मंगलवार, 19 जनवरी 2021

Gwalior Times Live Morena Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव मुरैना विस्तृत समाचार

Gwalior Times Live Morena Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव मुरैना विस्तृत समाचार

Link to Gwalior Times Live Morena  ग्वालियर टाइम्स लाइव

अग्रवाल महासभा मुरैना की नवीन कार्यकारिणी का हुआ गठन

Posted: 18 Jan 2021 07:42 PM PST

मुरैना। अग्रवाल महासभा मुरैना के अध्यक्ष कमलेश बंसल ने अपनी नवीन कार्यकारिणी मुख्य संरक्षक रमेश गर्ग की अनुशंसा से घोषित की। जिसमें वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहन बंसल, महामंत्री मनोज सिंहल जेपी ज्वैलर्स एवं उप महामंत्री सुनील बागचीनी वाले को बनाया गया। साथ ही उपाध्यक्ष एवं मंत्रियों का भी गठन किया गया है। कोषाध्यक्ष देवेन्द्र गोयल बनाए गये। सलाहकार मण्डल में समाज के वरिष्ठ लोगों को स्थान दिया गया है एवं कार्यकारिणी सदस्य और विशेष आमंत्रित सदस्य भी बनाए गये हैं। अग्रवाल समाज के सभी संगठनों के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को विशेष आमंत्रित सदस्यों की सूची में स्थान दिया गया है। समस्त अग्रवाल समाज के बंधुओंने सभी नवीन पदाधिकारियों को शुभकामनाऐं प्रेषित की है। 

 

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह जी तोमर ने पूर्व सांसद बारेलाल जाटव के पुत्र के निधन पर श्रद्धांजलि दी, परिजनो को ढांडस बधांया

Posted: 18 Jan 2021 07:38 PM PST

 भारत सरकार के केंद्रीय कृषि कल्याण, ग्रामीण विकास एवं पंचायत  व खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री  नरेंद्र सिंह  तोमर ने आज अपने मुरैना/ ग्वालियर प्रवास के दौरान मुरैना के पूर्व सांसद श्री वारे लाल जाटव के 42 वर्षीय युवा पुत्र स्वर्गीय अभिजीत जाटव  का हृदय घात के कारण असामयिक निधन पर उनके निवास स्थान समाधिया कॉलोनी लश्कर पहुँचकर अपनी ओर से शोक संवेदना व्यक्त की। सर्व प्रथम सवर्गीय  अभिजीत कि तस्वीर पर माल्यार्पण किया,इस अवसर पर श्री तोमर ने शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की एवं संबल प्रदान कर ढांडस बंधाया,

              केंद्रीय मंत्री श्री तोमर  के साथ भारतीय जनता पार्टी जिला ग्वालियर पूर्व अध्यक्ष श्री अभय चौधरी, भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य एवं श्री रामलीला मंडल के पूर्व अध्यक्ष अशोक जैन साथ थे। 

           इस अवसर पर शोक व्यक्त करने वालों में भाजपा नेता बाल खांडे , भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष रमेश सेन, पार्षद धर्मेंद्र सिंह कुशवाह, पार्षद एवं एमआईसी सदस्य सतीश बोहरे , भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष विनय जैन समाजसेवी लाला बाबू अग्रवाल दिलीप शर्मा भाजपा महिला मोर्चा पदाधिकारी श्रीमती पदमा शर्मा सहित  महानगर के के प्रबुद्ध नागरिक गण, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने पूर्व सांसद श्री बारेलाल जाटव के निवास पर पहुंचकर शोक व्यक्त किया।

 द्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह जी तोमर  विशेष ट्रेन से दिल्ली रवाना*

        भारत सरकार के कृषि कल्याण एवं पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री माननीय श्री नरेंद्र सिंह जी तोमर मुरैना जिले में जहरीली शराब से हुई नागरिकों की मौतों पर अपनी ओर से शोक संवेदना व्यक्त करने  प्रत्येक पीड़ित मृतक परिजनों  के  घरों पर पहुंचे और शोकाकुल परिवार जनो को ढाढस बंधाया सभी पीड़ितों से मिलने के बाद ग्वालियर आकर आज विशेष ट्रेन से नई दिल्ली के लिए रवाना हुए

जहरीली शराब के खिलाफ जिला प्रशासन ने अभियान छेड़ा , कलेक्टर ने सरपंचों और सचिवों की लिखी चिठ्ठी , मांगा सहयोग

Posted: 18 Jan 2021 07:33 PM PST



सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक ने हरी झण्डी दिखाकर किया काफिला रवाना

Posted: 18 Jan 2021 07:26 PM PST

परिवहन आयुक्त के निर्देशानुसार मुरैना कंट्रॉल रूम स्थित पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार पाण्डेय द्वार सड़क शुभारंभ माह का हरी झण्डी दिखाकर रथ को रवाना किया। इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक श्री हंसराज सिंह, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्रीमती अर्चना परिहार, समस्त यातायात एवं परिवहन, रक्षित निरीक्षक श्री केपी सिंह तोमर, सूबेदार श्री गजेन्द्र सिंह परिहार, हरेन्द्र सिंह राजपूत, टीएसआई प्रार्ची सिंह सहित अन्य परिवहन विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे। 

जिला चिकित्सालय में स्थित वैक्सीन सेन्टर पर चिकित्सकों ने लगवाये वैक्सीन के टीके

Posted: 18 Jan 2021 07:24 PM PST

जिला चिकित्सालय मुरैना में स्थित वैक्सीन सेन्टर पर सोमवार को जिला चिकित्सालय में तैनात चिकित्सकों ने भी वैक्सीन के टीके लगवाये। जिसमें सिविल सर्जन डॉ. एके गुप्ता, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. विनोद गुप्ता, डॉ. संजीव बांदिल, जिला स्वास्थ्य परिवार कल्याण अधीक्षक डॉ. पदमेश उपाध्याय और विशेषज्ञ डॉ. योगेश तिवारी ने वैक्सीन का टीका लगवाया।   

फर्जीवाड़े और लीपापोती पर लगेगी लगाम , बिना काम के पेमेंट और फर्जी निर्माण भुगतान , घटिया और सस्ती स्ट्रीट लाइटों के फर्जीवाड़े होंगें बंद, नगरीय निकायों के सभी खाते संचालनालय के ई-नगरपालिका पोर्टल से होंगे लिंक

Posted: 18 Jan 2021 07:19 PM PST

 नगरीय निकायों के सभी खाते ई-नगरपालिका पोर्टल से लिंक किये जाएंगे। नगरीय निकायों के अनावश्यक बैंक खातों को बंद कर लेखा नियमों के अन्तर्गत प्रावधानित खाते ही संधारित किये जाएंगे।
   अब नगरीय निकायों में सभी प्रकार के आय-व्यय ई-नगरपालिका के ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ही किये जाएंगे। कैशबुक, बैलेंस शीट तथा लेखांकन संबंधी सभी कार्य ई-नगरपालिका पोर्टल से ही करने के निर्देश दिए गए हैं। नगरीय निकायों में एक ही कैशबुक संधारित की जाये तथा प्रत्येक योजना के लिए अलग-अलग लेजर संधारित करें। ऐसी योजनाएँ जो अब नगरीय निकायों द्वारा संचालित नहीं की जा रही हैं, उनकी शेष राशि संबंधित विभाग अथवा संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास को वापस करने भी कहा गया है। 

 नगरीय निकायों के सभी खाते ई-नगरपालिका पोर्टल से लिंक किये जाएंगे। नगरीय निकायों के अनावश्यक बैंक खातों को बंद कर लेखा नियमों के अन्तर्गत प्रावधानित खाते ही संधारित किये जाएंगे।
   अब नगरीय निकायों में सभी प्रकार के आय-व्यय ई-नगरपालिका के ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ही किये जाएंगे। कैशबुक, बैलेंस शीट तथा लेखांकन संबंधी सभी कार्य ई-नगरपालिका पोर्टल से ही करने के निर्देश दिए गए हैं। नगरीय निकायों में एक ही कैशबुक संधारित की जाये तथा प्रत्येक योजना के लिए अलग-अलग लेजर संधारित करें। ऐसी योजनाएँ जो अब नगरीय निकायों द्वारा संचालित नहीं की जा रही हैं, उनकी शेष राशि संबंधित विभाग अथवा संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास को वापस करने भी कहा गया है।
 नगरीय निकायों के सभी खाते ई-नगरपालिका पोर्टल से लिंक किये जाएंगे। नगरीय निकायों के अनावश्यक बैंक खातों को बंद कर लेखा नियमों के अन्तर्गत प्रावधानित खाते ही संधारित किये जाएंगे।
   अब नगरीय निकायों में सभी प्रकार के आय-व्यय ई-नगरपालिका के ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ही किये जाएंगे। कैशबुक, बैलेंस शीट तथा लेखांकन संबंधी सभी कार्य ई-नगरपालिका पोर्टल से ही करने के निर्देश दिए गए हैं। नगरीय निकायों में एक ही कैशबुक संधारित की जाये तथा प्रत्येक योजना के लिए अलग-अलग लेजर संधारित करें। ऐसी योजनाएँ जो अब नगरीय निकायों द्वारा संचालित नहीं की जा रही हैं, उनकी शेष राशि संबंधित विभाग अथवा संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास को वापस करने भी कहा गया है।

कृषि विभाग की आत्मा योजना से एकदिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त कर बूढ़ सिरथरा का कृषक कप्तान सिंह धाकड़ हुआ आत्मनिर्भर

Posted: 18 Jan 2021 07:11 PM PST

विकासखंड कैलारस के ग्राम बूढसिरथरा निवासी कप्तान सिंह धाकड़ ने परंपरागत खेती को छोड़कर कृषि विभाग की आत्मा योजना से एक दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त कर खेती को घाटे की बजाय दोगुना लाभकारी सिद्ध कर दिया।    
    ग्राम बूढसिरथरा निवासी श्री कप्तान सिंह पुत्र स्वर्गीय लालाराम धाकड़ अपने पूवर्जों की तर्ज पर परंपरागत खेती किया करते थे। खेती से जो आय प्राप्त होती थी उससे उनके घर का गुजारा नहीं हो पाता था, उनके परिवार में आर्थिक तंगी बनीं रहती थी, कप्तान सिंह धाकड़ आये दिन सोचते थे कि इसी प्रकार हम परंपरागत खेती करते रहेंगे तो खेती हमारे लिये सदा घाटे का सौदा साबित होती रहेगी। जब खेती घाटे का सौदा सबित होती रहेगी तो घर-गृहस्थी के अन्य खर्चो की पूर्ती कैसे करेंगे। घर गृहस्थी में खर्च के अलावा बच्चों की पढाई लिखाई, शादी, मकान निर्माण, भात, पक्ष आदि खेती पर ही निर्भर है और खेती हमेशा घाटे का सौदा सबित हो रही है।
    ग्राम बूढ सिरथरा में कृषि विभाग की आत्मा योजना से एक दिवसीय कृषि प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, प्रशिक्षण में कृषक कप्तान सिंह धाकड़ भी शामिल हुआ। प्रशिक्षण के दौरान कृषि वैज्ञानिकों द्वारा गेंहू की विधि (एसडब्ल्यूआई) पद्धति के बारे में बताया गया और बीटीएम एवं एटीएम आत्मा अधिकारिायों ने एसडब्ल्यूआई गेंहू बीज की नवीन पद्धति को समझाया,  जिसमें 100 किलो बीज के बजाय मात्र 25 किलो प्रतिहेक्टेयर बीज बोने की विधि एवं कम पानी देने की जानकारी प्रदान की। इस पर आत्मा के अधिकारियों एवं वैज्ञनिकों ने तकनीकि सलाह प्रदान की। पूरे प्रशिक्षण को कप्तान सिंह धाकड़ ने आत्मसात किया।  
    कप्तान सिंह ने कृषि वैज्ञानिकों की सलाह पर खेती को तकनीकि विधि से अपनाया जिसमें परंपरागत खेती से मात्र प्रतिहेक्टेयर में 60 हजार 150 रूपये के स्थान पर तकनीकि विधि से खेती अपनाने से 1 लाख 65000 रूपये का लाभ प्राप्त हुआ। जब खेती से दोहरा लाभ प्राप्त होने लगा तो धीरे धीरे कप्तान सिंह के परिवार के अन्य खर्चों में भी राशि खर्च होने लगी और कप्तान सिंह के परिवार में खुशहाली आने लगी अब कप्तान सिंह कहते है कि कृषि विभाग की आत्मा के प्रशिक्षिण ने मेरी किस्मत बदल दी नहीं तो मैं परंपरागत ख्ेाती अपनाकर जिंदगी भर कर्ज में डूबा रहता। मेरे अन्य खर्चे की पूर्ती करना मेरे लिये नामुमकिन था। मेरे जीवन में कृषि विभाग का आत्मा द्वारा प्रशिक्षण सिद्ध हुआ और मैं आत्मनिर्भर बना।  

जहरीली शराब के बाद मानपुर-पृथ्वी में शुरू हुआ प्राथमिक विद्यालय, दूर के विद्यालयों में पढ़ रहे और गांव में उपलब्ध पढने योग्य बच्चों का सर्वे कर प्रवेश दिलाएंगे

Posted: 18 Jan 2021 07:09 PM PST

जहरीली शराब कांड से सुर्खियों आए मानपुर-पृथ्वी गांव में रविवार को नवीन शासकीय प्राथमिक विद्यालय शुरू कर दिया गया। अब मानपुर-पृथ्वी के नन्हें बच्चे शिक्षा शिक्षा से जुड़ सकेंगे। विद्यालय के शुभारंभ अवसर पर डीपीसी एमएस तोमर, बीइओ जौरा बीके शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
    विद्यालय में दो शिक्षकों की भी पदस्थापना करवा दी गई है। अब यह शिक्षक गांव में पांचवीं कक्षा तक पढने योग्य बच्चों का सर्वे करेंगे और गांव के स्कूल में प्रवेश दिलाएंगे। वहीं गांव के जो बच्चे आसपास के दूसरे गांवों और निजी विद्यालयों में अध्ययनरत होंगे, उनका भी सर्वे किया जाएगा और अगले सत्र में यहीं प्रवेश दिलाया जाएगा। गांव में स्कूल शुरू करने की अनुमति १५ जनवरी को ही मिली है।  बताया जाता है कि गांव में पांच साल पहले एक अनुदान प्राप्त विद्यालय का संचालन होता था, लेकिन बाद में उसके स्टाफ के रिटायर होने पर स्कूल बंद कर दिया गया था। इससे गांव के बच्चों को दूसरे गांवों में पढने जाना पड़ता है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चुनाव के दौरान मानपुर में प्राथमिक विद्यालय शुरू करवाने की घोषणा कर गए थे। जहरीली शराब कांड के बाद इसे आनन-फानन में शुरू कर दिया  गया है। डीपीसी तोमर के अनुसार चालू शिक्षण सत्र में तो गांव के बच्चों के नाम जहां दर्ज हैं, वहीं रहेंगे। ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता रहे, लेकिन अगले सत्र से यहीं दर्ज करवा दिया जाएगा। गांव में विद्यालय होने से पढ़ाई-लिखाई का माहौल बनेगा और गांव का वातावरण भी सुधरने की उम्मीद है। गांव में सर्वे और मॉनीटरिंग कर रहे अधिकारियों ने दो दिन के अध्ययन के बाद शिक्षा की कमी को महसूस किया और विद्यालय शुरू करवा दिया 

सभी शिक्षण संस्थाओं में सुबह 7.30 बजे शासकीय कार्यालयों, भवनों पर 8 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहाराया जायेगा

Posted: 18 Jan 2021 07:06 PM PST

26 जनवरी 2021 गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी शिक्षण संस्थाओं में ध्वजारोहण सुबह 7.30 बजे होगा। शिक्षण संस्थाओं के कार्यक्रम में बच्चे शामिल नहीं होंगे। शासकीय कार्यालय भवनों पर प्रातः 8 बजे कार्यालय प्रमुख राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे, साथ ही राष्ट्रगान का आयोजन किया जायेगा। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस का मुख्य कार्यक्रम परेड ग्राउण्ड पर होगा। यहां पर मुख्य अतिथि प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे। 

26 जनवरी की तैयारियों हेतु कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने पुलिस परेड ग्राउण्ड का किया निरीक्षण

Posted: 18 Jan 2021 07:04 PM PST

कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन एवं पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार पाण्डेय ने सोमवार को पुलिस परेड पहुंचकर 26 जनवरी की तैयारियों के लिये कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय अपर कलेक्टर श्री उमेशप्रकाश शुक्ला, सीएसपी सुश्री प्रियंका मिश्रा, नगर निगम कमिश्नर श्री अमरसत्य गुप्ता और एसडीएम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

गणतंत्र दिवस समारोह पूर्ण भव्यता एवं गरिमामय तरीके से मनाया जायेगा - कलेक्टर बी. कार्तिकेयन

Posted: 18 Jan 2021 07:02 PM PST

मुरैना जिले में गणतंत्र दिवस गरिमा पूर्ण ढंग से भव्य समारोह पूर्वक मनाया जायेगा। मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउण्ड पर आयोजित होगा, जहां प्रातः 9 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा और संयुक्त परेड की सलामी ली जायेगी। गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन की अध्यक्षता में सोमवार को न्यू कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक सम्पन्न हुई। इस बार गणतंत्र दिवस के समारोह के कार्यक्रम में बच्चों को शामिल नहीं किया जायेगा, बैठक में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के सम्बन्ध में विस्तार से अधिकारियों को निर्देश दिये। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री रोशन कुमार सिंह, वनमंडलाधिकारी, अपर कलेक्टर श्री उमेशप्रकाश शुक्ला, आयुक्त नगर निगम श्री अमरसतय गुप्ता, एसडीएम सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री कार्तिकेयन ने बताया कि गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में ध्वजारोहण के पश्चात् मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया जायेगा। इसके पश्चात एस.ए.एफ, जिला पुलिस बल, नगर सेना, ग्राम रक्षा समिति के प्लाटून द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट किया जायेगा। परेड की फायनल रिहर्सल 24 जनवरी को प्रातः 9 बजे होगी।        
    मुख्य कार्यक्रम स्थल पर प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक निर्धारित कार्यक्रम सम्पन्न होंगे, इसमें गणमान्य व्यक्तियों के अलावा स्वतंत्रता संग्राम सैनानी, सभी जिला अधिकारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेगें। मुख्य अतिथि द्वारा प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण किया जावेगा, तत्पश्चात राष्ट्रीय-गान, परेड द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी एवं मुख्य अतिथि द्वारा संदेश वाचन का होगा। लोक निर्माण विभाग एवं आयुक्त नगरपालिक निगम, मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कम्पनी के महाप्रबंधक यह सुनिश्चित करेगें कि कार्यक्रम स्थल, कार्यक्रम शुरू होने से पूर्व सही स्थिति में तैयार हो जावे। परेड के लिए एक शील्ड रहेगी। जो परंपरागत वर्दीधारी परेडकर्ताओं के लिए, होगी।  

    परेड की रिहर्सल 19 जनवरी, 2021 प्रातः 8.30 बजे से की जावेगी तथा फायनल रिहर्सल 24 जनवरी, 2021 को प्रातः 9.30 बजे होगी, जिसका निरीक्षण कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक मुरैना द्वारा किया जावेगा। कलेक्टर ने बताया कि महिला सुरक्षा अभियान सम्मान, जय किसान ऋण माफी योजना, कोरोना वैक्सीन, स्वच्छता सर्वेक्षण, टी.एल.एम. (शून्य निवेश नवाचार) घडियाल संवर्धन, आकांक्षी ब्लाक पहाड़गढ़, प्रोटैक्टिव कल्टीवेशन, निःशक्तता रोग की रोकथाम, आर.बी., एस.के. के साथ, नदी पुर्नजीवन (सोनहानाला), निराश्रित गोवंश और समूह नलजल योजना पर 12 विभागों की झांकियां निकाली जायेंगी। झांकियां शासन की प्राथमिताओं संबधी नये नये नवाचार पर आधारित रहेंगीं। झांकियां 24 जनवरी तक तैयार हों, जिसे सीईओ जिला पंचायत को अवलोकित करायें और 26 जनवरी को प्रातः 7 बजे मुख्य समारोह स्थल पर पहुंचने के निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि पूरे कार्यक्रम के प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मुरैना रहेंगे। परेड एवं ग्राउण्ड व्यवस्था के प्रभारी एडी.एस.पी. रहेंगे। जिन अधिकारियों को जो उत्तरदायित्व सौंपे गये है, उसे वे पूरी जिम्मेदारी के साथ निभायेंगे। कार्य की जिम्मेदारी अन्य पर न छोड़ी जावे।

शांति व्यवस्था  

    शांति व्यवस्था का पूर्ण उत्तरदायित्व एस.डी.एम. मुरैना तथा सी.एस.पी. मुरैना का रहेगा परेड स्थल के अलावा नगर में अन्यत्र प्रभातफेरी भी होगी, अतः रास्तों पर यातायात एवं सामान्य व्यवस्था का उत्तरदायित्व एस.डी.एम. मुरैना एवं सी.एस.पी. मुरैना का रहेगा।        

पुरस्कार वितरण  

    समारोह के अंत में परेड को शील्ड दी जावेगी। झांकियों के पुरस्कार के लिये केवल प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय शील्ड दी जावेगी। इस प्रकार प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्तर की कुल 04 शील्ड रखी जायेगी। सभी विभाग प्रमुख उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को पुरूस्कार दिलाने की सूची मय विवरण के 20 जनवरी 2021 तक प्रभारी अधिकारी, एस.सी.-2 कलेक्ट्रेट मुरैना को अनिवार्य रूप से देगें तथा दिये जाने वाले पुरस्कार लेकर कार्यक्रम स्थल प्रभारी अधिकारी एस.सी-2 उपस्थित रहेंगे।  

शासकीय भवनों एवं राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों पर रोशनी की व्यवस्था

    25 जनवरी, 2021 को गणतंत्र दिवस के एक दिन पूर्व सायंकाल जिले में स्थित मुख्य शासकीय भवनों एव राष्ट्रीय महत्व की स्मारकों पर रोशनी की व्यवस्था की जाये। यह व्यय संबंधित प्रशासकीय विभाग अपने विभागीय बजट से वहन करेंगे। शहीद स्मारक पर रोशनी किये जाने की व्यवस्था पुलिस अधीक्षक मुरैना द्वारा की जावे।   


सीमएचओ डॉ. बांदिल को कारण बताओ नोटिस

Posted: 18 Jan 2021 06:58 PM PST

 प्रदेश के साथ-साथ मुरैना जिले में कोविड का टीका लगाने का कार्य प्राथमिकता से चल रहा है, इसके लिये जिले में 7 सेन्टर बनाये गये है। जिन पर 100 के मान से 700 टीके लगाया जाना है। लगाये जाने वाले टीकाकरण की समीक्षा कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन द्वारा सोमवार को नवीन कलेक्ट्रेट में बैठक की गई। जिसमें शनिवार के दिन 700 में से मात्र 461 टीके लोंगो को लगाये गये, शेष टीके क्यों नहीं लगें। इस पर कलेक्टर ने सीएमएचओ के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने तत्काल सीएमएचओ डॉ. आरसी बांदिल को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने निर्देशों में यह भी कहा कि प्रत्येक सेन्टर पर कोविड वैक्सीन का टीका जिस दिन लगना है, उसके एक दिन पूर्व निर्धारित केन्द्रों पर पहुंचे। लगने वाले दिन प्रातः 8 बजे तक सभी व्यवस्थाओं के साथ-साथ पूरी टीम एवं लगवाने वाले व्यक्ति भी उपस्थित रहें। इसके लिये मॉनीटरिंग करने के लिये नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाये।

    उन्होंने कहा कि एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र में वैक्सीनेशन की जानकारी अपडेट करें। जिले में कोविड मरीजों का सैम्पल शासन के निर्देशानुसार कम से कम 450 प्रतिदिन सैम्पलिंग की कार्यवाही होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि आरपीटीसीआर की डिमांड समाप्ति के 3 दिवस पूर्व वरिष्ठ कार्यालय को अवगत करायें, इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

शिकायत एल 2 पर पहुंची तो एल 1 के खिलाफ तुरंत कार्यवाही होगी , एल 3 पर गई तो एल 2 पर कार्यवाही की फाइल तत्काल उसी वक्त मेरी टेबल पर होनी चाहिये , सीएम हेल्पलाइन के निराकरण के लिये सेल बनायें , हल्के में न लें , फोर्सली क्लोज न करायें - कलेक्टर

Posted: 18 Jan 2021 06:56 PM PST

कलेक्टर श्री बी कार्तिकेयन ने कहा सीएम हेल्पलाइन को अधिकारी समय पर निराकरण करें। शिकायतों की संख्या बढ़नी नहीं चाहिये। इसके लिये जिला स्तर पर सीएम हेल्पलाइन सेल ई गवर्नेंस मैनेजर बनायें जिसमें सातों विकासखंडों के लिये 7 ऑपरेटर चिन्हित करें जिस विभाग की जो भी सीएम हेल्पलाइन आती है उसको तत्काल दूरभाष पर सूचित करें। अधिकारी जागरूक होकर सीएम हेल्पलाइन का निराकरण करेंगे। कई अधिकारी सात दिवस के पहले शिकायतों को हल नहीं करते हैं उनको एक बार सूचित और करें। शिकायत एल-2 में नहीं पहुंच पाये। शिकायत का संतोषजनक जवाब फीड नहीं होने पर या एल-2 पर शिकायत पहुंचने से पहले उस अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही हेतु मेरी टेबल पर फाइल पहंुच जानी चाहिये।

राजस्व अधिकारी सीएम हेल्पलाइन में रूचि लें

    कलेक्टर बी कार्तिकेयन ने कहा कि राजस्व अधिकारियों की सीएम हेल्पलाइन बड़ी संख्या में है जिसमें नामांतरण, सीएम किसान, पीएम किसान योजना से संबंधित शिकायतों का तत्काल निराकरण करें। जो विभाग समय पर सीएम हेल्पलाइन का निराकरण नहीं करेंगे ऐसे विभागों की समीक्षा में प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई के बाद समीक्षा करूंगा।  

24 लोगों की मृत्यु के लिये 24 जिलाधिकारी नोडल के रूप में किये नियुक्त, योजनाओं का लाभ दिलायेंगें

Posted: 18 Jan 2021 06:51 PM PST

 विगत दिवस 10 से 14 जनवरी तक छैरा, मानपुर, पहावली के अंतर्गत 24 लोगों की जहरीली शराब से मृत्यु हुई थी। इस संबंध में 24 लोगों के परिजनों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिये कलेक्टर श्री बी कार्तिकेयन द्वारा 24 अधिकारियों नोडल के रूप में नियुक्त किये गये है। ये अधिकारी इन परिवारों में से पात्र योग्य परिजनों को संचालित कल्याणकारी योजनायें जैसे पात्र परिवारों को लाडली लक्ष्मी, बीपीएल, राशन, संबल, विधवा पेंशन, आयुष्मान कार्ड, स्ट्रीट वेंडर जैसी योजनाओं से लाभान्वित करायें। उन्होंने कहा कि जो लड़कियां 10वी या 12वी पढी हुई हैं उन्हें नर्सिंग में प्रवेश करायें जो बच्चे पढ़ने योग्य हैं उन्हें छात्रावास, होस्टलों में रहने की सुविधा, कोई परिवार प्रसूति सहायता का होतो उसे प्रसूति सहायता का लाभ दिलवायें। इस कार्य में अधिकारी प्राथमिकता से लोगों के बीच पहुंचे और उन्हें लाभ दिलाना सुनिश्चित करें।

आबादी सर्वे में किसी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिये - कलेक्टर

Posted: 18 Jan 2021 06:49 PM PST

  कलेक्टर बी कार्तिकेयन ने कहा कि मुरैना जिले में आबादी सर्वे का कार्य कुछ दिनों बाद ड्रोन मुरैना में आने वाला है इसके लिये वास्तविक आबादी सर्वे पर चूना लाइन डाली जाये इसमें सीमेंट, खरंजा, नाली को छोड़कर आबादी सर्वे पर चूना डाला जाये अन्यथा ड्रोन के फोटो केप्चर करने के बाद उससे शासकीय भूमि निकालना कठिन कार्य होगा। इसके लिये बारबार जबलपुर चक्कर लगाने होंगे। इस कार्य में संबंधित पटवारी और तहसीलदार की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। गांव में गली मोहल्ले या ब्लॉक छूटना नहीं चाहिये। 

प्रधानमंत्री किसान योजना में दस हजारकिसानों के खाते ही अपलोड नहीं , 25 प्रतिशत के आवेदन ही अप्रूव नहीं , जिले के किसान योजना का लाभ नहीं उठा पाये कलेक्टर ने पीएम किसान योजन की समीक्षा की

Posted: 18 Jan 2021 06:48 PM PST

 कलेक्टर श्री बी कार्तिकेयन ने पीएम किसान योजना की समीक्षा की। जिसमें मुरैना जिले की खाता अपलोड प्रगति 97.059 प्रतिशत पाई गई जिसमें 9 हजार 554 किसान ऐसे पाये गये जिनके खाता अपलोड हो जाते तो पीएम किसान योजना का लाभ शतप्रतिशत किसानों को मिलने लगता। कलेक्टर ने समस्त एसडीएम को निर्देश दिये कि अपने अपने क्षेत्र के पटवारियों को इस कार्य में लगायें और खाता अपलोड कराये।

कलेक्टर ने सीएम किसान योजना की समीक्षा की

    कलेक्टर श्री बी कार्तिकेयन ने कहा कि जो किसान पीएम किसान योजना में लाभान्वित हो रहे हैं उन किसानों को सीएम किसान योजना का लाभ मिलना है इसमें कोई कठिन कार्य नहीं है जो कृषक पीएम किसान योजना का लाभ ले रहे हैं उन्हीं को सीएम किसान योजना का लाभ दिलाया जाये। जो कृषक अपने निवास पर नहीं हैं मजदूरी कार्य के लिये बाहर चले गये हैं उनके परिजनों से मिलकर इस कार्य को प्राथमिकता दें। 

रेवेन्यू केस मैनेजमेंट सिस्टम की कलेक्टर ने की समीक्षा

Posted: 18 Jan 2021 06:43 PM PST

 कलेक्टर श्री बी कार्तिकेयन ने रेवेन्यू केस मैनेजमेंट सिस्टम (आरसीएमएस) पोर्टल पर प्राप्त पत्रों की समीक्षा की जिसमें 14 हजार 823 लंबित शिकायतें नामांतरण बंटवारा आदि पाये गये, जिसमें 2 से 5 वर्ष तक के 221 केस लंबित पाये गये। निराकरण का प्रतिशत बढ़ना चाहिये। इस पर कलेक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियों के खिलाफ असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने चेतावनी बतौर राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये कि केस लंबित न रहें अन्यथा संबंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी।   

मुख्यमंत्री का प्रस्तावित आगमन कार्यक्रम 30 जनवरी को

Posted: 18 Jan 2021 06:40 PM PST

 मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त सूचना के आधार पर मुरैना जिले में मुख्यमंत्री का प्रस्तावित कार्यक्रम 30 जनवरी को नगर निगम मुरैना के अंतर्गत होगा। कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा एवं तैयारियों के लिये आवश्यक निर्देश कलेक्टर श्री बी कार्तिकेयन ने नगर निगम कमिश्नर एवं जिला पंचायत के सीईओ को दिये हैं। कलेक्टर ने निर्देशों में कहा है कि जिस विभाग को जो जिम्मेदारी सौंपी जाये वह विभाग अभी से तैयारियों में जुट जाये मुख्यमंत्री के सभा स्थल पर आवश्यक बिंदुओं पर अधिकारी तैयारी करें जिसमें महिला एवं बाल विकास विभाग कन्या पूजन, नगर निगम कमिश्नर, स्टेज मंच संचालन, प्रिजेंटेशन, लोकार्पण, जैसे बिंदुओं पर अभी से केन्द्रित रहे। बैठक में मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री रोशन कुमार सिंह, अपर कलेक्टर, समस्त जिलाधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने समस्त अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि हितग्र्राही मूलक योजनाओं के तहत लोंगो को इस कार्यक्रम में भी लाभान्वित किया जावेगा।

रबि फसल के लिये पंजीयन का कार्य 25 जनवरी से 20 फरवरी तक होगा

Posted: 18 Jan 2021 06:38 PM PST

कलेक्टर श्री कार्तिकेयन ने कहा कि जिले में रवि फसल के विक्रय के लिये पंजीयन का कार्य 25 जनवरी से 20 फरवरी तक किया जाना है जिसमें सरसों एवं गेहूं के लिये पंजीयन होना है। जिले में 56 सेंटर पंजीयन के लिये बनाये गये हैं। इसके लिये अपने अपने क्षेत्रों के अधिकारी मॉनिटरिंग करें। 56 केंद्रों पर राजस्व अधिकारी नियमित निगरानी बनाये रखें। 

जौरा जे.एस.ओ. को कारण बताओ नोटिस, प्रोग्रेस में बढ़ोत्तरी नहीं तो वेतन भी नहीं दूंगा - कलेक्टर बोले शासन की संचालित योजनाओं में मुझे परिणाम चाहिये, कहानी बताने की जरूरत नहीं

Posted: 18 Jan 2021 06:35 PM PST

शासन की कल्याणकारी योजनाओं में अधिकारी गति लायें, मुझे परिणाम चाहिये कहानी बताने की जरूरत नहीं। यह निर्देश कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन ने सोमवार को टीएल बैठक के दौरान जिले के समस्त जिलाधिकारियों को दिये। बैठक में जे.एस.ओ. जौरा द्वारा पात्रता पर्ची वितरण में पहाडगढ़ में 12 प्रतिशत और जौरा में 14 प्रतिशत वितरण करने पर नाराजगी व्यक्त की और उन्होंने जौरा जे.एस.ओ. कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। वहीं उन्होंने समस्त जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि प्राथमिकता वाली सीएम हेल्पलाइन में संख्या कम की बजाय इस सप्ताह बढ़ी हुईं पाई गई तो उन अधिकारियों को आने वाले सप्ताह का वेतन आहरित नहीं होने दूंगा। कलेक्टर श्री कार्तिकेयन आयुष्मान कार्ड, मिलावट खोरो से मुक्ति अभियान, पथ विक्रेता ग्रामीण, पथ विक्रेता शहरी, वनाधिकार, पीडीएस, नवीन पात्रता पर्ची, रबी के पंजीयन, सीएम हेल्पलाइन, आर.सी.एम.एस. पीएम किसान, सीएम किसान योजना की समीक्षा करते समय संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह, अपर कलेक्टर श्री उमेशप्रकाश शुक्ला, नगर निगम कमिश्नर श्री अमरसत्य गुप्ता, संयुक्त कलेक्टर, एसडीएम, समस्त जिलाधिकारी, नगरीय निकायों के सीएमओ एवं जनपद सीईओ उपस्थित थे।   
    कलेक्टर श्री कार्तिकेयन ने निर्देश दिये है कि 31 मार्च 2021 तक मुरैना जिले के 10 लाख 18 हजार 478 परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनाये जानें है, जिसमें हमारा जिला 52 जिलों में 21वें स्थान पर है। जबकि 10.18 प्रतिशत उपलब्धी है। यह स्थिति ठीक नहीं है। इसके लिये योजनाबद्ध तरीके से अधीनस्थों को जिम्मेदारियां सौंपे। इसके लिये प्रत्येक पंचायत में प्राप्त करने वाले राशनधारियों की गांव वार सूची बनायें। जनपद सीईओ समस्त पंचायत सचिवों की बैठक कर उनको लक्ष्य निर्धारित करें। किसी भी पंचायत स्तर पर पैंडेंसी नहीं दिखना चाहिये। आज की स्थिति में मुरैना जिले में मात्र 900 आयुष्मान कार्ड एक दिन में बनाये जा रहे है। यह स्थिति ठीक नहीं है। एक गु्रप बनायें, उस पर पूरे जिले का आंकड़ा मिलना चाहिये, जिले में अभी साढ़े 7 लाख आयुष्मान कार्ड बनना शेष है। इसमें सभी आंगनवाड़ी सहायिका सहित बीएलई एक टीम बनायें, उसके आधार पर इस कार्य को प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग जिम्मेदारियां दे, प्रत्येक स्कूली स्तर पर यह जबावदारी सुनिश्चित की जाये। अधिकारी अपनी जिम्मेदारी समझें और कार्य को प्राथमिकता देंवे।

मिलावट से मुक्ति अभियान

    कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन ने कहा कि जिले में सितम्बर से 140 मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत केस बनायें है, जिसमें 23 केस मानक पाये है। जिसकी सप्ताहवार जानकारी नहीं है, अगली बैठक में प्रतिदिन की जानकारी, साप्ताहिक और मंथली जानकारी के साथ उपस्थित रहें।

पथ विक्रेता ग्रामीण योजना के तहत 50 प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करें  

    कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन ने नगर निगम कमिश्नर सहित जिले के सभी नगरीय निकायों के सीएमओ को निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री पथ विक्रेता आत्मनिधि योजनान्तर्गत जिले में 28.23 प्रगति प्रतिशत रही है। यह स्थिति संतोषजनक नहीं है। जिसमें नगर पालिक निगम मुरैना द्वारा 30.09, नगर पालिका अम्बाह द्वारा 21.29, पोरसा द्वारा 27.92, सबलगढ़ द्वारा 30.85, बानमौर द्वारा 56.76, कैलारस द्वारा 27.62, झुण्डपुरा द्वारा 13.06 और नगर परिषद जौरा द्वारा 6.641 प्रगति दिखाई है, यह स्थिति संतोषजनक नहीं है। अगले सप्ताह सभी नगरीय निकायों सीएमओं एवं नगर निगम कमिश्नर 50 प्रतिशत बैंको द्वारा ऋण डिस्पर्स करायें, अन्यथा आने वाले सप्ताह का वेतन आहरित नहीं होगा।  

वनाधिकार के पट्टो का वितरण

    कलेक्टर श्री कार्तिकेयन ने कहा है कि जिले में 165 वनाधिकार पट्टो का वितरण किया जाना है। जिसमें ओबीसी के 11, ट्रायवल के 154 वनाधिकार के पट्टे वितरण किये जानें है। जिसमें जहां कठिनाई आ रही है, उसका जौरा, सबलगढ़ एसडीएम हल निकालें। यह बिन्दु मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक में आ सकता है।  
पीडीएस से राशन का वितरण समय पर हो

कलेक्टर ने अन्न उत्सव की समीक्षा की

    कलेक्टर श्री कार्तिकेयन ने कहा कि जिले में मुझे राशन की कालाबाजारी नहीं मिलनी चाहिये, जो पात्र व्यक्ति है, उन्हें राशन समय पर मिले। मुझे किसी आउटसोर्स से पीडीएस राशन की दुकान से कालाबाजारी की शिकायत मिलती है तो संबंधित डीएसओ के खिलाफ कड़ी कार्रवाही करूंगा। उन्होंने कहा कि जिले में 483 पीडीएस की दुकान संचालित है। जिसमें पिछले माह 54.48 प्रतिशत राशन का उठाव हुआ है, यह स्थिति ठीक नहीं है। जिले में कुल 2 लाख 16 हजार 730 परिवार पात्रधारी है।  सभी को राशन मिलें। ऐसी दुकानें कितनी है, जिन्होंने पीओएस मशीन में गलत फीडिंग का कार्य किया है। अन्न उत्सव के तहत जौरा जेएसओ ने पहाडगढ़ में 12 प्रतिशत जौरा में 14 प्रतिशत वितरण किया है। जौरा जेएसओ को तत्काल प्रभाव से कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।

नवीन पात्रता पर्ची का वितरण 48.69 प्रतिशत संतोषजनक नहीं

      कलेक्टर श्री कार्तिकेयन ने कहा कि जिले में नवीन पात्रता पर्चियों का वितरण 48.69 हुआ है जिसमें जेएसओ, जनपद सीईओ कोई रूचि नहीं ले रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये कि जेएसओ समस्त जनपदों में पहुंचें और जनपद द्वारा जिन लोगों की पर्चियां अभी प्रिंट नहीं कराई गई हैं उन पर्चियों को कम्प्यूटर से डाउनलोउड करके जनपदों को उपलब्ध करायें। तीन दिवस के अंदर पात्रता पर्ची शतप्रतिशत वितरित होना चाहिये। 

Collectors , Commissioners , S.P. ,I.G.P के साथ मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में वीडियो कॉफ्रेंस 01 फरवरी को

Posted: 18 Jan 2021 06:30 PM PST

 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में एक फरवरी को कमिश्नर्स, कलेक्टर्स, पुलिस अधीक्षक तथा पुलिस महानिरीक्षक की वीडियो कॉफ्रेन्स आयोजित की गई है। वीडियो कॉफ्रेंस में मिलावट से मुक्ति अभियान, वनाधिकार पट्टा वितरण, जल जीवन मिशन एवं अटल भूजल योजना, कानून व्यवस्था, माफिया के विरूद्ध कार्यवाही और महिलाओं, बेटियों तथा कमजोर वर्गो के विरूद्ध अपराधों के संबंध में समीक्षा की जाएगी। साथ ही धान, ज्वार, बाजरा उपार्जन की समीक्षा और आगामी गेहू उपार्जन की अग्रिम तैयारियों, नवीन गौण खनिज नियमों के क्रियान्वयन एवं खनि पट्टों की स्वीकृति के संबंध में समीक्षा की जाएगी।

11 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को मनाया जाएगा कलेक्टर ने दिये राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाये जाने के निर्देश

Posted: 18 Jan 2021 06:27 PM PST

 भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 25 जनवरी 2021 को मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुये जिले में 11 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा।  

    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी. कार्तिकेयन ने भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के परिपालन में गतवर्ष की भांति इस वर्ष भी 25 जनवरी 2021 को मतदाताओं को जागरूक करने एवं प्रजातंत्र में भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला स्तर एवं मतदान केन्द्र स्तर पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाए जाने के निर्देश स्वीप नोडल अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को जारी किए है। उन्होंने निर्देशित किया कि जिला मुख्यालय पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में नवीन मतदाताओं को ईपिक कार्ड का वितरण किया जाए। मतदाता दिवस की शपथ दिलाई जाए तथा निर्वाचन में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले बीएलओ एवं कर्मचारियों को प्रमाण-पत्र प्रदाय किए जाए। साथ ही ईवीएम, वीवीपैट, पंजीकरण एवं समावेशन पर जागरूकता फिल्मों को स्थानीय भाषा में प्रदर्शित किया जाये। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक मतदान केन्द्र में बूथ स्तरीय अधिकारी (बीएलओ) नये पंजीकृत मतदाताओं को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के कार्यकम में मतदाता के लिये तैयार एक बैज हमें मतदाता होने पर गर्व है, तथा एपिक से सम्मानित करें। साथ ही राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई जाये।

निर्वाचन आयोग ने फोटोयुक्त मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन किया पुनरीक्षण में 8 लाख 43 हजार मतदाताओं की बढ़ोत्तरी हुई

Posted: 18 Jan 2021 06:26 PM PST

  भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2021 को एक जनवरी 2021 की अर्हता तिथि के मान से फोटोयुक्त मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी 2021 को कर दिया गया है। प्रारूप प्रकाशन 25 नवम्बर 2020 के समय प्रदेश की समस्त 230 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 5 करोड़ 22 लाख 20 हजार 675 मतदाताओं के नाम दर्ज थे। पुनरीक्षण के दौरान 11 लाख 67 हजार नये मतदाता जोड़े गये जबकि तीन लाख 24 हजार मतदाताओं के नाम मृत्युध्स्थान परिवर्तनध् दोहरे पंजीकरण आदि के कारण हटायें गये है। इस प्रकार कुल 8 लाख 43 हजार मतदाताओं की बढ़ोत्तरी हुई है। जो प्रारूप प्रकाशित मतदाताओं में 1.63 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है।

    उक्त जानकारी देते हुए संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी धरणेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि प्रदेश में अंतिम प्रकाशन के समय कुल 5 करोड़ 30 लाख 64 हजार 142 मतदाता है। इनमें दो करोड़ 75 लाख 41 हजार 281 पुरूष, दो करोड़ 55 लाख 21 हजार 381 महिला तथा 1480 तृतीय लिंग मतदाता हैं। प्रदेश की जनसंख्या का लिंगानुपात 931 की तुलना में मतदाताओं का लिंगानुपात 927 हैं। इसी प्रकार कुल सर्विस मतदाता 75136 है। प्रदेश के मतदाताओं का जनसंख्या पर अनुपात 63.21 प्रतिशत है। आज की स्थिति में 64 हजार 592 मतदान केन्द्र स्थापित है। 15 जनवरी 2021 को अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची का निःशुल्क वितरण समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारीध्जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा किया गया। साथ ही प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बूथ लेवल अधिकारियों को भी सूची उपलब्ध कराई गई।
    अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची की फोटो रहित सूचियां वेबसाइट https://ceomadhyapradesh.nic.in  पर भी उपलब्ध है। कोई भी व्यक्ति इन सूचियों में अथवा सर्च इंजन के माध्यम से अपना नाम देख सकता है। इच्छुक व्यक्ति इन मतदाताओं सूचियों की फोटो रहित पीडीएफ 100 रूपये प्रति विधानसभा की दर से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय अथवा जिला निर्वाचन कार्यालय से भी प्राप्त कर सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं :