Gwalior Times Live Morena Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव मुरैना विस्तृत समाचार |
- जनसमस्या निवारण शिविर ग्राम पंचायत कैमारी में संपन्न
- मुरैना की नगर परिषद झुण्डपुरा के सीएमओ निलंबित, अभी हाल ही में कलेक्टर ने किया था निरीक्षण जताई थी नाराजी रोका था वेतन और अब गये काम से
- दो दुग्ध डेयरियों पर छापामार कार्यवाही, एफ आई आर 420,272,273 आई पी सी की धाराओं में दर्ज
- समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम आज शाम 5 बजे से 5 जनवरी को
- चंबल संभाग में स्वीकृत 6 हजार 284 आंगनवाड़ियों से 3 लाख 93 हजार 273 बच्चे, गर्भवती और धात्री महिलायें लाभान्वित
- दिव्यांग शासकीय सेवको को मिलेगी वृत्तिकर में छूट
- रिजर्व बैंक ने अनाधिकृत डिजिटल ऋण देने वाले प्लेटफॉर्म, मोबाइल एप्स के बारे में आगाह किया
- हैलो आशा फोन इन कार्यक्रम आकाशवाणी से आज प्रसारित होगा
- नववर्ष के उपलक्ष्य में आरसेटी द्वारा लोंगो को प्राथमिक उपचार के बारे में जानकारी दी
- समस्त एसडीएम ने स्वास्थ्य सुविधाओं का किया निरीक्षण
- अमानक बीज के क्रय, विक्रय, भण्डारण तथा स्थानांतरण पर लगा प्रतिबंध
- आबकारी विभाग द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर 4 प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को किया गिरफ्तार
- कृषकों को यूरिया खाद कीमत से अधिक दर पर विक्रय करने पर अनुज्ञा प्रमाणपत्र निलंबित किया
- समय पर सेवा उपलब्ध नहीं कराने पर पहाडगढ़ जनपद पंचायत के सीईओ वर्मा को 250 रूपये का जुर्माना किया
- नवीन कलेक्ट्रेट परिसर में हुआ वंदे-मातरम का गायन
- वार्ड क्रमांक 18,20,29 और 30 में चलाया सफाई अभियान
- जिला स्तरीय रोजगार मेला 14 जनवरी को पॉलिटेक्निक कॉलेज मुरैना में लगेगा
जनसमस्या निवारण शिविर ग्राम पंचायत कैमारी में संपन्न Posted: 04 Jan 2021 02:44 PM PST शासन की मंशा है कि जरूरत मंद लोंगो की समस्याओं का समाधान उनके गांव में ही मिलें। इसके लिये उन जरूरतमंद लोंगो को पात्रता पर्ची, पेंशन, जाति प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र, मूलनिवासी, लाड़ली लक्ष्मी योजना, संबल योजना जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ मिले। इसके लिये कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा के निर्देश पर एसडीएम सबलगढ़ सुश्री अंकिता धाकरे ने सबलगढ़ विकासखण्ड के ग्राम कैमारी में जनसमस्या निवारण शिविर के माध्यम से लोंगो की समस्याओं को सुना और उनका मौके पर ही निराकरण किया। इस अवसर पर तहसीलदार श्री भरत कुमार सहित अन्य खण्ड स्तर के अधिकारी उपस्थित थे। |
Posted: 04 Jan 2021 02:42 PM PST आयुक्त नगरीय प्रशासन एव विकास श्री निकुंज श्रीवास्तव ने नगरपरिषद झुण्डपुरा जिला मुरैना के प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री मनोज कुमार शर्मा को निलंबित कर दिया है। श्री शर्मा को योजनाओं के क्रियान्वयन में अनियमितता, वीडियो कांफ्रेसिंग में अनुपस्थित रहने एवं कर्तव्यों के प्रति लापरवाही के कारण निलंबित किया गया है। |
दो दुग्ध डेयरियों पर छापामार कार्यवाही, एफ आई आर 420,272,273 आई पी सी की धाराओं में दर्ज Posted: 04 Jan 2021 02:36 PM PST जिला प्रशासन के निर्देशन में जिला खाद्य विभाग द्वारा मुरैना विकासखण्ड के ग्राम छिछावली व पहाडगढ़ विकासखण्ड के ग्राम खेरी पुरा (धूरकूड़ा) में दूध के सैम्पल लेकर कार्रवाही की। मुरैना विकासखण्ड के ग्राम छिछावली, थाना दिमनी में खाद्य विभाग की टीम द्वारा रामअवतार कुशवाह पुत्र देवीराम पूर्व सरपंच के घर पर नकली दूध बनाने की सूचना पर कार्रवाही की गई। कार्रवाही के दौरान घर पर एक कट्टा मल्टो डेस्ट्रिेन रखा हुआ पाया गया। मौके पर नमूने लिये गये। इसी प्रकार पहाडगढ़ विकासखण्ड के अन्तर्गत ग्राम खेरी पुरा-धूरकूड़ा, थाना पहाडगढ़ के अन्तर्गत खाद्य विभाग की टीम ने कार्रवाही की। मौके पर एक ड्रम में अपद्रव्यों का घोल 50 किलो रखा हुआ पाया गया, डेयरी संचालकों ने बताया कि उक्त घोल मल्टो पाउडर, रिफाइंड ऑयल, लिक्वड डिटर्जन, आरएम कैमिल्स से तैयार करता था और उस घोल वह सपरेटा दूध में मिलाकर अच्छा दूध तैयार करता था। डेयरी परिसर में मौके पर खड़े टेंकर क्रमांक यूपी-83-आर-9137 में लगभग 1 हजार लीटर सपरेटा का दूध संग्रहित था। उसी परिसर में एक प्रथम ड्रम में बना हुआ 60 लीटर दूध रखा हुआ पाया, डेयरी का लायसेंस नहीं था। मौके पर सपरेटा दूध बनाये दूध व घोल के नमूने जांच हेंतु लिये गये। अपद्रव्यों के घोल एवं बनाये गये दूध को नष्ट कराया। डेयरी संचालक के विरूद्ध थाना पहाडगढ़ में आईपीसी की धारा 420,272,273 के अन्तर्गत एफआईआर दर्ज कराई गई है। कार्रवाही दल में खाद्य सुरक्षाधिकारी श्री अविनीष गुप्ता, अनिल प्रताप सिंह परिहार, कु. रेखा सोनी सम्मिलित थीं। |
समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम आज शाम 5 बजे से 5 जनवरी को Posted: 04 Jan 2021 02:31 PM PST |
Posted: 04 Jan 2021 02:26 PM PST चंबल संभाग में संचालित 27 परियोजनाओं के अन्तर्गत 6 हजार 284 आंगनवाड़ी केन्द्र संचालित है। इन आंगनवाड़ी केन्द्रों से 3 लाख 93 हजार 273 बच्चे, गर्भवती और धात्री महिलायें पोषण आहार से लाभान्वित हो रही है। लाभान्वितों में 6 माह से 3 वर्ष के 1 लाख 50 हजार 646 बच्चे, 3 वर्ष से 6 वर्ष तक के 1 लाख 62 हजार 596 बच्चे, 40 हजार 389 गर्भवती महिलायें और 39 हजार 642 धात्री महिलायें है। चंबल संभाग के प्रभारी कमिश्नर श्री आशीष सक्सैना ने एक जानकारी में बताया कि मुरैना जिले की 11 परियोजनाओं में 2 हजार 607 आंगनवाड़ी केन्द्र संचालित है। इन आंगनवाड़ी केन्द्रों से 6 माह से 6 वर्ष तक के 1 लाख 81 हजार 755 बच्चों को पोषण आहार से लाभान्वित किया गया है। इसी तरह 40 हजार 389 गर्भवती और 39 हजार 642 धात्री महिलाओं को पोषण आहार से लाभान्वित किया है। भिण्ड जिले में 10 परियोजनाओं में संचालित 2 हजार 451 आंगनवाड़ी केन्द्रों से 6 माह से 3 वर्ष तक 61 हजार 595 बच्चों को पोषण आहार से लाभान्वित किया है। 12 हजार 255 गर्भवती और 11 हजार 26 महिलाओं को पोषण आहार से लाभान्वित किया है। श्योपुर में 6 परियोजनाओं से संचालित 1 हजार 226 आंगनवाड़ी केन्द्रों से 6 माह से 3 वर्ष आयु वर्ग के 69 हजार 962 बच्चे पोषण आहार से लाभान्वित किये है, इन्हीं आंगनवाड़ी केंद्रों से 8 हजार 29 गर्भवती और 8 हजार 264 धात्री महिलायें लाभान्वित की गई है। |
दिव्यांग शासकीय सेवको को मिलेगी वृत्तिकर में छूट Posted: 04 Jan 2021 02:24 PM PST विभिन्न विभागों में पदस्थ दिव्यांग शासकीय सेवकों को सरकार द्वारा वृत्तिकर में छूट दी जायेगी। सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश शासन के वाणिज्यकर विभाग द्वारा वृत्तिकर अधिनियम 1995 अन्तर्गत 19 नवम्बर 2020 को अधिसूचना जारी कर दिव्यांग अधिकारियों एवं कर्मचारियों को वृत्तिकर से छूट प्रदान की गई है। ऐसे दिव्यांग अधिकारी एवं कर्मचारी जो वृत्तिकर से छूट लेना चाहते हैं वह अपने कार्यालय प्रमुख के माध्यम से आवेदन पत्र सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कार्यालय में जमा कर वृत्तिकर से छूट संबंधी प्रमाण-पत्र प्राप्त कर सकते है। |
रिजर्व बैंक ने अनाधिकृत डिजिटल ऋण देने वाले प्लेटफॉर्म, मोबाइल एप्स के बारे में आगाह किया Posted: 04 Jan 2021 02:22 PM PST व्यक्तियों, छोटे व्यवसायों के बारे में ऐसी खबरें आई है कि वे अनाधिकृत डिजिटल ऋण देने वाले प्लेटफॉर्म, मोबाइल एप्स की बढ़ती संख्या के कारण त्वरित और परेशानी रहित तरीके से ऋण प्राप्त करने के वादों का शिकार हो रहे है, इन रिपोर्टो में ब्याज की अत्यधिक दरों और उधारकार्ताओं से मांगे जाने वाले अतिरिक्त छिपे हुये शुल्क, अस्वीकार्य और कठोर वसूली के तरीकों को अपनाना और उधारकर्ताओं के मोबाइल फोन पर डेटा पहुंचने के लिये करार का दुरूपयोग का भी उल्लेख है। |
हैलो आशा फोन इन कार्यक्रम आकाशवाणी से आज प्रसारित होगा Posted: 04 Jan 2021 02:18 PM PST हैलो आशा फोन इन कार्यक्रम ''आयुष्मान भारत निरामयम एवं अन्य योजनाओं'' पर 5 जनवरी 2021 मंगलवार को दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक आकाशवाणी भोपाल से प्रसारित किया जायेगा। कार्यक्रम प्रसारण के दौरान श्रोता आकाशवाणी के फोन नम्बर 0755-2660902, 2660903 पर सवाल पूछ सकते है। सभी आशा कार्यकर्ता, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में बैठकर रेडियो पर स्थानीय ग्रामीण महिलाओं के साथ खुद सुनें तथा गांव के अन्य लोगों को कार्यक्रम की जानकारी देकर सुनने के लिए प्रेरित करें। |
नववर्ष के उपलक्ष्य में आरसेटी द्वारा लोंगो को प्राथमिक उपचार के बारे में जानकारी दी Posted: 04 Jan 2021 02:16 PM PST आरसेटी संस्थान मुरैना में नववर्ष के उपलक्ष्य में 108 एम्बूलेंस के सभी स्टॉफ को प्राथमिक उपचार के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर एसडीएम मुरैना और एलडीएम श्री कर्नल कुमार प्रमुख रूप से उपस्थित थे। एम्बूलेंस की टीम को इंमरजेन्सियों में क्या करना चाहिये, क्या नहीं। रोड़ एक्सीडेन्ट, वर्न कैस, अस्सोल्ट केस अन्य के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में श्री शिवाकान्त उपाध्याय, अतुल पाराशर, दिनेश यादव, ब्रजराज आदि उपस्थित थे। |
समस्त एसडीएम ने स्वास्थ्य सुविधाओं का किया निरीक्षण Posted: 04 Jan 2021 02:14 PM PST चंबल कमिश्नर के निर्देश पर कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने जिले के सभी स्वास्थ्य सुविधाओं में प्रत्येक शनिवार को निरीक्षण हेतु एसडीएम को निेर्देश दिये हैं। निर्देशों के तहत अंबाह, जौरा, मुरैना, सबलगढ, अनुविभागीय अधिकारियों ने अपने अपने क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान कई कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये जिन्हें चेतावनी बतौर चेतावनी बतोर सिविल सर्जन एवं बीाएमओ को दिये है। जिला चिकित्सालय मुरैना का एसडीएम मुरैना श्री आरएस बाकना ने निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान 6 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। जिन्हें नोटिस जारी करने के निर्देश सिविल सर्जन को दिये। अनुपस्थित पाये गये कर्मचारियों में नेत्र सहायक एम के सोलंकी, रेडियोग्राफर संजय नरवरिया, ड्रेसर 0आकाश नरवरिया, वार्ड बाय शिवराज, वीरेन्द्र शाक्य, महेन्द्र, लैब अटेण्डर पुनीत यादव अनुपस्थित थे जिन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये हैं। निरीक्षण के दौरान डिजिटल एक्सरे मशीन विगत 15 दिवस से बंद पाई गई है जिसके प्रति एसडीएम ने नाराजगी व्यक्त की है और उसे इंजिनियर को सुधारने हेतु कॉल करने के निर्देश सिविल सर्जन को दिये। एसडीएम ने अल्ट्रासाउण्ड, मेटरनिटी वार्ड, एक्सरे, सीएस ऑफिस, ओपीडी का निरीक्षण किया, जहां स्थिति सुधार योग्य पाई गई। सिविल सर्जन ने बताया कि बरसात के मौसम में जिला चिकित्सालय तक पहुंचने में शेड की आवश्यकता है। शेड का निर्माण होने से ओपीडी से निकलने वाला पेशेंट चिकित्सारलय में पहुंचते समय बरसात के पानी से नहीं भीग सकेगा वहीं हॉस्पीटल के प्रवेश द्वार से पंजीयन काउंटर तक पहुंचने तक सीसी रोड, ओपीडी में रिनोवेशन एवं साइकिल स्टेण्ड को सुदृढण करने का प्रस्ताव रखा। जिसे एसडीएम ने संज्ञान में लिया है और उसे टीएल बैठक में एमपी हाउसिंग बोर्ड के अधिरियों के समक्ष रखने का आश्वासन दिया है। सबलगढ़ एसडीएम सुश्री अंकिता धाकरे ने सबलगढ़ स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आवश्यक साफ-सफाई, प्रकाश, मरीजों के पलंगों पर चादर साफ सुथरे लगाने के निर्देश दिये तथा चिकित्सक नियमित अपने कार्य पर उपस्थित होकर, मरीजों का ईलाज मुहैया करायें। अंबाह एसडीएम श्री राजीव समाधिया ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान उन्होंने वार्डों में प्रकाश व्यवस्था, मरीजों को दवाईयां आदि के संबंध में बीएमओ को निर्देश दिये। जौरा एसडीएम श्री नीरज शर्मा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जौरा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जो कर्मचारी उपस्थित पाये गये, उनको नोटिस जारी करने तथा स्वास्थ्य सुविधाओं में लोंगो को बेहतर ईलाज मिलें। इस प्रकार के निर्देश उन्होंने जौरा बीएमओ एवं चिकित्सकों को दिये। |
अमानक बीज के क्रय, विक्रय, भण्डारण तथा स्थानांतरण पर लगा प्रतिबंध Posted: 04 Jan 2021 02:10 PM PST अमानक पाये गये बीज के क्रय विक्रय, भण्डारण एवं अन्य स्थान पर ले जाने पर प्रतिबंध लगाया है। यह प्रतिबंध उर्वरक पंजीयन अधिकारी एवं किसान कल्याण तथा कृषि विकास के उपसंचालक पीसी पटेल ने लगाया है। श्री पटेल ने जारी प्रतिबंधित आदेश में कहा है कि निर्माता कंपनी कोरोमण्डल जिसका विक्रय रतीराम ट्रेडिंग कंपनी जीवाजीगंज मुरैना द्वारा किया जा रहा था। इसकी गुणवत्ता का नमूना लिया गया था, जो परीक्षण के दौरान अमानक पाया गया है। श्री पटेल ने बीज के बैच लॉट क्रमांक पी-542 लेव टेस्ट नम्बर एमबी-27 के शेष बचे स्कंध को जिले में क्रय विक्रय भण्डारण एवं स्थानांतरण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई है। |
आबकारी विभाग द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर 4 प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को किया गिरफ्तार Posted: 04 Jan 2021 02:08 PM PST आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा की रोकथाम की कार्यवाही हेतु रात्रि गस्त किया गया। इस दौरान गस्त वाहन रोड़ चेकिंग की गई तथा 31 दिसंबर वर्ष समाप्ति पर होने वाले आयोजनों को दृष्टिगत रखते हुए शहर की लगभग सभी होटलों तथा ढाबा पर सघन तलाशी की गई। तलाशी तथा गस्त शहर के विभिन्न स्थानों पर की गई। इसमें 4 प्रकरण में अवैध मदिरा विक्रय के पकड़े चारों प्रकरणों में आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामले पंजीबद्ध किए गए। प्रकरणों में आरोपी किशन सिंह भदोरिया, इमाम खान, धीरज जालौन तथा रामवीर कंषाना को गिरफ्तार किया है। |
कृषकों को यूरिया खाद कीमत से अधिक दर पर विक्रय करने पर अनुज्ञा प्रमाणपत्र निलंबित किया Posted: 04 Jan 2021 02:06 PM PST मैसर्स आदित्य फर्टीलाइजर्स फाटक बाहर मुरैना द्वारा कृषकों को यूरिया खाद बीज से अधिक दर पर विक्रय किये जाने पर उर्वरक अनुज्ञप्ति पंजीयक अधिकारी एवं कृषि उप संचालक श्री पीसी पटेल ने संबंधित फर्म के खिलाफ उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 की धारा 3 व 35 उल्लंघन करते पाये जाने पर मैसर्स आदित्य फर्जीलाईजर्स का अनुज्ञप्ति प्रमाणपत्र जिसकी वैधता अवधि 9 अक्टूबर 2013 से 27 जुलाई 2025 थी, को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दी है। |
समय पर सेवा उपलब्ध नहीं कराने पर पहाडगढ़ जनपद पंचायत के सीईओ वर्मा को 250 रूपये का जुर्माना किया Posted: 04 Jan 2021 02:05 PM PST समय पर सेवा (जानकारी) उपलब्ध नहीं कराने के आरोप में कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने पहाडगढ़ जनपद पंचायत के सीईओ ईश्वर सिंह वर्मा को लोकसेवा गारंटी अधिनियम 2010 के तहत 250 रूपये के अर्थदण्ड से दंडित किया है। |
नवीन कलेक्ट्रेट परिसर में हुआ वंदे-मातरम का गायन Posted: 04 Jan 2021 02:02 PM PST राष्ट्रगीत वंदे-मातरम का सामूहिक गायन नवीन कलेक्ट्रेट परिसर मुरैना में शुक्रवार को संपन्न हुआ। इस अवसर पर सामाजिक न्याय विभाग के कलापथक दल द्वारा प्रस्तुती दी। वंदे-मातरम गायन में कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा, संयुक्त कलेक्टर, एसडीएम सहित न्यू कलेक्ट्रेट स्थित समस्त विभागों के जिला अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। राष्ट्रगीत वंदे-मातरम का सामूहिक गायन नवीन कलेक्ट्रेट परिसर मुरैना में शुक्रवार को संपन्न हुआ। इस अवसर पर सामाजिक न्याय विभाग के कलापथक दल द्वारा प्रस्तुती दी। वंदे-मातरम गायन में कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा, संयुक्त कलेक्टर, एसडीएम सहित न्यू कलेक्ट्रेट स्थित समस्त विभागों के जिला अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। राष्ट्रगीत वंदे-मातरम का सामूहिक गायन नवीन कलेक्ट्रेट परिसर मुरैना में शुक्रवार को संपन्न हुआ। इस अवसर पर सामाजिक न्याय विभाग के कलापथक दल द्वारा प्रस्तुती दी। वंदे-मातरम गायन में कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा, संयुक्त कलेक्टर, एसडीएम सहित न्यू कलेक्ट्रेट स्थित समस्त विभागों के जिला अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। |
वार्ड क्रमांक 18,20,29 और 30 में चलाया सफाई अभियान Posted: 04 Jan 2021 01:57 PM PST स्वच्छ भारत मिशन के तहत आयुक्त नगर निगम श्री अमरसत्य गुप्ता के निर्देश पर निगम के वार्ड क्रमांक 18,20,29 और 30 में सफाई अभियान स्वास्थ्य अधिकारी श्री राकेश श्रीवास्तव द्वारा चलवाया गया, सफाई अभियान में विशेषकर नालियों में भरे हुये कचरे को टीम के द्वारा निकलवाया गया और कीटनाश्क दवाओं का छिड़काव कराया गया। इस अवसर पर श्री केशव सिंह, कु. सिम्मी, विजय एवं दाताराम आदि ने भ्रमण कर अपनी निगरानी में यह कार्य कराया गया। स्वच्छ भारत मिशन के तहत आयुक्त नगर निगम श्री अमरसत्य गुप्ता के निर्देश पर निगम के वार्ड क्रमांक 18,20,29 और 30 में सफाई अभियान स्वास्थ्य अधिकारी श्री राकेश श्रीवास्तव द्वारा चलवाया गया, सफाई अभियान में विशेषकर नालियों में भरे हुये कचरे को टीम के द्वारा निकलवाया गया और कीटनाश्क दवाओं का छिड़काव कराया गया। इस अवसर पर श्री केशव सिंह, कु. सिम्मी, विजय एवं दाताराम आदि ने भ्रमण कर अपनी निगरानी में यह कार्य कराया गया। |
जिला स्तरीय रोजगार मेला 14 जनवरी को पॉलिटेक्निक कॉलेज मुरैना में लगेगा Posted: 04 Jan 2021 01:53 PM PST जिला स्तरीय रोजगार मेला जिला रोजगार कार्यालय के सहयोग से 14 जनवरी को शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज मुरैना में प्रातः 11 बजे प्रारंभ होगा। इस मेले में लगभग 20 से 25 कंपनियां आने की संभावना है। कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा के निर्देश पर जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि रोजगार मेले में प्रबंधक, एसबी.आई. लाइफ इंश्योरेन्स कंपनी ग्वालियर, प्रबंधक (भर्ती अधिकारी) नव भारत फर्टिलाइजर लि. भगत सिंह मार्केट भोपाल, प्रबंधक, डेक्कन टेक्नोसेक्विटी एण्ड यूटिलिटी सर्विसेस प्रा. लि. इंदौर, प्रबंधक, ईगल सिक्युरिटी सर्विस शिवपुरी, खाशा प्रबंधक, स्टार हेल्थ इंश्योरेन्स कंपनी ग्वालियर और प्रबंधक एलआईसी मुरैना आदि कंपनी शामिल है। आवेदक अपने साथ में योग्यता की मूल प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो साथ में अवश्य लावें। जिससे रोजगार मेले में अधिक से अधिक आवेदक लाभान्वित हो सकेंगे। |
You are subscribed to email updates from Gwalior Times Live Morena ग्वालियर टाइम्स लाइव. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें