Gwalior Times Live Morena Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव मुरैना विस्तृत समाचार |
- केन्द्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद नरेन्द्र सिंह तोमर ने मृतकों के परिजनों के घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की
- जिले में अवैध शराब बिक्री पर नियंत्रण हेतु अनुविभाग स्तर पर कलेक्टर ने जांच दल गठित किया
- जिला आबकारी अधिकारी द्वारा होटल पर सघन चैकिंग की गई , 15 पौउये पकड़े
- मृतक के परिजनों को मूलभूत सुविधाओं का लाभ दिलाने नोडल अधिकारी नियुक्त
- संयुक्त कलेक्टर संजीव जैन नोडल अधिकारी नियुक्त
- जिला टास्क फोर्स की बैठक आज शाम 4 बजे से
Posted: 18 Jan 2021 12:58 AM PST विगत दिवस जौरा विकासखण्ड के अन्तर्गत शराब के पीने से 24 लोंगो की मृत्यु हुई थी। इस पर केन्द्रीय कृषि, किसान कल्याण, ग्रामीण विकास, पंचायती राज, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर रविवार न्यू सिद्धनगर में मृतक प्रमोद राठौर के निवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की। |
जिले में अवैध शराब बिक्री पर नियंत्रण हेतु अनुविभाग स्तर पर कलेक्टर ने जांच दल गठित किया Posted: 18 Jan 2021 12:54 AM PST विगत 10 से 14 जनवरी तक ग्राम मानपुर, पहावली में जहरीली शराब के सेवन से कुल 24 व्यक्तियों की मृत्यु हुई थी। उक्त घटना को दृष्टिगत रखते हुये कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री बी. कार्तिकेयन ने जिले में अवैध शराब बिक्री पर नियंत्रण हेतु अनुविभाग स्तर पर जांच दल का गठन किया है, जिसमें सबलगढ़ में एसडीएम सबलगढ़ सुश्री अंकिता धाकरे, एसडीओपी सबलगढ़ श्री गुरूवचन सिंह, एडीओ श्री सतेन्द्र पाराशर को नियुक्त किया है। जौरा में एसडीएम जौरा श्री नीरज शर्मा, डीएसपी मुख्यालय श्री अनिल ठाकुर, उपनिरीक्षक आबकारी श्री राकेश मंडलो, मुरैना अनुविभाग के लिये एसडीएम मुरैना श्री आरएस बाकना, सीएसपी सुश्री प्रियंका मिश्रा, एडीओ श्री नंदकिशोर पारिक और अनुविभाग अंबाह के लिये एसडीएम अम्बाह श्री राजीव समाधिया, एसडीओपी अम्बाह श्री अशोक जादौन और उपनिरीक्षक आबकारी श्री सुनील सेमर को नियुक्त किया है। उक्त जांच दल अपने अनुविभाग अन्तर्गत प्रतिदिन की कार्रवाहियों से अवगत करायेंगे। |
जिला आबकारी अधिकारी द्वारा होटल पर सघन चैकिंग की गई , 15 पौउये पकड़े Posted: 18 Jan 2021 12:52 AM PST |
मृतक के परिजनों को मूलभूत सुविधाओं का लाभ दिलाने नोडल अधिकारी नियुक्त Posted: 18 Jan 2021 12:48 AM PST ग्राम मानपुर, पहावली में जहरीली शराब से 24 लोंगो की मृत्यु हुई है। घटना को दृष्टिगत रखते हुये कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री बी. कार्तिकेयन के निर्देश पर अपर जिला दण्डाधिकारी ने प्रत्येक परिजनों को मूलभूत सुविधाओं एवं शासन की निर्धारित योजनान्तर्गत लाभान्वित किये जाने हेतु आबकारी उपनिरीक्षक के स्थान पर जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी को नोडल के रूप में नियुक्त किया है। इनका मोबाइल नम्बर 7000492969 है। महिला एवं बाल विकास अधिकारी मृतक के परिजनों से संपर्क स्थापित कर सीईओ जिला पंचायत के मार्गदर्शन में योजनाओं का लाभ दिलाने की कार्रवाही से अपर जिला दण्डाधिकारी को अवगत करायेंगे। |
संयुक्त कलेक्टर संजीव जैन नोडल अधिकारी नियुक्त Posted: 18 Jan 2021 12:44 AM PST विगत दिवस 10 से 14 जनवरी 2021 तक मानपुर, पहावली में 24 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। घटना को दृष्टिगत रखते हुये जिले में अवैध शराब बिक्री पर नियंत्रण करने एवं घटना से संबंधित समग्र कार्रवाही किये जाने हेतु कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री बी. कार्तिकेयन के निर्देश पर अपर जिला दण्डाधिकारी ने संयुक्त कलेक्टर श्री संजीव जैन को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। |
जिला टास्क फोर्स की बैठक आज शाम 4 बजे से Posted: 18 Jan 2021 12:43 AM PST कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक 18 जनवरी को सायं 4 बजे नवीन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मुरैना में आयोजित की गई है। बैठक में पुलिस अधीक्षक, वनमंडलाधिकारी, समस्त अनुविभागीय अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, खनिज अधिकारी, वन विभाग के रेन्जर स्तर, पुलिस विभाग के थाना स्तर एवं समस्त राजस्व अधिकारी उपस्थित रहेंगे। |
You are subscribed to email updates from Gwalior Times Live Morena ग्वालियर टाइम्स लाइव. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें