नई शिक्षा नीति 2020 में मूल्यपरक शिक्षा विषय पर शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन 26 सितंबर को ऑनलाइन माध्यम से किया जा रहा है।
इस संगोष्ठी में शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 समन्वय की भूमिका में रहेगा। विद्यालय के प्राचार्य श्री गोपाल सिंह परमार ने बताया कि संगोष्ठी में शिक्षाविद डॉ. मुरारी लाल उपाध्याय, श्री रामकुमार सिंह सिकरवार, प्रोफेसर श्री विनायक सिंह तोमर, श्री कृष्ण वीर सिंह तोमर, श्री दफेदार सिंह सिकरवार और श्री वीरेंद्र सिंह तोमर पोरसा विषय पर व्याख्यान देंगे।इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी मुरैना एवं विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्यो के माध्यम से जिले भर के विद्यालयों के शिक्षक ऑनलाइन सम्मिलित होकर नई शिक्षा नीति 2020 में मूल्यपरक शिक्षा पर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। प्रसारण दोपहर 12 बजे उत्कृष्ट विद्यालय से होगा।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें