठा निवासी समूह के रूप में कैलाशचन्द्र राठौर, अमर सिंह शर्मा, दिलीप गौड़, बलराम गौड़ ने आवेदन प्रस्तुत किया है कि गांव में विद्युत व्यवस्था नहीं है, खंभा खड़े हुये है। डीपी नहीं है। 10 परिवार मीटरधारी है, उन्हें दूसरे ट्रान्सफार्मर से विद्युत लेने पर लड़ाई-झगड़े की नौबत आती है। कलेक्टर ने विद्युत मण्डल को आवश्यक कार्य दुरूस्त करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने समस्त एसडीएम को निर्देश दिये है कि शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं में गति लायें, मुझे किसी भी विभाग की लापरवाही एवं शिकायत नहीं मिलना चाहिये। व्यक्ति को जनसुनवाई में शिकायत लेकर जिले स्तर तक नहीं आना पड़े, एसडीएम अपने-अपने क्षेत्रों में नियमानुसार सुनवाई करें और उनकी समस्या का त्वरित निराकरण सुनिश्चित करें।   


65 साल के वृद्ध पातीराम को अपने नये पाव मिल गये , कलेक्टर ने भेंट की ट्रायसाइकिल

Posted: 05 Jan 2021 10:12 AM PST

 जब कलेक्ट्रेट में वृद्ध पातीराम पुत्र माधौसिंह कुशवाह को कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने ट्रायस्किल प्रदान की और बुके देकर उनका स्वागत किया, तब वृद्ध के चेहरे की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और कहने लगा कि अब मैं दोबारा चल-फिर सकूंगा। ट्रायस्किल मिल गई मानों मुझे पैर मिल गये।   
    नूराबाद निवासी 65 वर्षीय पातीराम पुत्र माधौसिंह कुशवाह ने जनसुनवाई के दौरान बॉकर से पहुंचे और आवेदन कलेक्टर की ओर बढ़ा दिया। कलेक्टर ने वृद्ध दिव्यांग को देखते हुये कहा कि ट्रायस्किल चाहिये, इस पर वृद्ध पातीराम ने सिर हिलाकर हां में जबाव दिया। कलेक्टर ने तत्काल सामाजिक न्याय विभाग से ट्रायस्किल मंगवाई और वृद्ध दिव्यांग को ट्रायस्किल पर बिठाकर उसे गुलदस्ता भेंट कर वृद्ध पातीराम को घर के लिये रवाना किया। ट्रायस्किल पाकर दिव्यांग पातीराम ने कहा कि बुढ़ापे में कोई किसी का साथ नहीं देता है, चलने, फिरने से लाचार था, किन्तु अब सरकार ने मुझे ट्रायस्किल प्रदान कर दी है। अब मुझे वृद्धावस्था में दिव्यांगता आड़े नहीं आयेगी, क्योंकि अब मैं ट्रायस्किल पर बैठकर अपने कार्य कर सकूंगा। अब मुझे अपने नये पाव मिल गये है।     

सीएम हेल्पलाइन से जिला बॉटम पर न आये, अधिकारी अपने पदीय कर्तव्यों पर ध्यान दें - कलेक्टर

Posted: 05 Jan 2021 10:08 AM PST

 मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाली सीएम हेल्पलाइन को कई अधिकारी समय पर निराकरण नहीं कर रहे है, इसलिये जिले का परफार्मेंस अच्छा नहीं है। इस कारण जिला बॉटम पर न आये, अधिकारी अपने पदीय कर्तव्यों पर ध्यान दें और सीएम हेल्पलाइन को समय पर निराकरण करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने मंगलवार को नवीन कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर, नगर निगम कमिश्नर श्री अमरसत्य गुप्ता, एसडीएम सहित समस्त विभागों के जिलाधिकारी एवं नगरीय निकायों के सीएमओ उपस्थित थे।    

    कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने कहा है कि पिछली सीएम हेल्पलाइन की बैठक में शहरी परियोजना में 289 से बढ़कर आज 345, जनपद सबलगढ़ की 50 से 78, जनपद पोरसा की 56 से 70, जनपद जौरा की 54 से 48, जनपद कैलारस की 38 से 47, सीएमओ बानमौर की 24 से 29, ग्रामीण विकास में स्वच्छ भारत की 198, नरेगा की 169 एवं फसल ऋण माफी की 168 शिकायतें बढ़ गई है। यह स्थिति ठीक नहीं है। इन शिकायतों के आधार पर मुरैना की स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं है, इसलिये मुरैना बॉटम पर दिख रहा है। अधिकारी नियमित सीएम हेल्पलाइन को देंखे और समय पर उनका निराकरण करें। 
    कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने टीएल पत्रों की समीक्षा की। जिसमें समस्त एसडीएम, तहसीलदारों को निर्देश दिये है कि अपने-अपने क्षेत्र की टीएल पत्रों के समीक्षा करके उनका निराकरण करें, जिससे पैंडेंसी पोर्टल पर न दिखें। उन्होंने कहा कि कई अधिकारी ऐसे भी है, जो पोर्टल को खोलकर नहीं देखते है, ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाही होगी, अन्यथा अगली टीएल बैठक तक विभागवार शिकायतें दिख रहीं है, उनका निराकरण करना सुनिश्चित करें।
लोक सूचना के तहत समय-सीमा में जबाव न देने पर तहसीलदारों को नोटिस
    कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने समीक्षा में पाया कि तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार, न्यायालय में टाइम लिमिट वाले आवेदनों का निराकरण नहीं किया जा रहा है। इसकी जानकारी अगले दिन मुझे अवगत करायें। ऐसे तहसीलदार, नायब तहसीलदारों को नोटिस जारी किये जायें और उन पर फाइन भी होगा।
पीडीएस की दुकान से पात्रताधारी बिना राशन के न लोंटें
    कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने जिले के समस्त पीडीएस दुकान संचालकों को निर्देश दिये है कि जो पात्रता पर्ची या बीपीएल धारक है, वे पीडीएस की दुकान से बिना राशन के न लौंटे। इसका सुपरवाजिन जिला खाद्य अधिकारी सुनिश्चित करें।   
जनपद सीईओ यह सुनिश्चित करें कि पात्रता पर्ची सभी को वितरित हो चुकी है
    कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने समस्त जनपद सीईओ को निर्देश दिये है कि नवीन पात्रतापर्ची समस्त जनपद सीईओ द्वारा ग्राम पंचायतों के सचिवों को वितरण हेतु प्रदान की जा चुकी है। सचिवों द्वारा पात्रताधारियों को वितरण कर दी गई होगी, जो व्यक्ति अपने घर से बाहर है, जिसकी पात्रता पर्ची नहीं दी जा सकी है। उन पर्चियों पंचनामा तैयार कर जनपद में प्राप्त करें। उसके ही आधार पर दुकानवार राशन इश्यू किया जा सके।
अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को प्राथमिकता देंवे
    कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने आयुक्त नगर निगम श्री अमरसत्य गुप्ता, एसडीएम मुरैना को निर्देश दिये कि मुरैना शहर में कई जगह अतिक्रमण बना हुआ है, अधिकारी द्वय प्राथमिकता के साथ अतिक्रमण हटायें और मुरैना शहर में अवैध कॉलोनियां काटी जा रहीं है, वहां पहुंचकर डायवर्सन आदि जमा करने की कार्रवाही करायें, अन्यथा कोलोनायजर के खिलाफ कार्रवाही करें।

चंबल संभाग में 194 लाख मानव दिवस सृजित किये गये

Posted: 05 Jan 2021 10:03 AM PST

 चंबल संभाग में वर्ष 2021 में 194 लाख मानव दिवस सृजित किये गये है। इन पर 528 करोड़ 90 लाख 62 हजार रूपये व्यय किये गये है। इसमें 359 करोड़ 63 लाख 87 हजार रूपये मजदूरी पर व्यय किये गये। 169 करोड़ 26 लाख 1 हजार एवं कुशल मजदूरी पर व्यय किये गये।   

    कमिश्नर चंबल संभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुरैना जिले में वर्ष 2020-21 में 108 लाख 63 हजार मानव दिवस सृजित किये गये। इस पर 298 करोड़ 59 लाख 42 हजार रूपये व्यय किये गये। इसमें से 206 करोड़ 75 लाख 54 हजार रूपये मजदूरी पर, 918 करोड़ 3 लाख 88 हजार रूपये सामग्री एवं कुशल मजदूरों पर व्यय किये गये है।
    भिण्ड जिले में वर्ष 2020-21 में 47 लाख 18 हजार मानव दिवस सृजित किये गये। इन कार्यो पर 127 करोड़ 14 लाख 4 हजार रूपये कुल व्यय किये गये। इनमें से 87 करोड़ 21 लाख 42 हजार मजदूरी पर और 39 करोड़ 92 लाख 87 हजार सामग्री एवं कुशल मजदूरी पर व्यय किये गये। श्योपुर जिले में 39 लाख 15 हजार मानव दिवस सृजित किये गये। इन पर 103 करोड़ 16 लाख 8 हजार रूपनये कुल व्यय किये गये, इसमें से 65 करोड़ 66 लाख 91 हजार मजदूरी पर, 37 करोड़ 49 लाख 26 हजार रूपये सामग्र्री एवं कुशल मजदूरी पर व्यय किये गये।

शासकीय अवकाशों की अधिसूचना वेबसाइट www.govtpressmp.nic.in पर उपलब्ध

Posted: 05 Jan 2021 10:02 AM PST

राज्य शासन ने वर्ष 2021 के लिए घोषित किए गए मध्यप्रदेश के शासकीय अवकाशों की अधिसूचना वेबसाइट  www.govtpressmp.nic.in  पर उपलब्ध है। संपूर्ण मध्यप्रदेश के शासकीय कार्यालयों तथा संस्थाओं में मनाए जाने वाले अवकाशों की अधिसूचना 26 दिसंबर 2020 (क्रमांक 495) को असाधारण राजपत्र में भी जारी की जा चुकी है। 

बाल देख-रेख संस्थानों के 18 वर्ष के ऊपर के बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने ’’लॉन्च पैड स्कीम’’ शुरू

Posted: 05 Jan 2021 10:01 AM PST

  बाल देख-रेख संस्थाओं में रहकर 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से राज्य शासन के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विशेष नवाचार किया गया है। विभाग की समेकित बाल संरक्षण योजना के तहत इस नवाचार के रूप में लॉन्च पैड स्कीम शुरू करने का निर्णय लिया गया है। इस योजना के माध्यम से बच्चों को एक ऐसा प्लेटफार्म उपलब्ध कराया जायेगा, जिससे संस्थागत जीवन से बाहर आने के बाद उनका शिक्षण व प्रशिक्षण जारी रहे। साथ ही वे स्वरोजगार भी प्राप्त कर सकें।     

    लॉन्च पैड स्कीम में प्रदेश के 52 जिलों को 5 क्लस्टर में बाँटा गया है। यह प्लेटफार्म ग्वालियर सहित संभागीय मुख्यालय इंदौर, सागर, जबलपुर तथा भोपाल में प्रारंभ किये जा रहे हैं। मध्यप्रदेश शासन के इस नवाचार को भारत सरकार की स्वीकृति प्राप्त हो गई है और इसका क्रियान्वयन चालू वित्तिय वर्ष में किया जायेगा। इस स्कीम के अंतर्गत बाल गृहों के 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके 6 से 8 युवाओं के समूह को कॉफी शॉप, स्टेशनरी, फोटोकॉपी, कम्प्यूटर टाइपिंग, डी.टी.पी. कार्य, नोटरी आदि कार्य के लिए कलेक्टर कार्यालय परिसर अथवा अन्य सार्वजनिक स्थल पर खोलने के लिए जिला प्रशासन द्वारा स्थान उपलब्ध कराया जायेगा। महिला-बाल विकास विभाग द्वारा प्रत्येक लॉन्च पैड की स्थापना के लिए 6 लाख रूपये की राशि उपलब्ध कराई जाएगी। यह लॉन्च पैड अशासकीय संस्था के माध्यम से संचालित होंगे और संस्था द्वारा पैड संचालन का विस्तृत प्रशिक्षण भी प्रदान किया जायेगा।

शीतलहर से बचाव के लिए उपयोगी सलाह

Posted: 05 Jan 2021 10:00 AM PST

 वर्तमान में चल रही शीतलहर एवं गिरते हुए तापमान को ध्यान में रखकर आम जनों को उपयोगी सलाह दी गई है। शीतलहर के समय विभिन्न प्रकार की बीमारियों की संभावना बढ़ जाती है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने आम जनों को सलाह दी है कि फ्लू, सर्दी, खांसी व जुकाम आदि के लक्षण दिखाई देने पर शीघ्र चिकित्सक को दिखाना चाहिए।   

    मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने सलाह दी है कि सर्दी के मौसम में होने वाली बीमारियों से बचने के लिये पर्याप्त मात्रा में गर्म कपड़े पहनें। साथ ही दस्ताने, टोपी, मफलर एवं जूते भी पहनें। उन्होंने यह भी सलाह दी है कि शीतलहर के समय चुस्त कपड़े न पहनें। ऐसे कपड़े रक्त संचार को कम करते हैं। इसलिए सर्दी के मौसम में हल्के ढीले-ढाले व सूती कपडे बाहर की तरफ एवं ऊनी कपड़े अंदर की तरफ पहनें। पोषण तत्वों से युक्त भोजन लें। साथ ही शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत रखने के लिए विटामिन से भरपूर फल और सब्जियां खाएं।  
    भोजन में नियमित रूप से गर्म तरल पदार्थ अवश्य शामिल करें। शीतलहर की वजह से हाईपोथर्मिया होने पर शरीर के तापमान में कमी आ सकती है। जिसके कारण बोलने व सांस लेने में कठिनाई आदि समस्याएं भी हो सकतीं हैं। ऐसे लक्षण पाए जाने पर तत्काल अस्पताल जाकर चिकित्सक से जरूरी परामर्श लें।

मुख्यमंत्री आज करेंगे हितग्राहियों से सीधा संवाद बाल भवन में आयोजित होगा कार्यक्रम

Posted: 05 Jan 2021 09:58 AM PST

 पीएम स्व-निधि योजना में प्रदेश के दो लाख से अधिक हितग्राहियों को ऋण वितरण होने पर लाभान्वितों से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 6 जनवरी को संवाद करेंगे। प्रदेश भर के हितग्राहियों से मुख्यमंत्री इंदौर में आयोजित मुख्य समारोह से अपरान्ह 3 बजे से 4 बजे तक चर्चा करेंगे। 

मुरैना की गजक को जीआई टैगिंग मिलेगी, मुरैना की गजक सारे विश्व में प्रसिद्ध है - मुख्यमंत्री चौहान

Posted: 05 Jan 2021 09:57 AM PST

  मुरैना की गजक सारे विश्व में प्रसिद्ध है। इससे जुड़े उद्योंगो को एक जिला, एक उत्पाद के अन्तर्गत बढ़ावा देने के लिये गजक निर्माता संघ का निर्माण किया गया है और जीआई टैगिंग हेतु आवेदन किया गया है। इसे लेकर कार्यशाला भी आयोजित की जायेगी। इस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्विट कर जिला प्रशासन को बधाई एवं शुभकामनायें दी है।

कोई टिप्पणी नहीं :